SUPER TET Exam 2022: 17 हज़ार सहायक अध्यापक भर्ती के लिए यूपी सुपेर टेट परीक्षा जल्द होगी आयोजित, ‘संस्कृत भाषा’ से पूछे जाएँगे ऐसें सवाल

Sanskrit MCQ for Super TET Exam 2022: उत्तर प्रदेश में जल्द ही 17 हजार से अधिक सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए सुपर टेट परीक्षा आयोजित होने वाली है। बेसिक शिक्षा बोर्ड (UPBEB)  द्वारा जल्द ही सुपर टेट परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षक की नौकरी हासिल करने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है इस परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए अभ्यर्थी को सही रणनीति के साथ पढ़ाई करना बेहद आवश्यक है। यदि आप भी सुपर टेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

हम रोजाना उत्तर प्रदेश सुपर टेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए नवीनतम परीक्षा पैटर्न पर आधारित महत्वपूर्ण सवाल लेकर आ रहे हैं, और इसी श्रंखला में आज हम “संस्कृत भाषा” के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं जो कि परीक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण है बेहतर तैयारी के लिए अभ्यर्थी को इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए।

संस्कृत भाषा के इन सवालों को हल कर परखे अपनी तैयारी—Sanskrit Practice MCQ for Super TET Exam 2022

1. ‘एको रसः करुणाएज्व निमित्त भेदाद् भिन्नः’ इयमुक्तिः कुत्रोपलभ्यते?

(a) अभिज्ञानशाकुन्तले

(b) वेणीसंहारे

(c) मुद्राराक्षसे

(d) उत्तररामचरिते

Ans. D

1. ‘रथाड्. गपाणे: पटलेन रोचिषामृषित्विषः संवलिता विरेजिरे’ इत्यत्र रथाडू. गपाणिः कः?

(a) नारदः

(b) रावणः

(c) कृष्णः

(d) शिशुपाल

Ans. C

2. मेघदूते यक्षः कुत्र वसति?

(a) रामगिरौ 

(b) हिमालये

(c) अलकायाम्

(d) मानससरोवरे

Ans. A

12. ‘अखण्डं पुण्यानां फलमिव च तद्रूपमनघम् अस्यां पंक्तयाम् अलङ्कारोऽस्ति 

(a) स्वभावोक्तिः

(b) उपमा

(c) यमकः 

(d) उत्प्रेक्षा

Ans. B

13. उपमेये उपमानस्यारोपो भवति

(a) उपमायाम्

(b) उत्प्रेक्षायाम् 

(c) दृष्यन्ते

(d) रूपके

Ans. D

4. किरातार्जुनीये किरातः कः?

(a) युधिष्ठिरः

(b) वनेचरः

(c) अर्जुनः 

(d) शिवः

Ans. D

5. हिमालयः केषाम् अधिराजः अस्ति?

(a) पर्वतानाम्

(b) गतिशीलानाम्

(c) नदीनाम्

(d) वानराणाम्

Ans. A

15. अनुप्रासलक रिलक्षणे कस्य वैषम्यमपि संभवति?

(a) वर्णस्य

(b) शब्दस्य

(c) वाक्यस्य

(d) स्वरस्य

Ans. D

6. गुणसमूहे एको दोषः कथमिव निमज्जति ?

(a) गुणैः सह दोषा अपि यथा विलिना भवन्ति ।

(b) चन्द्रमसः रश्मिषु तदीयलाच्छनमिव ।

(c) गगने चन्द्रिकासमक्षं तारासमूह इव। 

(d) सूर्यस्य प्रकाशे इतरतेजः पु॰जमिव ।

Ans. B

7. सूर्यरथस्य सारथिः कः?

(a) मातलिः

(b) अरुणः

(c) श्रीकृष्णः

(d) चन्द्रः

Ans. B

8. विदुरनीतिरस्ति

(a) रामायणे

(b) हरिवंशपुराणे

(c) महाभारते

(d) पद्मपुराणे

Ans. C

9. महाभारते पर्वाणि सन्ति ।

(a) अष्टादश

(b) त्रयोदश

(c) द्वादश

(d) चतुर्दश

Ans. A

10. महाभारतस्य भीष्मपर्वणि वर्तते

(a) भागवतपुराणम्

(b) देवीभागवतम्

(c) रासप व्वाध्यायी 

(d) श्रीमद्भागवद्गीता

Ans. D

11. ‘पञ्चरात्रम्’ – आगमोऽस्ति

(a) वैष्णवागमः

(b) बौछागमः 

(c) शैवागमः

(d) जैनगमः

Ans. A

12. कालिदासप्रणीतं खण्डकाव्यमस्ति

(a) व्याधिः

(b) औषधिः

(c) वैद्यकुमारकः

(d) राजसूनुः

Ans. C

13. रावणभयात् हेमाद्रिगुहागुहान्तरं कः दिवसानि निनाय?

(a) कृष्णः

(b) कौशिकः

(c) नारवः

(d) वसुदेवः

Ans. B

14. ‘चौरभयम्’ पदस्य समासविग्रह अस्ति

(a) चौरस्य भयम् 

(b) चौरेण भयम्

(c) चौरात् भयम्

(d) चौराय भयम्

Ans. C

15. अवान्तरार्थविच्छेदे किच्देदकारणम् ?

(a) बीजम्

(b) बिन्दुः

(c) पताका

(d) प्रकरी

Ans. B

Read more:-

SUPER TET EXAM 2022 Hindi Practice Set: उत्तर प्रदेश में जल्द शुरू होगी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू, पूछे जाएंगे हिंदी भाषा से कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “संस्कृत भाषा विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Sanskrit for Super TET Exam 2022) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.

Leave a Comment