Site icon ExamBaaz

SSC Combined Graduate Level Exam 2022: विश्व की चर्चित महिलाओं से जुड़े ऐसे सवाल जो आगामी एसएससी सीजीएल परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

MCQ on India’s Famous Women for SSC Exam: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाने वाली कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल Tier-1 की परीक्षा का आयोजन 11 अप्रैल से  21 अप्रैल 2021 तक किया जाएगा जिसके एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं जिन्हें अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा इस परीक्षा का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है जिसमें लाखों अभ्यर्थी भाग लेते हैं ग्रेजुएट अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के माध्यम से भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संगठनों में रिक्त पदों को भरा जाता है.

परीक्षा के आयोजन में अब बेहद कम समय शेष बचा है ऐसे में अभ्यर्थियों को बेहतर परिणाम के लिए एक रणनीति के तहत पढ़ाई पर फोकस करना चाहिए इसी संदर्भ में हम आज आपके लिए ‘सामान्य जागरूकता’ (GA) के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक विश्व की प्रमुख चर्चित महिलाओं (MCQ on India’s Famous Women for SSC Exam) से संबंधित प्रश्न लेकर आए हैं जो परीक्षा में आपको देखने को मिल सकते हैं इसलिए इन्हें एक नजर अवश्य पढ़ लेवे.

आपको बता दें कि: यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से होगी Tier-1 परीक्षा में कुल 200 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे जिसके लिए आपको 1 घंटे का समय मिलेगा यह पेपर 4 सेक्शन जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग , जनरल अवेयरनेस , कॉन्पिटिटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कंप्रिहेंसिव में बंटा होता है इन विषयों से 25-25 प्रश्न पूछे जाते हैं, और प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है वही गलत उत्तर पर 0.50 अंकों की नेगेटिव मार्किंग भी होगी.

भारत-विश्व की चर्चित महिलाओं से जुड़े 15 ऐसे सवाल जो SSC परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—MCQ on India’s Famous Women for SSC Combined Graduate Level Tier-1 Exam 2022

1. अमेरिका सुप्रीप कोर्ट की पहली अश्वेत महिला जज कौन बनी Who has become the first ‘black woman judge of the US Supreme Court – 

(A) माया एंजलों / Maya Angels 

(B) कमला हेरिसर / Kamala Heriser

(c) केतनजी ब्राउन जैक्सन / Ketanji Brown Jackson

(D) मितानी जैरॉल /Mitani Jarrol

Ans. A

2. भारतीय एथलीट हिमा दास को किस राज्य में पुलिस उप अधीक्षक (DSP) के रूप में नियुक्त किया गया हैं / Indian athlete Hima Das has been appointed as the Deputy

Superintendent of Police (DSP) in which state?

(a) उत्तरप्रदेश / Uttar Pradesh 

(b) त्रिपुरा / Tripura

(c) असम / Assam

(d) मध्यप्रदेश / Madhya Pradesh

Ans.d

3. हाल ही में दिल्ली खेल विश्वविद्यालय (DSU) की प्रथम कुलपति कौन बनीं हैं- / Recently who has become the first Vice Chancellor of Delhi Sports University (DSU)

(a) कर्णम मल्लेश्वरी / Karnam Malleswari

(b) पीवी सिंधु / PV Sindhu

(c) दुती चंद / Dutee Chand 

(d) सायना नेहवाल / Saina Nehwal

Ans.a

4. महिला हॉकी एशिया कप 2022 का खिताब किस ने जीता /Who has won the title of Women’s Hockey Asia Cup 2022 –

(a) भारत / India 

(b) अमेरिकी / American

(c) जापान / Japan 

(d) चीन / China

Ans.c

5. SAIL की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनी हैं / Who has become the first woman president of SAIL –

(a) यामेश्वरी ठाकुर / Yameshwari Thakur 

(b) अनुराधा पांडे / Anuradha Pandey

(c) सोमा मंडल / Soma Mandal

(d) वैशाली लोधी / Vaishali Lodhi

Ans.c

6. भारत की सबसे युवा महिला पायलट कौन बन गयी हैं/ Who has become India’s youngest female pilot 

(a) अनन्या देशमुख / Ananya Deshmukh 

(b) सृष्टि गास्वामी / Srishti Gaswami

(c) आयशा अजीज / Ayesha Aziz

(d) प्रज्ञा पांडे / Pragya Pandey

Ans.c

7. किस देश की महिला HIV से ठीक होने वाली विश्व की पहली महिला बनी है Which country’s woman has become the first woman in the world to be cured of HIV

(a) अमेरिकी / American

(b) जापान / Japan

(c) भारत / India

(d) रूस / Russia

Ans.a

8. पाकिस्तान सुप्रीप कोर्ट की पहली महिला जज कौन बनी हैं -/Who has become the first woman judge of the Supreme Court of Pakistan –

(a) एम. हिदायतुल्लाह / M. Hidayatullah

(b) आयशा मलिक / Ayesha Malik

(c) हिना खान / Hina Khan

(d) रानू मोहिदा / Ranu Mohida

Ans.b

9. ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 में महिला एकल का खिताब किसने fal/ Who won the women’s singles title at Australian Open 2022

(a) केटरीना सिनियाकोवा / Katerina Sinyakova

(b) निक किर्जियोस / Nick Kyrgios

(c) इवान डोडिग / Ivan Dodig

(d) एश्ले वार्टी / Ashleigh Barty

Ans.d

10. किस भारतीय मूल की नर्स को हाल ही में सिंगापुर में राष्ट्रपति पुरस्कार मिला हैं / Which Indian origin nurse has recently received the President’s Award in Singapore 

(a) कला नारायणसामी / Kala Narayanasamy 

(b) जानकी खतरवाल / Janki Khatarwal 

(c) अंकिता चौधरी / Ankita Chaudhary 

(d) विशाखा पटेल / Vishakha Patel

Ans.a

11. किस महिला क्रिकेटर को बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा अपना ब्रांड एंडोर्सर बनाया गया हैं / Which female cricketer has been made its brand endorser by Bank of Baroda – 

(a) स्मृति मंधाना / Smriti Mandhana

(b) अनुष्का त्यागी / Anushka Tyagi

(c) शेफाली वर्मा / Shefali Verma

(d) मिताली राज / Mithali Raj

Ans.c

12. ONGC की पहली महिला चेयरमैन और मैनेजिंग डारेक्टर (CMD) कौन बनी हैं / Who has become the first woman chairman and managing director (CMD) of ONGC? 

(a) आयुषी अग्रवाल / Ayushi Agarwal 

(b) मनीषा ठाकुर / Manisha Thakur

(c) पारूल सिन्हा / Parul Sinha

(d) अलका मित्तल / Alka Mittal

Ans.d

13. लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) ने किस महिला क्रिकेटर को अपना नया एंबेसडर नियुक्त किया हैं-/ Which female cricketer has been appointed by the Legends League Cricket (LLC) as its new ambassador

(a) झूलन गोस्वामी / Jhulan Goswami

(b) तनिया भाटिया / Taniya Bhatia

(c) मिताली राज / Mithali Raj 

(d) इक्ता बिष्ट / Iqta Bisht

Ans.a

14. मीरा बाई चानू को किस राज्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (Add. SP) नियुक्त किया गया हैं /In which state Mira Bai Chanu has been appointed as Additional Superintendent of Police (Add. SP)

(a) मध्यप्रदेश / Madhya Pradesh

(b) असम / Assam

(c) त्रिपुरा / Tripura

(d) मणिपुर / Manipur

Ans.d

15. पद्म श्री प्राप्त प्रसिद्ध कथकली नृत्यांगना मिलिना साल्विनी का जन्म किस देश में हुआ था? / In which country was Padma Shri famous Kathakali dancer Milena Salvini born?

(a) कतर / Qatar

(b) इटली / Italy

(c) भूटान / Bhutan

(d) फ्रांस / France

Ans.b

Read more:-

SSC CGL Exam 2022 GA Practice Set: जनरल अवेयरनेस के इन सवालों को हल कर, चेक करें अपना स्कोर!

SSC CGL Exam 2022: SSC कंबाइंड ग्रेजुएट लेबल परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘दिल्ली सल्तनत’ के ये 15 संभावित सवालों का, अभ्यास जरूर करें

यहां हमने SSC सीजीएल Tier -1 परीक्षा के लिए General Awareness के अंतर्गत भारत-विश्व की चर्चित महिलाओं से जुड़े सवाल (MCQ on India’s Famous Women for SSC Exam) शेयर किए जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए.

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version