Top 5 Govt. Jobs This Week: इस सप्ताह की 5 बड़ी सरकारी नौकरियाँ, हज़ारों पदों पर बम्पर भर्ती, आज ही करें आवेदन

Top 5 Govt. Jobs This Week: शासकीय सेवक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह सप्ताह अत्यंत लाभप्रद है। अभ्यर्थी 5 बड़े सरकारी विभागों/कार्यालयों में होनी वाली सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें, इस सप्ताह में कर्मचारी चयन आयोग (SSC), संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) तथा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) जैसे बड़े शासकीय विभाग/कार्यालय में नियुक्ति कराई जानी है। अभ्यर्थी अपनी पात्रता से मेल खाती नियुक्तियों/पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से संबन्धित अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें। 

MP PEB Group 2 (Sub Group 4) Apply Online

आइए जानें, इस सप्ताह में किस विभाग द्वारा किन पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन कराये जा रहे हैं- ( Top 5 Govt. Jobs This Week )

1. SBI में क्लर्क पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानि कि एसबीआई द्वारा वर्तमान में क्लर्क नियुक्ति परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया चलाई जा रही है। इस परीक्षा के माध्यम से एसबीआई तथा इससे सम्बद्ध अन्य बैंकों के कुल 5,008 क्लर्क पदों पर योग्य अभ्यर्थियों को नियुक्त किया जाएगा। परीक्षा की पात्रता तथा अन्य संबन्धित जानकारी के लिए अभ्यर्थी एसबीआई नियुक्तियों की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in चेक कर सकते हैं। यहाँ देखें अधिकारिक नोटिफ़िकेशन (SBI clerk vacancy Notification)

आवेदन की अंतिम तिथि- 27 सितंबर 2022

निर्धारित शैक्षणिक योग्यता- स्नातक उत्तीर्ण (Graduate) 

आयुसीमा- 20 वर्ष से 28 वर्ष 

कुल पद- 5,008 पद 

2. ITBP के 108 कांस्टेबल पदों के लिए करें आवेदन 

वर्तमान में भारतीय-तिब्बत सीमा पुलिस बल यानि आईटीबीपी में कांस्टेबल पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया चलाई जा रही है। इस प्रक्रिया के जरिये 108 कांस्टेबल पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति कराई जाएगी। नियुक्ति के लिए इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी निर्धारित समयावधि में आईटीबीपी नियुक्तियों की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर अपना आवेदन करें।

आवेदन की अंतिम तिथि- 1 अक्टूबर 2022 

निर्धारित शैक्षणिक योग्यता- (i) कक्षा 10वीं उत्तीर्ण 

(ii) इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट द्वारा प्राप्त एक वर्षीय सर्टिफिकेट (संबन्धित फील्ड यानि कारपेंटर/मेसन/प्लंबर में)

आयुसीमा- 18 वर्ष से 23 वर्ष तक 

कुल पद- 108 पद (कारपेंटर, मेसन, प्लंबर)

3. UPSC ESE परीक्षा के लिए कर सकते हैं आवेदन 

संघ लोक सेवा आयोग यानि यूपीएससी द्वारा इंजीनियर सर्विस एक्ज़ाम (ESE) में आवेदन के लिए प्रक्रिया जारी है। आयोग द्वारा यह आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर 2022 से प्रारम्भ की गई थी। इस प्रक्रिया में आवेदन की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है। इस परीक्षा में आवेदन के लिए इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। 

आवेदन की अंतिम तिथि- 4 अक्टूबर 2022 

निर्धारित शैक्षणिक योग्यता- संबन्धित ट्रेड से इंजीन्यरिंग डिग्री प्राप्त 

आयुसीमा- 21 वर्ष से 30 वर्ष तक 

4. FCI में कैटेगरी 3 के पदों पर कराई जाएगी नियुक्ति 

फूड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया यानि एफ़सीआई द्वारा वर्ग 3 के विभिन्न पदों पर नियुक्ति कराई जानी है। इन नियुक्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 6 सितंबर 2022 से कराई जा रही है। बता दें, इस प्रक्रिया के जरिये एफ़सीआई में वर्ग 3 के कुल 5,043 पदों पर नियुक्ति कराई जाएगी। योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित समयावधि में एफ़सीआई की आधिकारिक वेबसाइट recruitmentfci.in के माध्यम से अपना आवेदन करें। 

आवेदन की अंतिम तिथि- 5 अक्टूबर 2022 

कुल पद- 5,043 पद 

शैक्षणिक योग्यता तथा आयुसीमा- इस प्रक्रिया में आवेदन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा तथा अन्य संबन्धित जानकारी के लिए अभ्यर्थी नियुक्ति का आधिकारिक नोटिफ़िकेशन चेक करें। 

5. SSC CGL परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू 

कर्मचारी चयन आयोग यानि एसएससी द्वारा कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा का नोटिफ़िकेशन जारी कर दिया गया है। सीजीएल परीक्षा में आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ की जा चुकी है। इस परीक्षा के माध्यम से देश के विभिन्न विभागों तथा मंत्रालयों के ग्रुप ‘बी’ व ‘सी’ के पदों पर नियुक्ति कराई जाएगी। स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा में आवेदन के लिए अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएँ। 

आवेदन की अंतिम तिथि- 8 अक्टूबर 2022 

निर्धारित शैक्षणिक योग्यता- स्नातक उत्तीर्ण 
आयुसीमा- सभी पदों के लिए निर्धारित आयुसीमा भिन्न है, अभ्यर्थी इसका विवरण नियुक्ति के आधिकारिक नोटिफ़िकेशन के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

Read More:

Career Options After B.Com: यदि आप नहीं जानते बीकॉम के बाद क्या करना होगा सही, तो आज ही जानें इन बेस्ट ऑप्शन के बारे में

CTET Invalid in Haryana: हरियाणा में सीटेट प्रमाण-पत्र को मान्यता नहीं, शिक्षक नियुक्ति के लिए उत्तीर्ण करना होगा एचटेट 

Leave a Comment