Super TET Science Question Answer: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है साथ ही परिणाम भी जारी हो चुका है ऐसे में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले प्रदेश के लाखों युवाओं को यूपीटीईटी रिजल्ट के साथ-साथ सुपर टेट भर्ती परीक्षा का इंतजार है बता दें कि उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा हर वर्ष परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसके माध्यम से सरकारी स्कूलों में शिक्षक पदों पर भर्ती की जाती है, प्रदेश में 17 हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जानी है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी है.
सुपर टेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हमारे द्वारा रोजाना प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं उसी संख्या में आज हम आपके लिए ‘पर्यावरण अध्ययन’ (EVS) के महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आप को परीक्षा से पूर्व एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.
सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘पर्यावरण अध्ययन’ (EVS) की महत्वपूर्ण सवाल—Super TET Exam 2022 Science Question Answer
1. कार्तिक पूर्णिमा का आयोजन निम्न में से किस दिन किया जाता है?
(a) पुष्कर
(b) पोंगल
(c) देवीचुरा मेला
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. A
2. निम्न में से कौन भारत के स्वतंत्र भारत में पैदा होने वाले प्रथम प्रधानमंत्री हैं?
(a) राजीव गांधी
(b) डॉ० मनमोहन सिंह
(c) नरेन्द्र मोदी
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. C
3. हरिहर मेले का आयोजन निम्न में से किस राज्य में किया जाता है
(a) बिहार
(b) राजस्थान
(c) उत्तराखण्ड
(d) उड़िसा
Ans. A
4. प्रौद्योगिकी का समावेशन द्वितीय हरित क्रांति में कब किया गया ?
(a) 2004
(b) 2006
(c) 2010
(d) 2008
Ans. B
5. बाल श्रम निषेध दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 12 जून
(b) 25 जून
(c) 21 जून
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. A
6.असत्य जोड़े की पहचान करें?
(a) फ्लोरीकल्वर- फूलों का उत्पादन
(b) एपीकल्चर- शहद उत्पादन
(c) सिल्वीकल्चर- रेशम उत्पादन
(d) बिटीकल्चर- अंगूर उत्पादन
Ans. C
7. सेतुबन्ध पुस्तक के रचनाकार कौन है ?
(a) अटल बिहारी बाजपेयी
(b) अमित चौधरी
(c) नरेन्द्र मोदी
(d) ब्लादिमीर पुतिन
Ans. C
8. वर्तमान समय में अर्जुन पुरस्कार में कितनी राशि प्रदान की जाती है?
(a) 10 लाख
(b) 5 lakh
(c) 15 लाख
(d) 20 लाख
Ans. C
9. नीचे दिए गए उत्पादन ओं में से पारामनी क्रांति का संबंध है?
(a) केशर उत्पादन
(b) भिन्डी उत्पादन
(c) स्वर्ण क्रान्ति
(d) खाद्यान्न उत्पादन
Ans. A
10 दक्षिण अफ्रीका से भारत महात्मा गांधी जी कब लौटे?
(a) 1920
(b) 1910
(c) 1915
(d) 1905
Ans. C
11. जेरूसलम स्थान का संबंध है-
(a) महात्मा गांधी
(b) जनरल डायर
(c) इसा मसीह
(d) अरविन्द घोष
Ans. C
12. झूमर लोकगीत निम्न में से किस राज्य से संबंधित है –
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) झारखण्ड
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. C
13. निम्नलिखित में से किस खेल में खिलाड़ियों की संख्या 9 होती है?
(a) खो-खो
(b) फुटबाल
(c) क्रिकेट
(d) हॉकी
Ans. A
14. अजमेर शरीफ दरगाह का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया?
(a) सुल्तान गयासुद्दीन
(b) सवाई राजा जय सिंह
(c) महाराजा प्रताप सिंह
(d) अकबर
Ans. A
15. भारत में कितने प्रतिशत महिला साक्षरता है?
(a) 80.9 प्रतिशत
(b) 73 प्रतिशत
(c) 64.6 प्रतिशत
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. C
यह भी पढ़ें:-
इस आर्टिकल में हमने सुपर टेट परीक्षा (SUPER TET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “पर्यावरण अध्ययन“ विषय के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (Super TET Science Question Answer) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं.