UPSSSC PET 2022 Static GK Set 1: सामान्य ज्ञान के ऐसे सवाल जो उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, एक नजर जरूर पढ़ें

Static GK Model Test Paper for UPSSSC PET: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा यानी UP PET का आयोजन अक्टूबर माह में किया जाएगा. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा इस परीक्षा का आयोजन वर्ष 2021 से प्रारंभ किया गया है जिसके माध्यम से उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी अब यदि बात की जाए परीक्षा में किए गए आवेदनों की तो बता दे कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. ऐसे में अभ्यर्थियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होना लाजमी है. इसलिए परीक्षा में बेहतर इसको पाने के लिए एक रणनीति बराकर परीक्षा पर फोकस करना बेहद आवश्यक है, तभी सफलता हासिल की जा सकेगी.

इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए यहां हम नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं इसी श्रंखला में आज हम ‘सामान्य ज्ञान’ से जुड़े कुछ रोचक प्रश्न लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको एक बार जरूर करना चाहिए.

उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में बेहतर अंक दिलाएंगे, GK के यह सवाल—static GK model test paper for UPSSSC PET exam 2022

1. गंगा नदी को बांग्लादेश में प्रवेश करने के बाद निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है?

(a) लोहित

(b) पद्मा

(c) काली गंगा

(d) नबगंगा

Ans- b

2. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?

(a) शिवसमुद्रम प्रपात       –        कावेरी

(b) चुलिया प्रपात             –         चम्बल

(c) जोग प्रपात                –         कृष्णा

(d) धुआंधार प्रपात          –          नर्मदा

Ans- c

3. रानी लक्ष्मीबाई बांध परियोजना उत्तर प्रदेश में……… नदी पर निर्मित है –

(a) घाघरा नदी पर 

(b) बेतवा नदी पर

(c) सोन नदी पर

(d) चंबल नदी पर

Ans- b

4. जब दिन और रात की अवधि बराबर होती है, तो सूर्य की किरणें सीधी पड़ती हैं – 

(a) उत्तरी ध्रुव पर

(b) भूमध्य रेखा पर

(c) दक्षिण ध्रुव पर 

(d) कर्क रेखा पर

Ans- b

5. यदि पृथ्वी के घूर्णन की दिशा उत्क्रमित कर दी जाए, तो जब तरराष्ट्रीय तिथि रेखा पर दोपहर हो, तो भारतीय मानक समय क्या होगा?

(a) 06.30 घंटे

(b) 05.30 घंटे 

(c) 18.30 घंटे

(d) 17.30 घंटे

Ans- a

6. किस महाद्वीप में एटलस पर्वत स्थित है?.

(a) एशिया

(b) अफ्रीका

(c) ऑस्ट्रेलिया

(d) यूरोप

Ans- b

7. दक्षिण एशिया के निम्न देशों में से क्षेत्रफल की दृष्टि से कौन सबसे छोटा है?

(a) मालदीव

(b) भूटान 

(c) श्रीलंका

(d) बांग्लादेश

Ans- a

8. क्रेता का बाजार कहलाता है, जहां –

(a) मांग से पूर्ति अधिक होती है। 

(b) पूर्ति से मांग अधिक होती है। 

(c) पूर्ति मांग के बराबर होती है। 

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं।

Ans- a

9. बाजार एक आर्थिक प्रवृत्ति है जो निम्नलिखित में से किस ओर रुझान पैदा करती है? 

(a) व्यक्तिवाद की ओर

(b) उपभोक्तावाद की ओर 

(c) समष्टिवाद की ओर

(d) पूंजीवाद की ओर

Ans-  b 

10. निम्नलिखित में से कौन-सी स्कीम ‘ग्रामीण विकास’ के लिए नहीं है?

(a) TRYSEM

(b) CRY

(c) JRY

(d) IRDP

Ans- b

11. शब्द बुल (Bull) तथा बियर (Bear) किस व्यापार क्षेत्र से जुड़े हैं? 

(a) विदेशी व्यापार

(b) बैंकिंग 

(c) शेयर बाजार

(d) वस्तु निर्माण

Ans-  C 

12. जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था का विकास होता है, वैसे-वैसे जीडीपी मे तृतीयक क्षेत्र का अंश –

(a) घटता है।

(b) घटता है फिर बढ़ता है।

(c) बढ़ता है।

(d) स्थिर (Constant ) रहता है।

Ans- c

13. प्रसिद्ध नैमिषारण्य तीर्थ निम्न जनपदों में से किस एक में उपस्थित है?

(a) उज्जैन

(b) मथुरा 

(c) सीतापुर

(d) जबलपुर

Ans- c

14. प्रसिद्ध विरूपाक्ष मंदिर कहां अवस्थित है?

(a) भद्राचलम

(b) चिदंबरम

(c) हम्पी

(d) श्रीकालहस्ति

Ans- c

15. नागर, द्रविड़ और बेसर हैं –

(a) भारतीय उपमहाद्वीप के तीन मुख्य जातीय समूह 

(b) तीन मुख्य भाषा वर्ग, जिनमें भारत की भाषाओं को विभक्त किया जा सकता है 

(c) भारतीय मंदिर वास्तु की तीन मुख्य शैलियां 

(d) भारत में प्रचलित तीन मुख्य संगीत घराने

Ans- c

Read more:

UPSSSC PET 2022 GK/GS: उत्तर प्रदेश में जल्द आयोजित होगी UP PET परीक्षा पूछे जाएंगे GK/GS के कुछ ऐसे सवाल

UPSSSC PET 2022 GK/GS: यूपीएसएसएससी PET में हुए हैं रिकॉर्ड आवेदन, GK/GS के इन सवालों से करें परीक्षा की पक्की तैयारी

इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में पूछे जाने वाले ‘सामान्य ज्ञान’ के (Static GK Model Test Paper for UPSSSC PET) सम्भावित सवालों का अध्ययन किया है. परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Leave a Comment