Top 5 job this week [August 2022]: सरकारी नौकरी की अभिलाषा रखने वाले अभ्यर्थी इस सप्ताह में होने वाली इन 5 नियुक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस सप्ताह में यूपीएससी, डीएसएसएसएसबी तथा भारतीय खेल प्राधिकरण जैसे अन्य बड़े सरकारी विभागों द्वारा विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन कराये जा रहे हैं। जो अभ्यर्थी इन नियुक्तियों के लिए इच्छुक हैं, वे निर्धारित समयावधि में संबन्धित की आधिकारिक वेबसाइट के जरिये आवेदन कर सकते हैं।
आइए जानें, इस सप्ताह में किस विभाग द्वारा किन पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन कराये जा रहे हैं-
1. यूपीएससी के जरिये करें ASO तथा अन्य पदों के लिए आवेदन
संघ लोक सेवा आयोग यानि यूपीएससी द्वारा टेक्निकल एडवाईज़र, असिस्टेंट डिरेक्टिओर, ASO तथा अन्य पदों पर वेकेंसी निकली गई हैं। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 11 अगस्त 2022 है। ऐसे अभ्यर्थी जो इन पदों पर आवेदन के लिए योग्य व इच्छुक हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
2. DSSSB के 500+ टीजीटी पीजीटी पदों पर निकली है भर्ती
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानि DSSSB नें टीजीटी, पीजीटी, समेत मैनेजर, डिप्टी मैनेजर तथा अन्य पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी इन पदों पर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in के जरिये आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 23 अगस्त 2022 निर्धारित की गई है।
3. सेना में एसएससी टेक (मेन तथा वुमन) के पदों पर नियुक्ति के लिए करें आवेदन
भारतीय थलसेना (इंडियन आर्मी) में सेवा की अभिलाषा रखने वाले अभ्यर्थी सेना में निकली शॉर्ट सर्विस कमिशन टेक्निकल (SSC Tech) के महिला तथा पुरुष पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 24 अगस्त 2022 है। जो अभ्यर्थी इन नियुक्ति के लिए इच्छुक तथा योग्य हैं, वे भारतीय थलसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
4. भारतीय खेल प्राधिकरण में हाइ परफॉर्मेंस अनालिस्ट के पदों पर निकली है भर्ती
भारतीय खेल प्राधिकरण में हाइ परफॉर्मेंस अनालिस्ट के कुल 138 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए नोटिफ़िकेशन जारी किया गया है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 5 सितंबर 2022 निर्धारित की गई है। इच्छुक व पदों के लिए योग्य अभ्यर्थी प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट Sports Authority of India के जरिये आवेदन कर सकते हैं।
5. बीआईएस में ग्रेजुएट इंजीनियर एवं साइंटिस्ट बी के पदों के लिए करें आवेदन
ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स यानि बीआईएस में ग्रेजुएट इंजीनियर एंड साइंटिस्ट बी के कुल 116 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। नियुक्ति के इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी बीआईएस की आधिकारिक वेबसाइट bis.gov.in के जरिये आवेदन कर सकते हैं। संबन्धित में आवेदन की अंतिम तिथि 26 अगस्त 2022 है। अभ्यर्थी निर्धारित समयावधि में आवेदन करें।
उपर्युक्त पदों में से किसी भी पद पर आवेदन के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, आवेदन शुल्क तथा नियुक्ति से संबन्धित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी संबन्धित की आधिकारिक वेबसाइट पर विभाग द्वारा जारी नोटिफ़िकेशन चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-