SSC CGL Exam 2022 GA Practice Set: जनरल अवेयरनेस के इन सवालों को हल कर, चेक करें अपना स्कोर!

Spread the love

GA Practice MCQ for SSC CGL 2022: कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल  टियर-1 की परीक्षा की परीक्षा का आयोजन 11 अप्रैल से 21 अप्रैल 2022 तक किया जाएगा .परीक्षा के एडमिट कार्ड ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं जिन्हें अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है इस आर्टिकल में हम SSC CGL परीक्षा में पूछे जाने वाले जनरल अवेयरनेस (GA) के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें आपको परीक्षा में सम्मिलित होने से पूरे एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए .

आपको बता दें कि: यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से होगी Tier 1 परीक्षा में कुल 200 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे जिसके लिए आपको 1 घंटे का समय मिलेगा यह पेपर 4 सेक्शन जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग , जनरल अवेयरनेस , कॉन्पिटिटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कंप्रिहेंसिव में बंटा होता है इन विषयों से 25-25 प्रश्न पूछे जाते हैं और प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित है वही गलत उत्तर पर 0.50 अंकों की नेगेटिव मार्किंग भी होगी.

हाल ही में  घटित समसामयिकी घटनाक्रम के ऐसे सवाल जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—GA Practice Questions for SSC CGL Exam 2022

1.हाल ही में न्यायमूर्ति अरुण कुमार मिश्रा किस आयोग के अध्यक्ष बनाए?

(a) वित्त आयोग

(b) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

(c) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग 

(d) हरित क्रान्ति आयोग

Ans.b

Q.2 SIDBI के वर्तमान अध्यक्ष किसे नामित किया गया है ?

(a) RN रवि

(b) S रमन

(c) NV रमना

(d) RK सिंह

Ans.b

Q.3 भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नए कोच कौन बनाए गए हैं ?

(a) नरेंद्र हिरवानी

(b) रमन लाम्बा

(c) रमेश पवार

(d) बुस्केरी रमन

Ans.c

Q4. हाल ही में किसे Amazon का नया CEO नियुक्त किया गया है?

(a) जेफ बेजोस

(b) कल्याण कृष्णमूर्ति

(c) एंडी जेसी

(d) अलोन मस्क

Ans.c

Q.5 राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कौन बने हैं?

(a) विष्णु श्रीधर

(b) विजय सांपला 

(c) योगेश्वर सिन्हा

(d) प्रहलाद पटेल

Ans.b

Q.6 भारतीय वायुसेना के नए प्रमुख कौन बने हैं ?

(a) करमवीर सिंह

(b) विवेक राम चौधरी

(c) RK भदौरिया

(d) मनोज मुकुंद नवाने

Ans.b

Q.7 पंजाब के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसे चुना गया है ?

(a) प्रकाश सिंह बादल

(b) बेअंत सिंह

(c) हरीश रावत

(d) चरणजीत सिंह चन्नी

Ans.d

Q.8 भारत के नए वित्त सचिव कौन बने हैं ?

(a) रविदास

(b) मनोहर पाटिल

(c) TV सोमनाथन

(d) आकाश वर्मा

Ans.b

Q.9 रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं ?

(a) संजय अरोड़ा

(b) विपिन रावत

(c) राकेश अस्थाना

(d) जी सतीश रेड्डी

Ans.d

Q.10 BCCI के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं ?

(a) राहुल द्रविड़

(b) सचिन तेंदुलकर

(c) सौरभ गांगुली

(d) रविन्द्र जडेजा

Ans.c

Q.11 पहली BRICS EWG की बैठक कहाँ आयोजित की गयी थी ?

(a) ऑस्ट्रिया

(b) नई दिल्ली

(c) कनाडा

(d) ब्राजील

Ans.b

Q.12 कौनसा देश 2023 तक चंद्रमा में अपना पहला मोबाइल रोबोट (VIPER) लॉन्च करेगा ?

(a) जापान

(b) USA

(c) रूस

(d) फ्रांस

Ans.b

Q.13 हाल ही में किस देश ने Zuljanah नामक शक्तिशाली उपग्रह लांच किया है?

(a) चीन

(b) ताइवान

(c) ईरान

(d) उत्तर कोरिया

Ans.c

Q14. भारत और नेपाल के मध्य कोनसा सैन्य अभ्यास उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ में आयोजित हुआ ?

(a) साझा भाग्य 

(b) सूर्य किरण

(c) डस्टलिंक 

(d) बोंगोसागर

Ans.b

Q.15 हाल ही में किस देश ने अपना पहला आर्कटिक मॉनिटरिंग सैटेलाइट “आर्कटिका M” लांच किया है ?

(a) UAE

(b) रूस

(c) ईरान

(d) फ्रांस

Ans.b

Read more:-

SSC CGL Tier 1 Exam 2022 GA MCQ: 11 अप्रैल से प्रारंभ होने वाली एसएससी सीजीएल Tier 1 परीक्षा में पूछे जाएंगे जनरल अवेयरनेस के ऐसे सवाल है, अभी पढ़े

SSC CGL Exam 2022: SSC कंबाइंड ग्रेजुएट लेबल परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘दिल्ली सल्तनत’ के ये 15 संभावित सवालों का, अभ्यास जरूर करें

यहां हमने SSC CGL परीक्षा के लिए General Awareness के अंतर्गत पूछे जाने वाले (GA Practice MCQ for SSC CGL 2022) कुछ महत्वपूर्ण सवाल शेयर किए जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए.

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment