REET 2022 Psychology Mock Test: रीट परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘मनोविज्ञान’ के इन सवालों को हल कर, जांचें अपनी तैयारी का स्तर

Spread the love

Psychology Mock Test for REET 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाने वाली REET परीक्षा में प्रदेश के लाखों उम्मीदवार शामिल होंगे जिसके आवेदन की प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू की जा चुकी है जो कि 18 मई तक चलेंगी सरकारी विद्यालयों में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा मौका है. जिसका लाभ लेने के लिए अभ्यर्थियों को एक रणनीति के तहत पढ़ाई पर फोकस बनाना बेहद आवश्यक है, इस आर्टिकल में हम रीट परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए ‘मनोविज्ञान’ के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जिन्हें परीक्षा में पूछे जाने की संभावना प्रबल है इसलिए परीक्षा के दृष्टिकोण से इन्हें एक नजर जरूर पढ़ें.

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाते हैं ‘मनोविज्ञान’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल—Psychology Mock Test for REET 2022 Level 1 and 2

प्रश्नः रमन खिलौने तोड़ता है तथा उसके अवयवों को देखने के लिए उसे अलग-अलग कर देता है। आप क्या करेंगे ?

(a) रमन को कभी भी खिलौने के साथ खेलने नहीं देंगे।

(b) सदैव कड़ी नजर रखेंगे।

(c) रमन को उसकी जिज्ञासु प्रवृत्ति को बढ़ावा देंगे और उसकी ऊर्जा को दिशा प्रदान करेंगे।

(d) उसे बताएँगे कि खिलौने नहीं तोडने चाहिए।

Ans- c

प्रश्नः निम्नलिखित में से अध्यापक का कौन-सा कार्य विद्यार्थियों की सृजनात्मक में रुकावट है ?

(a) विद्यार्थियों को नवाचारों के लिए प्रेरित करना। 

(b) विद्यार्थी को जल्दी से निर्णय लेने के लिए बाध्य करना।

(c) विद्यार्थियों को किसी वस्तु के हर संभव उपयोगों पर विचार के लिए कहना।

(d) विद्यार्थियों को भिन्न-भिन्न रुप से विचार करने को प्रोत्साहित करना ।

Ans – b

प्रश्नः निम्नांकित विकल्पों में से मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति का लक्षण है

(a) सहनशीलता

(b) आत्मविश्वास

(c) संवेगात्मक परिपक्वता

(d) ये सभी

Ans- d

प्रश्नः क्रियात्मक अनुसंधान, शिक्षकों निरीक्षको से और प्रशासकों द्वारा अपने निर्णयों और कार्यो की गुणात्मक उन्नति के लिए प्रयोग किया जाने वाला अनुसंधान है। यह कथन है

(a) गुड का

(b) कोरे का

(c) फ्रायड

(d) कुक का

Ans – a

प्रश्नः जब एक विद्यार्थी स्वयं की असफलता का दोष असहयोगी कारकों को देता है जिससे उसके अवांछित व्यवहार से ध्यान हट जाए, तो यह निम्नलिखित में से क्या कहलाता है?

(a) उदात्तीकरण

(b) दमन

(c) तादात्मीकरण

(d) प्रक्षेपण

Ans- d

प्रश्नः समग्र एवं सतत मूल्यांकन के विषय में असत्य कथन है यह शिक्षण के दौरान भी संभव है।

(a) यह शिक्षण के दौरान भी संभव है।

(b) इससे विद्यार्थी के व्यक्तित्व का विकास संभव है।

(c) इसमें शिक्षक और विद्यार्थी के बीच निकट सम्बन्ध आवश्यक है।

(d) यह विद्यार्थी के लिए उपयोगी किंतु शिक्षक के लिए भार है।

Ans – d

प्रश्नः सी. सी. ई. में व्यापकता का आशय निम्न में से कौन-सा नहीं है ?

(a) दायरे की व्यापकता

(b) विषयों की व्यापकता

(c) प्रश्नों की व्यापकता

(d) उपकरणों की व्यापकता

Ans- c

प्रश्नः उपलब्धि परीक्षण का उपयोग नहीं होता है –

(a) विद्यार्थियों के वर्गीकरण में

(b) विद्यार्थियों को शैक्षिक निर्देशन में

(c) निदानात्मक शिक्षण प्रदान करने में

(d) शिक्षक की कठिनाई के निदान में

Ans – d

प्रश्नः स्वलीनता के संबंध में असत्य कथन पहचानिए

(a) यह एक तरह का मस्तिष्क विकार है जिससे बच्चों के व्यवहार और रुचि में परिवर्तन दृष्टिगत होता है। 

(b) यह मुख्यतः 4 प्रकार का होता है। 

(c) ऑटिज्म की वजह अनुवांशिकता हो सकती है। 

(d) इसके प्रमुख लक्षणों में बोलने में अटकना, नजर मिलाने परहेज, प्रतिक्रिया देने में असहजता शामिल है।

Ans- b

Read more:-

REET Exam 2022 Level 1 & 2: राजस्थान में होगी 46 हज़ार शिक्षको की भर्ती, रीट परीक्षा में सफलता के लिए पढ़ें CDP के ये सवाल

REET EXAM 2022: परीक्षा में पूछे जाएँगे ‘रॉबर्ट एम गैने के अधिगम स्थानांतरण सिद्धांत’ से ये प्रश्न, इन्हें जरूर पढ़ लें

इस आर्टिकल में हमने आगामी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (Psychology Mock Test for REET 2022) के लिए ‘मनोविज्ञान’ से जुड़े संभावित सवालों का अध्ययन किया. अन्य TET परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया चैनल को जरूर फॉलो करें.


Spread the love

3 thoughts on “REET 2022 Psychology Mock Test: रीट परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘मनोविज्ञान’ के इन सवालों को हल कर, जांचें अपनी तैयारी का स्तर”

Leave a Comment