RRC Group D Exam Analysis:  24 और 25 अगस्त को रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में जनरल अवेयरनेस (GA) से पूछे गए सवाल, यहां पढ़िए

Spread the love

RRC Group D General Awareness Analysis Question:  रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा एक लाख से अधिक रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु रेलवे ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसकी पहले चरण की परीक्षाएं आज समाप्त हो चुकी हैं इसके साथ ही 26 अगस्त से दूसरे चरण की परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं जिसके एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं अब यदि बात की जाए पहले चरण में शामिल अभ्यर्थियों की तो एक लंबे इंतजार के बाद आयोजित इस ग्रुप डी परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति 50% से भी कम देखने को मिली. 

इस आर्टिकल में हम 24 और 25 अगस्त को आयोजित सभी shift में जनरल अवेयरनेस से पूछे गए सवालों को आपके लिए लेकर आए हैं, जो कि परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की स्मृति पर आधारित हैं. आपको बता दें कि रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा मे समसामयिकी विषय में प्रमुख पदाधिकारी, मंत्रिमंडल, सैन्य अभ्यास, खेलकूद, तथा दिवस से जुड़े टॉपिक ज्यादातर पूछे जा रहे हैं, एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व इन सवालों को एक बार जरूर पढ़ लेवे.  

समसामयिकी घटनाक्रम के ऐसे सवाल जो 24 और 25 अगस्त को आयोजित रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा चुके हैं—RRC exam analysis 24 and 25 August all shift exam analysis general awareness question

Q. खेलो इंडिया यूथ  चौथा संस्करण में  किस स्थान पर कौन सा राज्य है ?

Ans- हरियाणा

Q. वर्तमान में विकास एवं पंचायती राज्य मंत्री कौन है?

Ans- गिरिराज सिंह

Q. एलआईसी विश्व में कौन से नंबर का मूल्यवान ब्रांड है?

Ans- दसवा

Q. नमामि गंगे योजना का उद्देश्य क्या है?

Ans- गंगा प्रदूषण रहित

Q. विश्व आर्द्रभूमि 2022 का विषय क्या है?

Ans- Wetland action for people and nature

Q. भारत ने अपना 1000वा वनडे मैच किसको हराकर पूरा किया?

Ans- वेस्टइंडीज

Q. शीतकालीन ओलंपिक में  भारत का कौन सा खिलाड़ी 45 नंबर पर रहा?

Ans- आरिफ खान

Q. महिलाओं बच्चों के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय  मंत्रालय द्वारा कौन सी योजना लाई गई?

Ans- स्त्री मनोरक्षा परियोजना

Q. वर्ष 2021 में कुश्ती में किसी एक मेजर ध्यानचंद पुरस्कार दिया गया है ?

 Ans- रवी दहिया

 Q. राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारतीय ध्वजा वाहक कौन थे?

Ans-  पीवी सिंधु और मनप्रीत सिंह

Q. प्रवासी भारतीय दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है ?

Ans- 9 जनवरी

Q. मई 2022 में भारत ने किस देश के साथ 695 मेगावाट क्षमता के हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के लिए समझौता किया है ?

Ans- नेपाल

Q. किस पैरा एथलीट को 2022 में पदम विभूषण मिला है?

Ans-  देवेंद्र झाझरिया 

Q. मुख्यमंत्री  वत्सल योजना किस राज्य ने शुरू की?

 Ans- उत्तराखंड वर्ष 2022 (कोविड-19 के कारण जितने सारे बच्चों ने मां-बाप खो दिए उन सभी बच्चों के खाते में प्रतिमाह ₹3000 दिए जाएंगे)

Q. राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है?

Ans- 13 फरवरी

Q. जिओ ने 6G लॉन्च करने के लिए किसके साथ समझौता किया है?

Ans- यूनिवर्सिटी ऑफ Oulu

Read more:

RRC Group D 2022 Science MCQ: 26 अगस्त से शुरू होंगी रेलवे ग्रुप डी Phase-2 परीक्षा शुरू, पूछे जाएंगे जनरल साइंस से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े

[22 August All Shift] RRC Group D Science Questions: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में 22 अगस्त को पूछे गए विज्ञान के सवाल, यहाँ पढ़ें

उपरोक्त आर्टिकल में हमने रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों के लिए समसामयिकी घटनाक्रम (RRC Group D General Awareness Analysis Question) से महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें


Spread the love

Leave a Comment