Today’s Current Affairs in Hindi (10 Feb): ICC T-20 महिला विश्व कप 10 फरवरी से किस देश शुरू हो रहा है?

Spread the love

Current Affairs in Hindi: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए करंट अफेयर विषय बेहद महत्वपूर्ण होता है लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षा में देश-दुनिया से जुड़े करंट अफेयर के सवाल पूछे जाते हैं. अभ्यर्थी को करंट अफेयर पर अच्छी पकड़ बनाने के लिए रोजाना इसका अभ्यास करना बेहद जरूरी है.  इस आर्टिकल में हम आज 10 फरवरी के कुछ बेहद महत्वपूर्ण करंट अफेयर सवाल शेयर कर रहे हैं जो आप को आगामी प्रतियोगिता रिक्शा में अच्छे अंक लाने में मदद कर सकते हैं.

Read More: Next CTET Exam: कब होगी अगली सीटीईटी परीक्षा? जानें! आंसर-Key से लेकर रिजल्ट जारी होने की नई अपडेट

Today’s Important Current Affairs in Hindi | समसामयकी प्रश्न उत्तर 

Q.1- ICC T-20 महिला विश्व कप 10 फरवरी से किस देश शुरू हो रहा है?

A. दक्षिण अफ्रीका 

B. भारत

C. इंग्लैंड 

D. ऑस्ट्रेलिया

Answer- A

Important Point: 

  • ICC टी-20 महिला विश्व कप 10 फरवरी से दक्षिण अफ्रीका में शुरू होगा
  • ICC टी-20 महिला विश्व कप पहली बार किसी अफ्रीकी देश में हो रहा है 

Q.2- किस वर्ष तक सिकल सेल एनीमिया को खत्म करने के लिए मिशन की घोषणा की गई है? 

A. 2037

B. 2040

C. 2047

D. 2045

Answer- C 

Important Point:

  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से भारत सरकार सिकल सेल रोग की रोकथाम और प्रबंधन के लिये राज्यों द्वारा किये जा रहे प्रयासों में योगदान दे रही है

Q.3- टेस्ट क्रिकेट में दो देशों के लिए शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर कौन बने हैं? 

A. केपलर वेसल्स 

B. जोस बटलर

C. गैरी बैलेंस 

D. डेविड वॉर्नर

Answer- C 

Important Point:

  • टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचते हुए जिम्बाब्वे के गैरी बैलेंस दो देशों के लिए शतक जड़ने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बिन गए है
  • टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचते हुए जिम्बाब्वे के गैरी बैलेंस दो देशों के लिए शतक जड़ने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बिन गए है

Q.4 H5N1 बर्ड फ्लू वायरस के कारण किस देश में 585 समुद्री लायन और 55,000 जंगली पक्षियों की मौत हुई है? –

A. अमेरिका / America

B. जापान / Japan

C. पेरू / Peru

D. ब्राजील / Brazil

Answer- C 

Important Point:

  • एवियन इन्फ्लुएंजा (H5N1) एक अत्यधिक संक्रामक वायरल बीमारी है जो मुर्गियां, टर्की, बटेर, गिनी फाउल, आदि की प्रजातियों के साथ-साथ पालतू पक्षियों और जंगली पक्षियों को प्रभावित करती है
  • एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस उपप्रकार :- A (H5N1), A (H7N9), A (H9N2), A(H10N3)

Q.5- पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोंटी देसाई किस देश की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कोच बने हैं? 

A. नेपाल 

B. यूएई 

C. कनाडा 

D. बांग्लादेश 

Answer- A

Q.6-  अंतर्राष्ट्रीय जैव ईंधन गठबंधन (IBA) में कौन सा देश शामिल होगा?

A. अमेरिका 

B. ब्राज़ील

C. A & B

D. बांग्लादेश 

Answer- C

Important Point:

  • G20 बैठक के दौरान, भारत अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance) की तरह ही अंतर्राष्ट्रीय जैव ईंधन गठबंधन (International Biofuel Alliance) शुरू करने वाला है इसके लिए अमेरिका और ब्राजील भारत का साथ देने के लिए सहमत हो गए हैं

Q7. किस राज्य सरकार ने देश में स्थिरता गतिशीलता के विकास में तेजी लाने के लिए देश का पहला नया गतिशीलता- केंद्रित क्लस्टर लॉन्च किया है?

(a) तेलंगाना 

(b) तमिलनाडु 

(c) ओडिशा

(d) सिक्किम

Answer- A

Important Point:

  • तेलंगाना सरकार ने देश का पहला नया मोबिलिटी-केंद्रित क्लस्टर, तेलंगाना | मोबिलिटी वैली (TMV) लॉन्च किया है।
  • इसका लक्ष्य लगभग 50,000 करोड़ रुपये के निवेश को आकर्षित करना और राज्य में अगले पांच वर्षों में 4 लाख से अधिक रोजगार सृजित करना है।

इस आर्टिकल में हमने करंट अफेयर्स ( समसामयिकी)  के सभी महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने join Linkj नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment