REET 2022: मनोविज्ञान के ऐसे सवाल जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं, यहां पढ़िए संभावित प्रश्न

Spread the love

Psychology Objective Type Questions for REET: शिक्षण के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की इच्छा रखने वाले ऐसे युवा जो प्रतिवर्ष शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी करते हैं उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है क्योंकि राजस्थान में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है रीट के नाम से लोकप्रिय इस परीक्षा में लाखों युवा अपना शिक्षक बनने का सपना लिए शामिल होंगे आपको बता दें कि 23 और 24 जुलाई को ऑफलाइन माध्यम से दो पालीयों में यह परीक्षा आयोजित होगी. इसी संदर्भ में आज के इस आर्टिकल में हम ‘मनोविज्ञान’ पर आधारित बेहद महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिन्हें परीक्षा में पूछे जाने की संभावना बेहद प्रबल है इसलिए इन सवालों को एग्जाम हॉल में जाने से पहले एक बार जरूर पढ़ लेवे.

मनोविज्ञान की बेहद महत्वपूर्ण सवाल जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े—Psychology Objective Type Questions for REET level 1 & 2 exam 2022

Q. आलपॉर्ट ने किस शीलगुण को ‘व्यक्तित्व निर्माण की ईंट’ का नाम दिया

(A) कार्डिनल शीलगुण

(B) केन्द्रीय शीलगुण

(C) गौण शीलगुण

(D) सामान्य शीलगुण

Ans-B

Q. वह व्यक्तित्व मापन परीक्षण जिसमें धब्बेदार चित्रों की सहायता से संवेग, अतृप्त इच्छाएं, कुण्ठा, समायोजन, अहम आदि का अध्ययन करके बालक के व्यक्तित्व का मापन किया जाता हैं –

(A) रोर्शाक स्याही धब्बा परीक्षण (RT)

(B) प्रसंगात्मक बोध परीक्षण (TAT) 

(C) बाल संप्रत्यय परीक्षण (CAT) 

(D) वाक्य-पूर्ति परीक्षण (SCT )

Ans- A

Q. ब्लूम के अनुसार निम्न में से कौनसा मूल्यांकन का तत्व नहीं हैं-

(A) शैक्षिक लक्ष्य और उद्देश्य

(B) शिक्षण अधिगम

(C) अधिगम अनुभव

(D) पाठ्यपुस्तक की प्रभावशीलता

Ans-D

Q. सतत् एवं समग्र मूल्यांकन के तहत सर्वप्रथम शिक्षक द्वारा किया जाने वाला कार्य है

(A) स्वयं का एवं साथी शिक्षकों का आंकलन करना ।

(B) सामूहिक रूप से सीखने का आंकलन करना ।

(C) सीखने एवं सीखाने की प्रक्रिया की शुरूआत करना ।

(D) समुह में बालक का व्यक्तिगत रूप से आकलन कर

Ans-C

Q. सृजनात्मकता की विशेषताओं के संबंध में कौनसा कथन सही नहीं है

(A) यह लक्ष्य निर्देशित एवं नियंत्रित कल्पना हैं ।

(B) इसमें अहम / अहंकार का समावेश होता है ।

(C) सृजनात्मकता और बुद्धि में कम धनात्मक सहसंबंध होता है।

(D) यह केवल एक प्रक्रिया हैं, परिणाम नहीं ।

Ans-D

Q. एक लड़की स्लिम-फिट रहने के लिए रोजाना जिम में व्यायाम करती है, अब्राहम मास्लो के मांग-पूर्ति सिद्धांत के अनुसार लड़की में उपरोक्त क्रिया किस आवश्यकता का उदाहरण है –

(A) दैहिक आवश्यकता (Physical Need)

(B) सुरक्षा आवश्यकता (Safety Need)

(C) प्रेम एवं संबद्धता आवश्यकता (Love Need)

(D) सम्मान आवश्यकता (Esteem Need)

Ans-B

Q. निम्नलिखित में से समायोजन की विशेषता नहीं हैं-

(A) एक बहुआयामी प्रक्रिया

(B) एक गत्यात्मक प्रक्रिया

(C) एक उपलब्धि प्रक्रिया

(D) एक अवरोधन प्रक्रिया

Ans-D

Q. फ्रॉयड की अवधारणा को ध्यान में रखते हुए असंगत कथन का चयन कीजिए –

(A) इदम आदिम आवश्यकताओं से संबंधित है, जो मूल प्रवृति का केन्द्र है।

(B) अहम व्यक्तित्व का कार्यपालक हैं, जो सुखवाद और आदर्शवाद का मिश्रण है।

(C) परम अहम नैतिकता का कमाण्डर है, जो परम्पराओं और मान्यताओं को महत्व देता है।

(D) परम अहम व्यक्तित्व का केन्द्र है, जो अहम और इदम को नियंत्रित और संतुलित करता है।

Ans-D

Q. एक बालक अपने जीवन में अच्छा लड़का बनने की कामना करते हुए सुनहरे, नियमों का निर्धारण करता है। कोहेलबर्ग के नैतिक विकास सिद्धांत ध्यान में रखते हुए बताइये की बालक नैतिक विकास की किस अवस्था, गुजर रहा है

(A) यांत्रिक सापेक्षवाद की अवस्था (Individualism and Exchange)

(B) सत्ता एवं सामाजिक अवस्था (Maintaining the Social Orderi

(C) अंतर्वैयक्तिक सामंजस्य की अवस्था (Interpersonal Relationship)

(D) सांसारिक नीतिपरक की अवस्था (Universal Ethical)

Ans-C

Q. व्यक्ति एवं वातावरण के मध्य संघर्ष एवं पहचान संकट के आधार पर दिया गया सिद्धांत है

(A) फ्रॉयड का मनोविश्लेषणात्मक सिद्धांत

(B) एरिक्सन का मनोसामाजिक सिद्धांत

(C) कोहेलबर्ग का नैतिक विकास का सिद्धांत

(D) बांडूरा का सामाजिक प्रेक्षण का सिद्धांत

Ans-B

Q. फिल्म ‘हम दोनों’ में अभिनेता देवानंद पर फिल्माया गया गाना- ‘मै जिन्दगी का साथ निभाता चला गया, हर फिक्र को धुएं में उड़ाता चला परिज्ञान गया’ यह कुसमायोजन दूर करने हेतु किस मनोरचना की और संकेत करता है –

(A) तार्किकीकरण ( Rationalisation)

(B) शमन (Suppression)

(C) प्रक्षेपण (Projection)

(D) स्थानांतरण (Transfer)

Ans-B

Q. सामाजिक स्वीकार्यता की अवस्था हैं –

(A) किशोरावस्था

(B) बाल्यावस्था

(C) शैशवावस्था

(D) प्रौढ़ावस्था

Ans-A

Read More:

REET 2022 Psychology: शिक्षा मनोविज्ञान में ‘अधिगम’ से पूछे जाते हैं कई सवाल, यहां पढ़िए 15 संभावित प्रश्न

REET 2022 Psychology Model Test: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में ‘साइकोलॉजी’ से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए

यहां हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए शिक्षा मनोविज्ञान (Psychology Objective Type Questions for REET) से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।


Spread the love

2 thoughts on “REET 2022: मनोविज्ञान के ऐसे सवाल जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं, यहां पढ़िए संभावित प्रश्न”

Leave a Comment