REET 2022: अगले माह आयोजित होने वाली रीट परीक्षा में पूछे जाएंगे शिक्षण विधियों से संबंधित ऐसे सवाल, अभी पढ़े!

REET Teaching Method Model MCQ: राजस्थान में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु आयोजित की जाने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा अगले माह 23 और 24 जुलाई को होगी जिसका आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा किया जाएगा इस परीक्षा में प्रतिवर्ष शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी शामिल होते हैं इस वर्ष भी परीक्षा में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं परीक्षा के एडमिट कार्ड जुलाई के प्रथम सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे. ऐसे में इन बचे हुए समय में अभ्यर्थियों को रणनीति बनाकर पढ़ाई पर फोकस करना बेहद आवश्यक है, तभी परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सकती है.

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना विभिन्न विषयों की प्रैक्टिस क्वेश्चन उपलब्ध करवा रहे हैं इसी श्रंखला में आज हम शिक्षण विधियों से जुड़ी कुछ बेहद महत्वपूर्ण और रोचक सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिन्हें आपको एग्जाम हॉल में जाने से पहले एक नजर जरूर पढ़ना चाहिए.

रीट परीक्षा में बेहतर परिणाम पाने के लिए शिक्षण विधियों के इन सवालों का अभ्यास जरूर करें—Teaching Method Model Question Answer for REET Exam 2022 level 1 and 2

1. दो या दो से अधिक शिक्षकों द्वारा किया जाने वाला शिक्षण कार्य कहलाता है

(a) समूह परिचर्चा 

(b) दल शिक्षण 

(c) पेनल चर्चा 

(d) उपर्युक्त सभी

Ans.b

2. अभिक्रमित – अनुदेशन से सम्बन्धित प्रत्यय है ?

(a) पद या फ्रेम

(b) स्वगति

(c) तार्किक क्रम

(d) उपर्युक्त सभी

Ans.d

3. हॉवर्ड विश्वविद्यालय के प्रो. बी. एफ. स्किनर ने किसकी सहायता से पहला अभिक्रमित अनुदेशन तैयार किया

(a) होलैण्ड

(b) कपाडिया

(c) लुम्सडेन

(d) सिडनी एल. प्रेसी

Ans.a

4. शाखीय अभिक्रमित अनुदेशन की सीमाएँ है

(a) छात्र कभी कभी पढ़े बिना ही सही उत्तर दे देता है। 

(b) पृष्ठ संख्या अधिक होने से महंगा होता है। 

(c) बड़ी कक्षाओं के लिए उपयोगी है। 

(d) उपर्युक्त सभी

Ans.d

5. अभिक्रमित अनुदशेन, सक्रिय अनुबन्धन अनुक्रिया – सिद्धांत पर आधारित है जिसमें निम्नलिखित विशेषताएं पायी जाती है –

(a) अनुदेशन सामग्री को तार्किक क्रम में विद्यार्थी के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है। 

(b) छात्र की सही अनुक्रिया को पुनर्बलित किया जाता है।

(c) सामग्री का स्तर आसान होता है जिससे सभी विद्यार्थी समझ सके । 

(d) उपर्युक्त सभी।

Ans.d

6. दल शिक्षण के सन्दर्भ में सत्य कथन है 

(a) दल शिक्षण एक संगठनात्मक युक्ति है। 

(b) शैक्षिक उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए सम्मिलित प्रयास करते है। 

(c) अध्यापकों में आपसी तालमेल आवश्यक है। 

(d) उपर्युक्त सभी

Ans.d

7. दल शिक्षण की प्रारम्भिक तैयारी में शामिल नहीं है

(a) उद्देश्यों का निर्धारण

(b) साधन सामग्री पर विचार 

(c) पाठ्यवस्तु का विश्लेषण कर परस्पर विषय क्षेत्रों से सम्बंध जोड़ना

(d) पुनरावृत्ति प्रश्न कराना

Ans.d

8. सुमेलित नहीं है

(a) जॉन स्मिथ – मूल्यांकन आयाम

(b) हरबर्ट स्मृति स्तर

(c) मॉरीसन – बोध स्तर

(d) हण्ट चिन्तन स्तर

Ans.a

9. दल शिक्षण का प्रारूप नहीं है

(a) आम सभा सत्र

(b) लघु सभा सत्र

(c) स्व- शिक्षण प्रयोगशाला

(d) सत्रीय कार्य

Ans.d

10. समीक्षा सत्र का आयोजन क्यों किया जाता है? 

(a) शिक्षण की प्रभावशीलता जानने के लिए। 

(b ) छात्रों की प्रगति जानने के लिए। 

(c) ए और बी 

(d) कोई नहीं

Ans.c

11. दल शिक्षण की सफलता हेतु आवश्यक नही

(a) कुशल एवं अनुभवी अध्यापकों का चयन |

(b) बैठक व्यवस्था उत्तम ।

(c) शिक्षण सहायक सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध।

(d) प्रकरण से भिन्न अध्यापकों की उपलब्धता ।

Ans.d

12. रेखीय एवं शाखीय अभिक्रमित अनुदेशन के संदर्भ में सत्य कथन है

(a) पदों का आकार छोटा तथा शाखीय अभिक्रमित अनुदशन में अपेक्षाकृत बड़ा होता है।

(b ) इसमें प्रश्न का उत्तर स्वयं बनाना पड़ता है और शाखीय में सही विकल्प का चयन करना होता है। 

(c) इसमें सही उत्तर दिखाकर तत्काल प्रतिपुष्टि की व्यवस्था है इसमें स्पष्टीकरण दिया जाता है।

(d) उपर्युक्त सभी

Ans.d

13. हॉवर्ड विश्वविद्यालय के फ्रांसिस केपल ने दल शिक्षण का सुझाव कब दिया?

(a) 1956

(b) 1954

(c) 1961

(d) 1955

Ans.a

14.. दल शिक्षण की विशेषता नहीं है

(a) व्यावसायिक विकास

(b) कक्षा पर नियंत्रण

(c) सह-क्रियात्मक

(d) समूह भावना ना होना

Ans.d

15. पर्यवेक्षित अध्ययन विधि से बालकों में किन गुणों का विकास होता है। 

(a) परस्पर विचार-विमर्श करना ।

(b) समझने की क्षमता विकसित होना । 

(c) सहयोग से काम करने की भावना । 

(d) उपर्युक्त सभी ।

Ans.d

Read more:

REET EXAM 2022: शिक्षण विधियों पर आधारित ऐसे प्रश्न जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं, अभी पढ़े

REET EXAM 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘शिक्षण विधियों’ के इन सवालों पर एक नजर जरूर डालें

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘शिक्षण विधियों’ (REET Teaching Method Model MCQ) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

1 thought on “REET 2022: अगले माह आयोजित होने वाली रीट परीक्षा में पूछे जाएंगे शिक्षण विधियों से संबंधित ऐसे सवाल, अभी पढ़े!”

Leave a Comment