Site icon ExamBaaz

MP Samvida Varg 3 Exam Sanskrit Pedagogy: परीक्षा हाल में जाने से पहले ‘संस्कृत पेडगॉजी’ के ये सवाल जरूर पढ़ लें

Samvida Varg 3 Sanskrit pedagogy: मध्य प्रदेश संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा (MPTET) का आयोजन 5 मार्च 2022 से शुरू हो चुका है यह परीक्षा 26 मार्च तक चलेगी. मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही इस परीक्षा के जरिए प्रदेश में 5000 से अधिक रिक्त प्राथमिक शिक्षकों के पदों पर भर्ती की जाना है. यदि आप भी मध्य प्रदेश संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

इस आर्टिकल में हम संविदा वर्ग 3 परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘संस्कृत पेडगॉजी’ के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें परीक्षा से पूर्व आपको एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

संविदा वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जाएंगे संस्कृत पेडगॉजी से यह संभावित सवाल—Sanskrit Pedagogy Expected MCQ for MP Samvida Varg 3 Exam 2022

प्रश्न 1-संस्कृत शिक्षणस्य प्राचीना प्रणाली अस्ति

(a) प्रत्यक्ष विधिः –

(b) पाठ्यपुस्तक-विधिः

(c) पाठशाला-विधिः

(d) उपर्युक्ताः सर्वाः प्रणाल्यः

उत्तर – (d)

प्रश्न 2- कक्षाभिनयरीतौ या प्रक्रिया भवति, सा वर्तते?

(a) बालकाः नाटकपात्राणाम् अभिनयं कुर्वन्ति

(b) शिक्षकः कथायाः पात्रानुसारं व्याख्यां करोति

(c) प्रेक्षागृहे नाटकस्य प्रस्तुतिं ददति छात्राः

(d) एषु एका न वर्तते

उत्तर – (b)

प्रश्न 3-श्रुतलेखस्य का उपयोगिता वर्तते ?

(a) शोभनाय

(b) कक्ष्यायाः नियन्त्रणाय

(c) वर्तनीगतायाः अशुद्धेः निवारणाय 

(d) उपर्युक्तं सर्वम्

उत्तर- (c)

प्रश्न 4-मौन-वाचनस्य अभ्यासः भवितव्यः?

(a) यदा कदा

(b) अनियमितरूपेण

(c) नियमितरूपेण

(d) रात्रि – समय

उत्तर -(c)

प्रश्न 5-संस्कृते मूल्यांकन प्रयोजनम् अस्ति?

(a) विषयज्ञानस्य परीक्षणम्

(b) अग्रिमायां कक्ष्यायां क्रमोन्नतिः

(c) भाषां प्रति रुचिजागरणम्

(d) लिपेः सम्यक् ज्ञानम्

उत्तर – (a)

प्रश्न 6-छात्रः स्व-हृदयस्य विचारान् कया भाषया सरलतया प्रकटीकर्तु समर्थः भवति?

(a) प्रान्तीय-भाषया

(b) राजभाषया

(c) अन्ताराष्ट्रिय भाषया

(d) मातृभाषया

उत्तर – (d)

प्रश्न 7-छात्रः कस्मिन् कार्ये अधिकां रुचिं दर्शयति ?

(a) लेखने

(b) पठने

(c) चित्रेषु रागभरणे

(d) उपर्युक्तेषु त्रिषु एव

उत्तर- (d)

प्रश्न 8-प्राचीनकाले गुरुः स्व-शिष्यान् केन विधिना शिक्षयति स्म?

(a) आगमन-विधिना

(b) व्याख्यान-विधिना

(c) अनुसन्धान विधिना

(d) प्रयोगशाला – विधिना

उत्तर -(b)

प्रश्न 9-शिक्षिका स्वकक्षायाः बालान् युगलेषु विभजति। तान् युगलान् स्वस्वपुस्तिकानां विनिमयं कृत्वा निर्देशानुसार संशोधनं कर्तुं सूचयति । एवं सा किं कर्तुम् इच्छति ?

(a) समकक्षीयमूल्याङ्कनम् (Peer assessment)

(b) सामूहिकमूल्याङ्कनम् (Group assessment)

(c) संशोधनम् (Correction)

(d) स्वयं मूल्याङ्कनम् (Self-assessment)

उत्तर – (a)

प्रश्न10-पठनसमये अधस्तनेषु कस्य महत्वं सवाधिकम् ?

(a) उच्चस्वरेण पठनम्

(b) पाठस्य अर्थस्य अवगमनम्

(c) पाठस्य प्रत्येके शब्दस्य पठनम्

(d) धाराप्रवाहेण पठनम्

उत्तर -(b)

प्रश्न 11-बालानां पत्रिकातः कस्याश्चित् कथायाः पठनं नाम?

(a) सिंहवलोकनम् (Skimming)

(b) सूक्ष्मावलोकनम् (Scanning)

(c) गहनाध्ययनम् (Intensive reading )

(d) विस्तृताध्यनम् (Extensive reading)

उत्तर – (d)

प्रश्न 12-उत्पादककौशलम् अस्ति

(a) सम्भाषणं लेखनं च

(b) श्रवणं पठनं च

(c) पठनं लेखनं च

(d) श्रवणं सम्भाषणं च

उत्तर – (a)

Read more:-

MP Samvida Varg 3 EVS Pedagogy प्रैक्टिस सेट: परीक्षा में पूछे जा रहे है पर्यावरण अध्ययन के ऐसे सवाल, अभी पढ़ें

MP Samvida Varg 3 Bal Vikas Practice MCQ: संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जा रहे है ‘बाल विकास’ के ऐसे सवाल, अभी पढ़ें

यहा हमने संस्कृत के कुछ महत्वपूर्ण (Samvida Varg 3 Sanskrit Pedagogy) सवालो का अध्ययन किया है। MPTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Social Media Handle को जरूर फॉलो करें। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

Exit mobile version