SSC CGL 2023: एसएससी सीजीएल परीक्षा की विगत वर्षों में स्टैटिक जीके से पूछे गए महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए!

Spread the love

SSC CGL Static GK Previous Year Question: कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली एसएससी सीजीएल परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन 1 अप्रैल को जारी किया जा चुका है. इसके साथ ही परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है जो 1 मई तक चलेंगी. जिसमें शामिल होने के योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपने आवेदन कर सकते हैं.

परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए इस आर्टिकल में विगत वर्षों में सामान्य ज्ञान से पूछे गए महत्वपूर्ण सवालों को लेकर आए हैं जिनका अभ्यास आपको बेहतर अंक दिलाने में सहायक होगा, साथ ही परीक्षा के पैटर्न को समझने में आसानी से अध्ययन अवश्य करें.

स्टैटिक जीके के ऐसे सवाल जो एसएससी सीजीएल परीक्षा के विगत वर्षों में पूछे जा चुके हैं, इन्हें जरूर पढ़ें—SSC CGL static GK previous year question and answer

Q. अब्दुल करीम खान हिंदुस्तानी संगीत के किस स्कूल के प्रतिपादक थे? Abdul Karim Khan was the exponent of which school of Hindustani music?

(a) जयपुर घराना/ Jaipur Charana

(b) ग्वालियर घराना /Gwalior Gharana

(c) दिल्ली घराना/ Delhi Gharana

(d) किराना घराना/ Kirana Gharana

Ans- d

Q. बिम्बावती देवी किस भारतीय नृत्य शैली की प्रतिपादक हैं? Bimbavati Devi is the exponent of which Indian dance style?

(a) छऊ/ Chhau

(b) मणिपुरी/ Manipuri

(c) कथकली/ Kathakali

(d) ओडिसी/ Odyssey

Ans- b

Q. मैहर दरबार किस राज्य में है, जहाँ बाबा अलाउद्दीन खान संगीतकार थे? In which state is the Maihar Darbar, where Baba Allauddin Khan was a musician?

(a) त्रिपुरा /Tripura

(b) उत्तर प्रदेश /Uttar pradesh

(c) मध्य प्रदेश/ Madhya Pradesh

(d) छत्तीसगढ़/Chhattisgarh

Ans- c

Q. हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की एक प्रतिपादक गंगूबाई हंगल एक प्रख्यात ख्याल गायिका थीं, जो हिंदुस्तानी संगीत के घराने से संबंधित थीं। Gangubai Hangal, an exponent of Hindustani classical music, was a noted khayal singer who belonged to the gharana of Hindustani music. 

(a) पटियाला/ Patiala

(b) किराना/ Kirana

(c) आगरा/ Agra

(d) ग्वालियर/ Gwalior

Ans- b

Q. निम्नलिखित में से कौन ग्रैमी पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय थे? Who among the following was the first Indian to win the Grammy Award?

(a) पंडित रवि शंकर/ Pandit Ravi Shankar

(b) पंडित शिव कुमार शर्मा/ Pandit Shiv Kumar Sharma

(c) पंडित विश्व मोहन भट्ट/ Pandit Vishwa Mohan Bhatt

(d) उस्ताद जाकिर हुसैन/ Ustad Zakir Hussain

Ans- a

Q.निम्नलिखित में से कौन पंडित रविशंकर के गुरु थे? Who among the following was the Guru of Pandit Ravi Shankar?

(a) बिस्मिल्लाह खान/ Bismillah Khan

(b) अमजद अली खान/ Amjad Ali Khan

(c) अली अकबर खान/ Ali Akbar Khan

(d) अलाउद्दीन खान/ Alauddin Khan

Ans- d

Q. रुक्मणी देवी अरुंडेल किस भारतीय शास्त्रीय नृत्य की प्रसिद्ध नृत्यांगना थीं?

Rukmani Devi Arundale was the famous dancer of which Indian classical dance ?

(a) भरतनाट्यम/ Bharatanatyam

(b) कथक/ Kathak

(c) मोहिनीअट्टम/ Mohiniyattam

(d) कथकली/ Kathakali

Ans- a

Q. गुरु नीलेश्वर मुखर्जी निम्नलिखित में से किस भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैली के प्रतिपादक हैं? Guru Nileshwar Mukherjee is the exponent of which of the following Indian classical dance forms?

(a) सत्त्रिया/ Sattriya

(b) मणिपुरी/ Manipuri

(c) ओडिसी/ Odyssey

(d) कथक/ Kathak

Ans-b

Q. निम्नलिखित में से कौन मोहिनीअट्टम शास्त्रीय नृत्य शैली का / की प्रतिपादक नहीं? Who among the following is/are not exponents of Mohiniyattam classical dance form?

(a) स्मिता राजन/ Smita Rajan

(b) जयप्रभा मेनन/ Jayaprabha Menon

(c) प्रतीक्षा काशी/ Pratiksha Kashi

(d) राधा दत्ता/ Radha Duttar

Ans- c

Q. सुरेखा पुनेकर भारतीय राज्य महाराष्ट्र की एक नृत्यांगना है। Surekha Punekar is a …. dancer form of Indian state of Maharashtra

(a) तमाशा/ Tamasha

(b) लावणी/ Lavani

(c) पोवदा/ Povda

(d) कोली/ Koll

Ans- b

Q. पुणे में नृत्यभारती कथक नृत्य अकादमी की स्थापना निम्नलिखित में से किस संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार के विजेता ने की थी ? Nrityabharti Kathak Dance Academy in Pune was founded by which of the following Sangeet Natak Akademi Award winners?

(a) रोहिणी भाटे/ Rohini Bhate

(b) रोशन कुमारी/ Roshan Kumari

(c) कुमिदिनी लाखिया/ Kumidini Lakhia

(d) सितारा देवी/ Sitara Devi

Ans- a

Q. उस्ताद सुल्तान खान का संबंध किस वाद्य यंत्र से है ? With which musical instrument is Ustad Sultan Khan related?

(a) सितार/ sitar

(b) सरोद/ Sarod

(c) तबला/ Tabla

(d) सारंगी/ Sarangi

Ans- d

Q. बड़े गुलाम अली खान ……………..घराने के एक प्रमुख गायक थे। Bade Ghulam Ali Khan was a prominent singer of….. gharana.

a) रामपुर सहसवान/ Rampur Sahaswan

b) पटियाला/ Patiala

c) बनारस/ Banaras

(d) भिंडी बाजार/ Bhindi Bazar

Ans- b

Q.अब्दुल करीम खान और अब्दुल वाहिद खान घराने के संस्थापक थे।

Abdul Karim Khan and Abdul Wahid Khan were the founders othe….Gharana.

(a) जयपुर -अतरौली/ Jaipur-Atrauli

(b) ग्वालियर/ Gwalior

(c) आगरा /Agra

(d) किराना/ Kirana

Ans- d

Q. भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘रण उत्सव’ का आयोजन किया जाता है? In which of the following states of India ‘Ran Utsav’ is organized to promote tourism ?

(a) गुजरात /Gujarat

(b) राजस्थान/ Rajasthan

(c) पंजाब /Punjab

(d) महाराष्ट्र/ Maharashtra

Ans- a

Read More:

सरकारी नौकरी मार्च कैलेंडर 2023: UGC NET, SSC CHSL, SSC CGL, LIC ADO, TET, DSSSB परीक्षा की पूरी जानकारी यहाँ पढ़ें

SSC MTS 2023: एसएससी एमटीएस के हजारों पदों पर जल्द होगी परीक्षा प्रारंभ, पूछे जाएंगे सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े

For the Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment