GK/GS Expected Question Answer for SSC CGL 2023: कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा वर्ष 2023 में सरकार के सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु परीक्षा का आयोजन 14 जुलाई से 27 जुलाई के मध्य किया जाना संभावित है ऐसे में परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियों पर फोकस करना प्रारंभ कर देना चाहिए .ताकि परीक्षा में सफलता हासिल की जा सके. इस आर्टिकल में हम ऐसे अभ्यर्थियों के लिए जो इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं, सामान्य ज्ञान के कुछ जरूरी प्रश्नों को शेयर करने जा रहे हैं जो बेहतर अंक दिलाने में सहायक होंगे.
जीके जीएस के हमेशा पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए—GK/GS expected question answer for SSC CGL Tier 1 Exam 2023
Q. The Sepoy Mutiny in India started from/भारत में सिपाही विद्रोह से शुरू हुआ।
(a) Rajkot / राजकोट
(b) Meerut / मेरठ
(c) Bareilly/ बरेली
(d) Champaran / चंपारण
Ans- (b)
Q. GST council is headed by:/जीएसटी परिषद की अध्यक्षता की जाती है :
(a) Union Finance Minister/ केंद्रीय वित्त मंत्री
(b) CAG / कैग द्वारा
(c) RBI Governor / आरबीआई के गवर्नर द्वारा
(d) Prime Minister / प्रधानमंत्री के द्वारा
Ans- (a)
Q. Which organization publishes a Human Development Report?/किस संगठन ने एक मानव विकास रिपोर्ट प्रकाशित की है?
(a) WTO / विश्व व्यापार संगठन
(b) ILO / आईएलओ
(c) World Bank / विश्व बैंक
(d) UNDP / यूएनडीपी
Ans- (d)
Q. In which city was the Jhanda Satyagraha or Flag Satyagraha of 1923 held?/1923 का झंडा सत्याग्रह किस शहर में आयोजित किया गया था ?
(a) Bombay
(b) Nagpur
(c) Calcutta / कलकत्ता
(d) Ahmedabad / अहमदाबाद
Ans-(b)
Q. Guru Ghasidas National Park is located in:/गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है ?
(a) Chhattisgarh/ छत्तीसगढ़
(b) Madhya Pradesh / मध्य प्रदेश
(c) Uttar Pradesh / उत्तर प्रदेश
(d) Bihar / बिहार
Ans- (a)
Q. In which year the first ever motion to remove a Supreme court justice signed, by 108 members of the Parliament?/किस वर्ष सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को हटाने के लिए संसद के 108 सदस्यों के द्वारा हस्ताक्षरित पहला प्रस्ताव लाया गया था ?
(a) 1984
(b) 1991
(c) 1978
(d) 1996
Ans- (b)
Q. Battle of Plassey was fought between_/प्लासी की लड़ाई किसके बीच लड़ी गयी थी ?
(a)Alivardi Khan and British Army / अलीवर्दी खान और ब्रिटिश सेना
(b)Siraj Ud Daulah and British Army / सिराज -उद्-दौला और ब्रिटिश सेना
(c) Mir Qasim and British Army / मीर कासिम और ब्रिटिश सेना /
(d)Marathas and British Army / मराठा और ब्रिटिश सेना
Ans- (b)
Q. Which of the following newspapers was edited by Dadabhai Naoroji?/ निम्नलिखित में से किस अखबार का संपादन दादाभाई नौरोजी ने किया था?
(a) Samvad Kaumudi/संवाद कौमुदी
(b) Som Prakash/सोम प्रकाश
(c) Rasta Goftar/रास्त गोफ्तार
(d) Maharatta/महरत्ता
Ans- (c)
Q. Who among the following leaders was not an accused in the Kakori train robbery case?/ निम्नलिखित नेताओं में से कौन काकोरी ट्रेन डकैती मामले में अभियुक्त नहीं था ?
(a) Ramprasad Bismil/रामप्रसाद बिस्मिल
(b) Bhagat Singh/भगत सिंह
(c) Roshan Singh/रोशन सिंह
(d) Rajendra Nath Lahiri/राजेंद्र नाथ लाहिड़ी
Ans- (b)
Q. Who among the following Indian revolutionaries thought of an armed rebellion against the British with the help of Germany?/ निम्न भारतीय क्रांतिकारियों में से जर्मनी के सहयोग से अंग्रेजों के खिलाफ सशस्त्र विद्रोह का विचार किया था ?
(a) Khudiram Bose /खुदीराम बोस
(b) Ashfaq Ullah Khan /अशफाक उल्ला खान
(c) Bagha Jatin/बाघा जतिन
(d) Prafulla Chaki/प्रफुल्ल चाकी
Ans- (c)
Q. Who among the following assassinated Sir William Hutt Curzon Wyllie in London?/ निम्न में से किसने लंदन में सर विलियम हट कर्जन वायली की हत्या की थी ?
(a) Madanlal Dhingra/मदनलाल ढींगरा
(b) Sukhdev Thapar/सुखदेव थापर
(c) Khudiram Bose/खुदीराम बोस
(d) Surya Sen/सूर्या सेन
Ans- (a)
Q. In 1832 a large area of land demarcated as Damin-i-Koh was declared as the land of ———-.1832 में दामिन-ए-कोह के रूप में सीमांकित भूमि का एक बड़ा क्षेत्र ——— की भूमि के रूप में घोषित किया गया था।
(a) Warlis/ वार्लीयों
(b) hills/ पहाड़ियों
(c) Moorea/ मूरियाओं
(d) Santhals/संथालों
Ans- (d)
Q. ‘Pathrughat rebellion’ is related to?/ ‘पाथरूघाट विद्रोह’ किससे संबंधित है ?
(a) Teachers’ Revolt/शिक्षकों के विद्रोह
(b) Revolt of soldiers/सैनिको के विद्रोह
(c) Peasants’ Revolt/किसानो के विद्रोह
(d) Revolt of Lawyers/वकीलों के विद्रोह
Ans- (c)
Q. During the reign of which Viceroy ‘Dandi Yatra’ took place?/किस वायसराय के शासनकाल के दौरान ‘दांडी यात्रा’ हुई थी ?
(a) benthic/बेंटिक
(b) Chelmsford/चेम्सफोर्ड
(c) Irwin/इरविन
(d) Metcalf/मेटकाफ
Ans- (b)
Read More:
For the Latest Update Please join Our Social media Handle
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |