Site icon ExamBaaz

SSC MTS Exam 2023: एसएससी एमटीएस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो, सामान्य विज्ञान के इन सवालों का अभ्यास जरूर करें

SSC MTS Science Questions: सरकारी नौकरी पाने की इच्छा लिए प्रतिवर्ष देश के लाखों युवा एसएससी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करते हैं ऐसे में कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार के 11409 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. जिसके आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है जो कि 17 फरवरी 2023 तक चलेंगे यदि आप भी परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं.

बता दें कि: परीक्षा का आयोजन मार्च और अप्रैल में संभावित है जिसमें लाखों की संख्या में  उम्मीदवार भाग लेंगे ऐसे में एक बेहतर रणनीति परीक्षा में सफलता दिलाने में सहायक होगी इस आर्टिकल में हम परीक्षा के लिए बेहद जरूरी सामान्य विज्ञान के सवालों को लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास परीक्षा के दृष्टिकोण से अवश्य करें.

 सामान्य विज्ञान के यह सवाल दिलाएंगे, परीक्षा में अच्छे अंक, अभी देखें—SSC MTS Science Questions

1. पीयूष ग्रन्थि के अत्यधिक हार्मोन स्त्राव से शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है-

What is the effect on the body due to excessive hormone secretion of the pituitary gland?

(a) लम्बाई में अत्यधिक वृद्धि 

(b) शरीर का असंतुलित विकास 

(c) शरीर का टेढ़ा-मेढ़ होना 

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

Ans- b 

2. एक विशिष्ट हॉर्मोन को, जिसकी कमी से गलगण्ड रोग हो सकता है, संश्लेषित करने के लिए किस अंतःस्त्रावी ग्रन्थि को आयोडीन की आवश्यकता होती है?

 Which endocrine gland needs iodine to synthesize a specific hormone, which can cause glaucoma?

(a) हाइपोथैलेमस 

(b) पैंक्रियाज

(c) थाइमस 

(d) थाइरॉइड

Ans- d

3. किसकी कुसंक्रिया के कारण मानव शरीर में मिक्सीडीमा होता है?

Whose dysfunction causes mixida in human body?

(a) अधिवृक्क ग्रन्थि (aderenal )

(b) अग्नाशय ग्रंथि (pancrease)

(c) यकृत (liver) 

(d) अवटु ग्रन्थि (thyroid)

Ans- d

4. निम्नलिखित में से किसको अन्तःस्त्रावी तंत्र का पेसमेकर कहा जाता है? 

Which of the following is called pacemaker of endocrine system?

(a) थाइरॉक्सिन 

(b) कैल्सिटोनिन

(c) इन्सुलिन 

(d) एड्रीनेलिन

Ans- a 

5. पीनियल ग्रन्थि कहाँ स्थित होती है? 

Where is the pineal gland located?

(a) यकृत

(b) मस्तिष्क 

(c) गर्भाशय

(d) गर्भाशय

Ans- b

6. निम्नलिखित हार्मोन में से किसमें आयोडीन होता है ? 

Which of the following hormones contains iodine?

(a) थाइरॉक्सिन 

(b) टेस्टोस्टीरोन

(c) इन्सुलिन 

(d) एड्रीनेलिन

Ans- a 

7. किसी प्रतिध्वनि को सुनने के लिए मूल आवाज और प्रतिध्वनि के बीच का समय अन्तराल क्या होना चाहिए?

To hear an echo what should be the time interval between the original voice and the resonance?

(a) 1/10 सेकेण्ड के बराबर

(b) 1/10 सेकेण्ड से कम 

(c) 1/10 सेकेण्ड से अधिक

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- c

8. अच्छे ऑडीटोरियल की दीवारें, छत व फर्श किसी रेशेदार पदार्थ, कालीन, ग्लास फाइबर आदि से ढके रहते हैं। इसका उद्देश्य होता है-

Good auditorial walls, ceilings and floors are covered with fibrous material, carpets, glass fiber etc. Its purpose is-

(a) ऑडीटेरियम को सुन्दर बनाना

(b) निर्माण की लागत को कम करना

(c) ऑडीटोरियम में आग से सुरक्षा करना

(d) ध्वनि का अवशोषण करके प्रतिध्वनि को रोकना

Ans- d 

9. ध्वनि का प्रभाव मानव के कान में कितने समय तक रहता है?

How long does the effect of sound stay in the human ear?

(a) 1/5 सेकेण्ड

(b) 1/10 सेकेण्ड

(c) 1/20 सेकेण्ड

(d) 1/2 सेकेण्ड

Ans- b

10. ध्वनि तरंगे किसके कारण प्रतिध्वनि उत्पन्न करते हैं?

What causes sound waves to generate resonance?

(a) अपवर्तन

(b) विवर्तन

(c) परावर्तन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- a 

11. एक व्यक्ति को अपनी प्रतिध्वनि सुनने के लिए परावर्तक तल से कितनी दूर खड़ा रहना चाहिए ? 

How far from a reflective plane should a person stand to hear their resonance?

(a) 224 फीट

(b) 56 फीट

(c) 28 फीट

(d) 100 फीट

Ans- b

12. स्टेथोस्कोप ध्वनि के किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ? 

On which principle does the stethoscope operate?

(a) परावर्तन (reflaction)

(b) अपवर्तन (refraction)

(c) विवर्तन (interference) 

(d) ध्रुवण (polarisation)

Ans-  a

13. प्रतिध्वनि तरंगों के……..के कारण उत्पन्न होती है?

Resonance waves are caused by …..

(a) अपवर्तन (refraction)

(b) अवशोषण (absorption)

(c) परावर्तन (reflection)

(d) विवर्तन (interference)

Ans- c 

14. सोनार अधिकंशतः प्रयोग में लाया जाता है- 

Sonar is mostly used –

(a) अन्तरिक्ष यात्रियों द्वारा

(b) डॉक्टरों द्वारा

(c) इन्जीनियरों द्वारा 

(d) नौसंचालकों द्वारा

Ans- d 

15. गूंजहीन हॉल का अनुरणन काल होता है- 

The reverberation period of the echoless hall is-

(a) शून्य सेकेण्ड

(b) 0.8 सेकेण्ड

(c) 1.8 सेकेण्ड 

(d) 8 सेकेण्ड

Ans- a

Read More:

SSC MTS Exam: स्टैटिक जीके के ऐसे ही सवाल एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे, अभी पढ़े

Today’s Current Affairs in Hindi (10 Feb): ICC T-20 महिला विश्व कप 10 फरवरी से किस देश शुरू हो रहा है?

इस आर्टिकल में हमने एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा के लिए SSC MTS Science Questions के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने join Link नीचे दी गई है।

Exit mobile version