SUPER TET 2022 UP Current Affairs MCQ: सुपर टेट एग्जाम को अच्छे अंको से क्रैक करने के लिए पढ़ें, ‘UP करंट अफेयर’ के ये संभावित सवाल

Super TET UP Current Affairs: उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाने वाली सुपर टेट भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी बेसब्री से परीक्षा की भर्ती प्रक्रिया आरंभ होने का इंतजार कर रहे हैं. प्रदेश में 17000 पदों पर सहायक अध्यापक शिक्षकों की भर्ती की जानी है, जिसकी घोषणा सरकार द्वारा की जा चुकी है लेकिन विधानसभा चुनाव के कारण इसमें अभी विलंब हो रहा है लेकिन ऐसी उम्मीद है की चुनाव संपन्न होने के बाद इस परीक्षा के लिए भर्ती प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी ऐसे में परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को सिलेबस को ध्यान में रखते हुए अपनी पढ़ाई पर फोकस करना चाहिए जिससे कि अच्छे अंको से सफलता प्राप्त की जा सके.

इस आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश करंट अफेयर के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं अतः परीक्षा से पूर्व इन सवालों का अध्ययन जरूर करें.

सुपर टेट परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व इन सवालों का अध्ययन जरूर करें—UP Current Affair Questions for Super TET Exam 2022

Q.1 भारत की पहली पैरा बैडमिंटन अकेडमी कहां  स्थापित की गई ?

A. देहरादून

B. लखनऊ

C. भोपाल

D. गुरुग्राम

Ans-(B)

Q.2 भारत की पहली ‘पॉड टैक्सी’ कहाँ चलाई जाएगी ?

A. गुरुग्राम

B. बंगलौर

C. पुणे

D. नोएडा

Ans-(D)

Q.3 किस राज्य में ‘My Gov – मेरी सरकार’ पोर्टल लांच किया गया है ?

A. मध्य प्रदेह

B. बिहार

C. उत्तर प्रदेश

D. राजस्थान

Ans-(C)

Q.4 किस राज्य में राम मंदिर जाने वाली सड़क का नाम पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम पर किया गया है

A. हिमाचल प्रदेश

B. राजस्थान

C. उत्तर प्रदेश

D. बिहार

Ans-(C)

Q.5 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहाँ पर बाणसागर परियोजना का लोकार्पण किया ?

A. गाजियाबाद

B. अलवर

C. मिर्जापुर

D. दिसपुर

Ans-(C)

Q.6 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले इनलैंड वॉटरवे की शरुआत कहां की ?

A. देहरादून

B. वाराणसी

C. पटना

D. डिब्रूगढ

Ans-(B)

Q.7 किस संस्था ने दिल्ली, हरियाणा और उत्तरप्रदेश की सरकार को काम की गांरटी के तौर पर एक महीने के भीतर 10- 10 करोड़ रुपए जमा कराने का निर्देश दिया ?

A. केंद्रीय वित आयोग

B. मनरेगा आयोग

C. राष्ट्रीय हरित अधिकरण

D. केंद्रीय आवास बोर्ड

Ans-(C)

Q.8 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में 1500 करोड़ रूपये की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास किया ?

A. मध्य प्रदेश

B. बिहार

C. हिमाचल प्रदेश

D. उत्तर प्रदेश

Ans-(D)

Q.9 देश का पहला महिला दारुल-कजा (शरई कोर्ट) कहाँ पर खुला है ?

A. हैदराबाद

B. कानपुर

C. अजमेर

D. मैसूर

Ans-(B)

Q.10 उत्तर प्रदेश के किस जिले में 5 लाख से अधिक एके-203 राइफल्स का निर्माण को मंजूरी मिली है ?

A. गाजियाबाद

B. नोएडा

C. अमेठी

D. गोरखपुर

Ans-(C)

Q.11 भारत का पहला ग्रीन हाइड्रोजन संयंत्र किस राज्य में लगाया जा रहा है ?

A. उत्तर प्रदेश

B. बिहार

C. राजस्थान

D. हरियाणा

Ans-(A)

Q.12 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तर प्रदेश में राज्य के पहले आयुष विश्वविद्यालय की आधारशिला कहाँ रखी ? 

A. अयोध्या

B. गोरखपुर

C. कानुपर

D. लखनऊ

Ans-(B)

Q.13 हाल ही में, किस क्षेत्र में विख्यात पंडित बिरजू महाराज का निधन हो गया ?

A. कथक

B. सरोद

C. खेल

D. गिटार

Ans-(?) इस प्रश्न का सही उत्तर हमें कमेंट बॉक्स में जरूर दें

SUPER TET EXAM 2022: आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए ‘करंट अफेयर’ के इन सवालों को सॉल्व कर, जाने अपनी तैयारी का लेबल

SUPER TET EXAM 2022 Static GK Practice Set 1: उत्तर प्रदेश में जल्द होगी SUPER TET परीक्षा की भर्ती प्रक्रिया,इससे पूर्व ‘सामान्य ज्ञान’ के सवालों से करें, परीक्षा की पक्की तैयारी

इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘UP करंट अफेयर’ के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Super TET UP Current Affairs) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं

3 thoughts on “SUPER TET 2022 UP Current Affairs MCQ: सुपर टेट एग्जाम को अच्छे अंको से क्रैक करने के लिए पढ़ें, ‘UP करंट अफेयर’ के ये संभावित सवाल”

Leave a Comment