RRC Group D Science NCERT Optics MCQ: विज्ञान में ‘प्रकाशिकी’ के इस टॉपिक से पूछे जा रहे हैं रेलवे ग्रुप डी की सभी Shift में 1 से 2 सवाल, अभी पढ़े

Science Optics NCERT Question for RRC Group D 2022: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, रेलवे में एक लाख से अधिक रिक्त पदों पर नियुक्ति के हेतु रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का आयोजन कर रहा है. जिसका पहला चरण सफलतापूर्वक आयोजित किया जा चुका है अब दूसरे चरण की परीक्षाएं जारी हैं जिसमें प्रतिदिन रेलवे में नौकरी पाने की चाह लिए लाखों युवा शामिल हो रहे हैं. यदि आपका एग्जाम भी आने वाले दिनों में होने वाला है तो यहां हम परीक्षा के एनालिसिस के आधार पर पूछे जाने वाले सवाल आपके लिए शेयर करने जा रहे हैं आज के इस आर्टिकल में हम ‘प्रकाशिकी’ से बार-बार पूछे जा रहे प्रश्नों को आपके लिए लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको जरूर करना चाहिए.

Read more: RRC Group D 2022 खेल कूद करेंट अफेयर्स: परीक्षा हाल में जाने से पहले जरूर पढ़ लें ये सवाल

प्रकाशिकी पर आधारित ऐसे सवाल, जो परीक्षा में पूछे जा रहे हैं, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?—RRC group D exam 2022 science NCERT optics question

Q. निम्नलिखित में से किसके द्वारा अनंत पर स्थित किसी बिंब का प्रतिबिंब अत्यधिक छोटा बनेगा?

(A) केवल अवतल दर्पण

(B) केवल उत्तल दर्पण 

(C) केवल उत्तल लेंस

(D) अवतल दर्पण, उत्तल दर्पण, अवतल लेंस तथा उत्तल लेंस

Ans- D

Q. आपको जल, तारपीन का तेल, बेंजीन तथा किरोसिन दिया गया है। इनमें से किस माध्यम में समान कोण पर तिरछी आपतित कोई प्रकाश किरण सबसे अधिक मुड़ेगी? 

(A) किरोसिन 

(B) जल

(C) तारपीन का तेल 

(D) बेंजीन

Ans- D

Q. कोई बच्चा किसी जादुई दर्पण के सामने खड़ा है। वह यह देखता है कि उसके प्रतिबिंब में उसका सिर बड़ा, उसके शरीर का मध्य भाग साइज में समान तथा पैर छोटे दिखते हैं। मैजिक दर्पण में शीर्ष से दर्पणों के संयोजन का क्रम क्या है? 

(A) समतल, उत्तल, अवतल 

(B) उत्तल, अवतल, समतल

(C) अवतल, समतल, उत्तल 

(D) उत्तल, समतल, अवतल

Ans- C 

Q. परावर्तन के नियम लागू होते हैं :-

(A) केवल समतल दर्पण पर

(B) केवल अवतल दर्पण पर

(C) केवल उत्तल दर्पण पर 

(D) सभी दर्पणों पर चाहें उनकी आकृति कैसी भी क्यों न हो

Ans- D

Q. निम्न में से कौन सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है?

(A) जल

(B) काँच

(C) प्लास्टिक

(D) मिट्टी

Ans- D 

Q. टॉच, सर्चलाइटों तथा वाहों की हैडलाइटों में बल्ब कहाँ लगा होता है?

(A) परावर्तक के ध्रुव एवं फोकस के बीच 

(B) परावर्तक के फोकस के अत्यधिक निकट

(C) परावर्तक के फोकस एवं वक्रता केंद्र के बीच

(D) परावर्तक के वक्रता केन्द्र पर

Ans- B 

Q.किसी बिंब का वास्तविक तथा समान साइज का प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए बिंब को उत्तल लेंस के सामने कहाँ रखें?

(A) लेंस के मुख्य फोकस पर 

(B) फोकस दूरी की दोगुनी दूरी पर

(C) अनंत पर

(D) लेंस के प्रकाशिक केन्द्र तथा मुख्य फोकस के बीच

Ans- B 

Q. किसी गोलीय दर्पण तथा किसी पतले गोलीय लेंस दोनों की फोकस दूरियाँ 15 cm है। दर्पण तथा लेंस संभवत: है –

(A) दोनों अवतल

(B) दोनों उत्तल

(C) दर्पण अवतल तथा लेंस उत्तल 

(D) दर्पण उत्तल तथा लेंस अवतल

Ans- B 

Q. किसी बिंब का अवतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब आभासी, सीधा तथा बिंब से बड़ा पाया गया। वस्तु की स्थिति कहाँ होनी चाहिए?

(A) मुख्य फोकस तथा वक्रता केन्द्र के बीच

(B) वक्रता केन्द्र पर 

(C) वक्रता केन्द्र से परे

(D) दर्पण के ध्रुवः तथा मुख्य फोकस के बीच

Ans- D

Q. किसी दर्पण से आप चाहे कितनी ही दूरी पर खड़े हो, आपका प्रतिबिंब सदैव सीधा प्रतीत होता है। संभवतः दर्पण है –

(A) केवल समतल

(B) केवल अवतल

(C) केवल उत्तल

(D) या तो समतल अथवा उत्तल

Ans- D 

Q. किसी शब्दकोष (Dictionary) में पाए गए छोटे अक्षरों को पढ़ते समय आप निम्न में से कौन सा लेंस पसंद करेंगे? 

(A) 50 cm फोकस दूरी का एक उत्तल लेंस

(B) 50 cm फोकस दूरी का एक अवतल लेंस 

(C) 5 cm फोकस दूरी का एक उत्तल लेंस

(D) 5 cm फोकस दूरी का एक अवतल लेंस

Ans- C

आपके लिए अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

[Phase 2] RRC Group D 2022: जीके और साइंस के कुछ मिक्स सवाल जो परीक्षा हाल में आएँगे काम, अभी पढ़ें
RRC Group D Exam 2022: भारत के अनुच्छेद से जुड़े सवाल, रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में अपने एक से दो नंबर, पक्के करें
RRC Group D Phase 3 Exam City Slip Download: सिटी इन्फ़र्मेशन स्लिप, rrbcdg.gov.in पर करें चेक

Leave a Comment