RTE Act 2009 Important MCQ: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा 23 और 24 जुलाई को REET परीक्षा का आयोजन किया जाना है. इसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी, जिसकी तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है बचे हुए दिनों का लाभ लेते हुए अभ्यर्थियों को विगत वर्षों में पूछे गए सवाल और रिवीजन पर अधिक फोकस करना चाहिए, ताकि अच्छे अंकों के साथ सफलता अर्जित की जा सके.
इस परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना विभिन्न विषयों से संबंधित प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं आज किस आर्टिकल में हम पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए RTE 2009 से पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार जरूर करना चाहिए.
परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले RTE – 2009 के महत्वपूर्ण सवाल—RTE Act 2009 Important MCQ for REET level 1 and 2 Exam 2022
1.’शिक्षा बिना बोझ के सूत्र वाक्य सर्व प्रथम किस रिपोर्ट में प्रस्तुत किया गया –
(अ) राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 1986
(ब) कोठारी आयोग – 1964
(स) यशपाल कमेटी – 1993
(द) N.C.F 2005
Ans- स
2.R.T.E. एक्ट 2009 भारत में कब लागू हुआ –
(अ) 1 अप्रैल 2009
(ब) 1 अप्रैल 2010
(स) 1 अप्रैल 2011
(द) 1 अप्रैल 2012
Ans- ब
3. R.T.E. Act 2009 में कितने अध्याय व धाराएँ है –
(अ) 7 अध्याय 35 धाराएँ 1 अनुसूची
(ब) 8 अध्याय 38 धाराएँ 2 अनुसूची
(स) 7 अध्याय 38 धाराएँ 1 अनुसूची
(द) 8 अध्याय 35 धाराएँ 2 अनुसूची
Ans- स
4.R.T.E. Act – 2009 की किस धारा के अन्तर्गत आयुनुसार प्रवेश का प्रावधान है –
(अ) धारा-1
(ब) धारा- 2
(स) धारा- 3
(द) धारा – 4
Ans- द
5. R.T.E. Act 2009 की किस धारा में कक्षा 8 तक वर्ष भर कभी भी T.C. मांगने पर देने का उल्लेख है।
(अ) धारा-3
(ब) धारा – 4
(स) धारा- 5
(द) धारा- 6
Ans- स
6.R.T.E. 2009 की किस धारा में केन्द्र राज्य वित्त अनुपात का उल्लेख है –
(अ) धारा – 6
(ब) धारा – 7
(स) धारा – 8
(द) धारा -9
Ans- ब
7. R.T.E. Act 2009 at RT- 10 में उल्लेख है –
(अ) सरकार के समुचित दायित्व
(ब) विद्यालयों के समुचित दायित्व
(स) माता-पिता के दायित्व
(द) उपर्युक्त सभी
Ans- स
8. R.T.E. Act 2009 की किस धारा में बिना मान्यता स्कूल चलाने पर एक लाख रूपये जुर्माने का प्रावधान है एवं किस धारा में मानक बताये गये है, क्रमशः –
(अ) धारा 3 व 4
(ब) धारा 5 व 6
(स) धारा 18 व 19
(द) धारा 19 व 20
Ans- स
9. R.T.E. Act 2009 की किस धारा में पाठ्यक्रम मातृभाषा में और किस धारा में परीक्षा स्थानीय स्तर पर लेने का प्रावधान है, क्रमश: –
(अ) धारा 18 व 19
(ब) धारा 1 व 2
(स) धारा 29 व 30
(द) धारा 28 व 29
Ans- स
10. R.T.E. Act 2009 की धारा 17 में प्रावधान है –
(अ) वर्ष भर कक्षा 8 तक प्रवेश खुले रहेंगे।
(ब) वर्ष भर मांगने पर T. C. तुरन्त देनी होगी ।
(स) जन्म प्रमाण पत्र न होने पर भी प्रवेश देना होगा।
(द) बच्चे को मानसिक व शारीरिक दण्ड नहीं देना।
Ans- द
11. R.T.E. Act 2009 की धारा-13 में बालक की प्रवेश परीक्षा व प्रवेश शुल्क लेने पर प्रावधान है –
(अ) फीस का दस गुणा जुर्माना
(ब) प्रथम बार 25,000 व द्वितीय बार 50,000 जुर्माना
(स) तीसरी बार मान्यता रद्द का प्रावधान।
(द) उपर्युक्त सभी सत्य है।
Ans- द
Read more:
आज हमने यहां बाल विकास के अंतर्गत ‘RTE-2009’ से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण (RTE Act 2009 Important MCQ) प्रश्नों का अध्ययन किया रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।