Site icon ExamBaaz

MP GK: मध्यप्रदेश की  मिट्टियां (Soil of Madhya Pradesh) एक नजर मे-

Soil of Madhya Pradesh 

Soil of Madhya Pradesh 

Spread the love

Soil of Madhya Pradesh  मध्यप्रदेश की  मिट्टियां

 इस पोस्ट में हम जानेंगे मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान के अंतर्गत मध्य प्रदेश की  मृदा (Soil of Madhya Pradesh) से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी। शैलो के विघटन एवं वियोजन से उत्पन्न ढीले एवं असंगठित भू पदार्थों को मृदा कहते हैं। मध्यप्रदेश में अधिकतर भाग में प्रौढ़ मृदा पाई जाती है लेकिन परिवहन के विभिन्न कारकों के कारण से मृदा में भिन्नता पाई जाती है।  राज्य की मृदा की प्रकृति का निर्धारण वहां पर पाई जाने वाली चट्टानों के द्वारा हुआ है। राज्य की महिलाओं को पांच भागों में वर्गीकृत किया जाता है जो इस प्रकार है। 

1. काली मृदा

(i) गहरी काली मृदा- मध्यप्रदेश में काली मृदा मालवा पठार, सतपुड़ा चित्र तथा नर्मदा घाटी क्षेत्र में पाई जाती है इस मृदा में चिकनी मृदा की मात्रा 20.60% होती है।

(ii) साधारण गहरी काली मृदा- यह दादा मध्य प्रदेश में सबसे अधिक क्षेत्रफल में पाई जाती है। यह मृदा प्रदेश की मालवा पठार उत्तरी मध्य प्रदेश तथा निर्माण क्षेत्र के लगभग 400 लाख एकड़ के क्षेत्र में मिलती है।

(iii) छिछली काली मृदा- छिछली काली मृदा मुख्य रूप से छिंदवाड़ा, सिवनी एवं बैतूल जिले में पाई जाती है। इस मृदा का ph मान 7.5 से 8.5 के बीच होता है।

2. लाल पीली मृदा

3. जलोढ़ मृदा

4. कछारी मृदा

5. मिश्रित मृदा 

मध्य प्रदेश की मिट्टी से संबंधित प्रश्न उत्तर- (Soil of Madhya Pradesh)

प्रश्न- रेगुर किस मृदा को कहा जाता है?

उत्तर- काली मृदा

प्रश्न- मध्यप्रदेश में सर्वाधिक क्षेत्रफल पर कौन सी मृदा पाई जाती है?

उत्तर- काली मृदा

प्रश्न- प्रदेश का कौन सा जिला मृदा अपरदन से सर्वाधिक प्रभावित है?

उत्तर- मुरैना

प्रश्न- किस मृदा बालू की अधिकता होती है?

उत्तर- जलोढ़ मृदा

प्रश्न- कछारी मिट्टी का विस्तार कहां पाया जाता है?

उत्तर- मुरैना भिंड ग्वालियर

प्रश्न- लाल पीली मृदा का लाल रंग किस कारण होता है?

उत्तर- लोहे के ऑक्सीकरण के कारण

प्रश्न- बेसाल्ट चट्टान से कौन सी मृदा का निर्माण होता है?

उत्तर – काली मृदा

प्रश्न- निक्षालन की प्रक्रिया से कौन सी मृदा प्रभावित होती है?

उत्तर- लाल पीली मृदा

प्रश्न- कपास की कृषि के लिए कौन सी मृदा उपयुक्त मानी जाती है?

उत्तर- काली मृदा

प्रश्न- किस मृदा की उर्वरा शक्ति अधिक होती है?

उत्तर- जलोढ़ मृदा

इस पोस्ट मे हमने मध्य प्रदेश मे पाई जाने वाली मिट्टी (Soil of Madhya Pradesh) से संबन्धित जानकारी प्रस्तुत की है जो कि MPPSC, MPSI, एवं अन्य सभी peb परीक्षाओ की द्रष्टि से महत्वपूर्ण है।

आप अपनी प्रतिक्रिया एवं सुझाव हमे नीचे दिये गए कमेंट बॉक्स मे दे सकते है।  

ये भी पढे:

[To Get latest Study Notes &  NEWS UPDATE Join Us on Telegram- Link Given Below]

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love
Exit mobile version