Psychology Model Test Paper for REET: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाने वाली रीट लेवल वन और लेवल 2 की परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया जाएगा. जिसके आवेदन की प्रक्रिया 18 अप्रैल 2022 से शुरू हो चुकी है सरकारी शिक्षक बनने के इच्छुक युवा जो रीट एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर 18 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो इस आर्टिकल में हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है यहां हम रीट परीक्षा के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण मनोविज्ञान के कुछ चुनिंदा सवाल लेकर आए हैं जिन्हें परीक्षा से पूर्व आपको एक नजर अवश्य कर लेना चाहिए.
एग्जाम पैटर्न पर आधारित मनोविज्ञान की महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी— Psychology Model Test Paper for REET 2022 level 1 and 2
1. निम्नलिखित में से कौन-सा यथार्थवादी चिंतन का प्रकार नहीं है ?
(a) अभिसारी चिंतन
(b) सृजनात्मक चिंतन
(c) आलोचनात्मक चिंतन
(d) स्वलीन चिंतन
Ans- d
2. ‘लुप्त अधिगम’ (Latent Learning) संप्रत्यय को सर्वप्रथम किसने परिचित कराया ?
(a) कुर्ट लेविन
(b) ई. एल. थॉर्नडाइक
(c) एडवर्ड टॉलमैन
(d) पावलोव
Ans- c
3. निम्नलिखित में से कौन-सा मनोवैज्ञानिक “आत्मा के विज्ञान के रूप में मनोविज्ञान” विचारधारा का समर्थक नहीं है ?
(a) प्लेटो
(c) डेकार्ट
(b) अरस्तु
(d) वुण्ट
Ans- d
4. क्लासिकल अनुबंधन का अन्य नाम क्या है ?
(a) ‘एस’ प्रकार का अनुबंधन
(b) ‘आर’ प्रकार का अनुबंधन
(c) ‘एस-आर’ प्रकार का अनुबंधन
(d) यू प्रकार का अनुबंधन
Ans- a
5. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘विकास’ का सही सिद्धांत नहीं है ?
(a) सांतत्य का सिद्धांत
(b) वैयक्तिक भिन्नता का सिद्धांत
(c) पैटर्न की एकरूपता का सिद्धांत
(d) विशिष्ट से सामान्य प्रतिक्रियाओं की कार्यवाही का सिद्धांत
Ans- d
6. निम्नलिखित में से कौन-सा मनोविज्ञान मानव चिंतन, स्मृति, भाषा, प्रत्यक्षीकरण इत्यादि का अध्ययन करता है ?
(a) मानवतावादी मनोविज्ञान
(b) संज्ञानात्मक मनोविज्ञान
(c) असामान्य मनोविज्ञान
(d) नैदानिक मनोविज्ञान
Ans- b
7. विकास की कौन-सी अवस्था में समान लिंगियों के साथ रुचि / मित्रता विकसित होती है ?
(a) 12 से 14 वर्ष
(b) 15 से 18 वर्ष
(c) 10 से 12 वर्ष
(d) 19 से 21 वर्ष
Ans- c
8. आधुनिक मनोविज्ञान का जन्मदाता कौन है ?
(a) गिने
(b) सिगमण्ड फ्रॉयड
(c) विलियम बुण्ट
(d) विलियम जैम्स
Ans- c
9. मनोविज्ञानशाला, उत्तरप्रदेश में कहां स्थित है ?
(a) लखनऊ
(b) इलाहाबाद
(c) आगरा
(d) वाराणशी
Ans- b
10. किसने मैसो सिस्टम को वर्णित किया कि किस प्रकार बच्चे के माइक्रो सिस्टम के विभिन्न भाग एक साथ बच्चे के स्केल के लिए कार्य करते है
(a) इरिक्सन
(b) पियाजे
(c) वाइगोत्सकी
(d) ब्रोन फ्रेन ब्रेनर
Ans- d
Read more:
इस आर्टिकल में हमने आगामी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (Psychology Model Test Paper for REET) के लिए ‘मनोविज्ञान’ से जुड़े संभावित सवालों का अध्ययन किया. अन्य TET परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया चैनल को जरूर फॉलो करें.