RRB NTPC Result 2022: आरआरबी नें जारी किया एनटीपीसी सीबीटी 2 लेवल 6 का रिज़ल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Spread the love

RRB NTPC Result 2022: रेलवे रिक्रुटमेन्ट बोर्ड (RRB) ने गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (NTPC) के लिए कम्प्युटर आधारित परीक्षा 2 (CBT 2) का रिज़ल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार जो पे लेवल 6 के पदों के लिए इस परीक्षा में शामिल हुए थे, अपना रिज़ल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbchennai.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिज़ल्ट के साथ ही बोर्ड नें कट ऑफ भी जारी कर दिया है। आपको बता दें कि अभी बोर्ड द्वारा केवल चेन्नई ओर बेंगलोर ज़ोन के लिए रिज़ल्ट जारी किया है, अन्य ज़ोन के लिए भी बोर्ड जल्द ही रिज़ल्ट जारी करेगा। 

9 व 10 मई 2022 को कराई गई थी परीक्षा 

बता दें, कि रेलवे द्वारा पे लेवल 4 व 6 के पदों के लिए सीबीटी 2 कि परीक्षा 09 व 10 मई 2022 को कराई गई थी। अभी केवल लेवल 6 के लिये रिज़ल्ट जारी किया गया है। सीबीटी 1 परीक्षा का आयोजन 7 चरणों में किया गया था, ये परीक्षा 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 के बीच आयोजित कराई गई थी। आपको जानकारी के लिए बता दें, कि पे लेवल 5, 3 व 2 के पदों के लिए सीबीटी 2 कि परीक्षा 12 जून से 17 जून 2022 के बीच आयोजित कराई जाएगी। ये परीक्षा पे लेवल 2, 3, 4, 5 व 6 के कुल 35,208 पदों के लिए आयोजित कराई जा रही है।

ऐसे चेक करें परीक्षा परिणाम

Setp-1 अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rrbchennai.gov.in पर जाएँ। 

Step-2 होमपेज पर दिये CBT 2 लिंक पर क्लिक करें। 

Step-3 रोल नं. / DOB दर्ज कर सबमिट करें। 

Step-4 आपकी स्क्रीन पर परीक्षा परिणाम प्रदर्शित हो जाएगा इसे डाउनलोड कर लेवें तथा आगामी प्रयोजन के लिए इसका प्रिंट निकलवा लें।

ये भी पढ़ें –

RRB Group D Periodic Table Previous Year Question: रेलवे परीक्षा में ‘आवर्त सारणी’ से विगत वर्षों में पूछे गए सवालों को हल कर, चेक करें अपना स्कोर


Spread the love

Leave a Comment