Site icon ExamBaaz

REET 2022: परीक्षा पैटर्न पर आधारित ‘मनोविज्ञान’ के ऐसे सवाल, जो जुलाई में होने वाली REET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

REET 2022 Psychology MCQ Test: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन का समय बेहद नजदीक आता जा रहा है ऐसे में अभ्यर्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं, आपको बता दें कि 23 और 24 जुलाई को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान के द्वारा ऑफलाइन माध्यम से यह परीक्षा आयोजित की जाएगी  जिससे प्रदेश के प्राइमरी और अपर प्राइमरी विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है यदि आप भी राजस्थान में शिक्षक बनने की चाहिए इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो यहां हम परीक्षा के नए पैटर्न पर आधारित विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट रोजाना उपलब्ध करवा रहे हैं आज भी इसी श्रंखला को आगे बढ़ाते हुए हम आपके लिए ‘मनोविज्ञान’ (Psychology) से जुड़े 15 संभावित सवालों का संकलन लेकर आए हैं जिन्हें आपको एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

एग्जाम हॉल में जाने से पहले मनोविज्ञान से पूछे जाने वाले सवालों का अध्ययन जरूर करें—REET level 1 and 2 Exam 2022 Psychology Question Answer

प्रश्न- 1 जो सम्बन्ध स्कीनर का चूहों से, थार्नडाइक का बिल्लियों से था, वही सम्बन्ध कोहलर का था ?

(1) कुत्तो से

(2) मुर्गियों से

(3) बन्दरो से 

(4) वनमानुषों से

Ans- 4

प्रश्न – 2 क्रियात्मक अनुसन्धान द्वारा इनमे से कौनसा कार्य नही किया जाता है – 

(1) समस्याओं का व्यावहारिक अध्ययन करना

(2) समस्याओं का व्यावहारिक समाधान निकालना

(3) कार्य प्रणाली में सुधार करना

(4) ज्ञान के क्षेत्र में नवीन योगदान देना

Ans- 4

प्रश्न- 3 बुद्धि के सिद्धांतों का जनक कहा जाता है ?

 (1) थार्नडाइक को

(2) अल्फ्रेड बीने को

(3) गार्डनर को 

(4) गिल्फोर्ड को

Ans- 2

प्रश्न – 4 एक बालक काली गाय, काला कुत्ता, व काली वस्तुओं को देखकर डरने लगता है, इस प्रकार के अनुबन्धत में निहित है ?

(1) अनुक्रिया अनुबन्धन 

(2) उद्दीपक सामान्यीकरण

(3) अनुक्रिया सामान्यीकरण 

(4) कोई नही

Ans- 2

प्रश्न-5 सीखना एक तरह व्यवहार का ?

(1) बचाव है

(2) विस्तार है

(3)संशोधन है 

(4) प्रसार है 

Ans- 3

प्रश्न – 6 स्कीनर बॉक्स का प्रयोग किया जाता है ?

(1 शाब्दिक अनुबन्धन के लिए

(2) क्रिया प्रसूत अनुबन्धन का लिए

(3) चालक अनुबन्धन के लिए

(4) आकस्मिक अनुबन्धन के लिए

Ans- 2

प्रश्न- 7 कोहलर यह सिद्ध करना चाहता था कि, सीखना –

(1) एक ऐसी स्थिति है जिसमे व्यक्ति पशु से श्रेष्ठ है

(2) पुनर्लबन का परिणाम है

(3) संज्ञानात्मक संकार्य है

(4) अंतर्दृष्टि पर निर्भर करता है

Ans- 4

प्रश्न – 8 थार्नडाइक ने अपने सिद्धान्त को किस शीर्षक से सिद्ध किया ?

(1) संज्ञानात्मक अधिगम

(2) अधिगम के प्रयास व भूल

(3) संकेत अधिगम

(4) स्थान अधिगम।

Ans- 2

प्रश्न- 9 निम्न में से कोनसा थार्नडाइक के प्राथमिक नियमो में शामिल नही है ?

(1) सहचर्यात्मक स्थानांतरण का नियम

(2) अभ्यास का नियम

(3) प्रभाव का नियम 

(4) तत्परता का नियम

Ans-  1

प्रश्न – 10 अनुकूलित अनुक्रिया सिद्धान्त किसके अनुकूलन पर बल देता है ?

(1) तर्क

(2) व्यवहार

(3) चिंतन

(4) प्रेरणा

Ans- 2

प्रश्न – 11 क्रियाप्रसूत अनुबन्धन का दूसरा नाम है ?

(1) समीपस्थ अनुबन्धन

(2) नैमित्तिक अनुबन्धन 

(3) प्राचीन अनुबन्धन 

(4) चिन्ह अधिगम

Ans- 2

प्रश्न – 12 निम्न में से कौनसी अधिगम की विशेषता नहीं है ?

(1) अधिगम का अवलोकन प्रत्यक्ष रूप से किया जाता है

(2) अधिगम व्यवहार में अपेक्षाकृत स्थायी परिवर्तन है।

(3) अधिगम प्राणी की अभिवृद्धि नही है।

(4) अधिगम के लक्ष्योन्मुख प्रक्रिया है।

Ans- 1

प्रश-13 निम्न में से कोनसा युग्म सही नही है ?

(1) सीखने का उद्दीपक अनुक्रिया का सिद्धान्त- थार्नडाइक

(2) सीखने का क्रियाप्रसुत अनुबन्धन-बी एफ स्कीनर

(3) सीखने का क्लासिक्ल सिद्धान्त पावलव

(4) सीखने का समग्र सिद्धान्त हल

Ans- 4

प्रश्न – 14 सीखने की वह अवधि, जब सीखने की प्रक्रिया में कोई उन्नति नही होती है ?

(1) सीखने का वक्र

(2) सीखने का पठार

(3) स्मृति

(4) अवधान

Ans- 2

प्रश्न – 15 क्रियाप्रसुत अनुबन्धन सिद्धान्त का प्रतिपादन किया ?

(1) हल

(2) थार्नडाइक

(3) हेगर्तई

(4) स्कीनर

Ans-  4

REET 2022: मनोविज्ञान के ऐसे सवाल जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं, यहां पढ़िए संभावित प्रश्न

REET 2022 Psychology Model Test: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में ‘साइकोलॉजी’ से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए

यहां हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए शिक्षा मनोविज्ञान (REET 2022 Psychology MCQ Test) से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Exit mobile version