hindi pedagogy notes for reet Archives - ExamBaaz https://exambaaz.com/tag/hindi-pedagogy-notes-for-reet/ News, Govt. Jobs, Exam Notes, TET Guide & More Fri, 26 Feb 2021 07:38:37 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 https://exambaaz.com/wp-content/uploads/2020/08/cropped-exambaaz-fevi-150x150.jpg hindi pedagogy notes for reet Archives - ExamBaaz https://exambaaz.com/tag/hindi-pedagogy-notes-for-reet/ 32 32 REET Exam 2021: Hindi Pedagogy Important Question https://exambaaz.com/hindi-pedagogy-important-question-for-reet/ https://exambaaz.com/hindi-pedagogy-important-question-for-reet/#respond Fri, 26 Feb 2021 07:38:37 +0000 https://exambaaz.com/?p=14867 Hindi Pedagogy Important Question For REET Q1. निम्न में से क्या व्याकरण शिक्षण की प्रवृत्ति है ? (a) साहित्यिक (b) ...

Read moreREET Exam 2021: Hindi Pedagogy Important Question

The post REET Exam 2021: Hindi Pedagogy Important Question appeared first on ExamBaaz.

]]>
Hindi Pedagogy Important Question For REET

Q1. निम्न में से क्या व्याकरण शिक्षण की प्रवृत्ति है ?

(a) साहित्यिक
(b) व्यावहारिक
(c) a एवं b दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
 Ans. (c)

Q2. व्याकरण भाषा निम्न में से किसका साधन है ?

(a) त्रुटि का
(b) शुद्धता का
(c) बोलने का
(d) इनमें से कोई नहीं
 Ans. (b)

Q3. व्याकरण का मुख्य उद्देश्य निम्न में से किसका विकास करना है ?

(a) पढ़ने के कौशल का
(b) बोलने का कौशल का
(c) लिखने के कौशल का
(d) उपरोक्त सभी कौशलों का
उत्‍तर – (d)

Q4. गद्य साहित्‍य का मुख्‍य प्रकार या स्‍वरूप है?

(a) सर्जनात्‍मक गद्य
(b) वर्णनात्‍मक गद्य
(c)  भावात्‍मक गद्य
(d) उपर्युक्‍त सभी
उत्‍तर – (a)

Q5. गद्य शिक्षण की मुख्‍य विधि है।

(a) उद्बोधन विधि
(b) प्रवचन विधि
(c)  स्‍पष्‍टीकरण विधि
(d) उपर्युक्‍त सभी
उत्‍तर – (d)

Q6. व्‍याकरण शिक्षण की मुख्‍य विधि है।

(a) आगमन विधि
(b) निगमन विधि
(c)  आगमन निगमन विधि
(d) इनमें से कोई नही
उत्‍तर – (c)

Q7. व्याकरण मुख्यतः कितने प्रकार का होता है ?

(a) एक
(b) तीन
(c) चार
(d) दस
उत्‍तर – (b)

Q8. देवनागरी लिपि अन्य लिपियों की अपेक्षा कहीं अधिक 

(a) वैज्ञानिक है
(b) धवन्यात्मक है
(c) कलात्मक है
(d) इनमें सभी
उत्‍तर – (d)

Q9. माध्‍यमिक स्‍तर पर गद्य शिक्षण की विधि प्रयोग में ली जाती है?

(a) अर्थबोध विधि
(b) प्रवचन विधि
(c)  स्‍पष्‍टीकरण विधि
(d) उपर्युक्‍त सभी
उत्‍तर – (d)

Q10. हिन्दी वर्णमाला के दो शब्दों अथवा दो वाक्यों अथवा दो उपवाक्यों के मध्य थोड़ा रूकने की प्रक्रिया का नाम है ?

(a) विवृत्ति
(b) बलाघात
(c) अनुमान
(d) इनमें कोई नहीं
उत्‍तर – (a)

Q11.  भाषा की प्रथम सार्थक इकाई होती है।

(a) अक्षर
(b) शब्‍द
(c)  वाक्‍य
(d) कोई नही
उत्‍तर – (b)

Q12. माध्यमिक स्तर पर व्याकरण शिक्षण की सर्वोपयुक्त प्रणाली है?

(a) पाठ्य पुस्तक प्रणाली
(b)समवाय प्रणाली
(c) भाषा संसर्ग प्रणाली
(d) आगमन-निगमन प्रणाली
उत्‍तर – (d)

Q13. भाषा एवं बोली में निम्नलिखित में से कौन-सा एक विकल्प अन्तर प्रकट नहीं करता है?

(a) भाषा का क्षेत्र विस्तृत होता है, परन्तु बोली का क्षेत्र सीमित होता है
(b) एक भाषा में अनेक बोलियाँ सम्मिलित होती हैं
(c) भाषा में व्याकरण के सिद्धान्तों को प्रयोग होता है, परन्तु बोलियों में नहीं
(d) बोलियों में मानकता होती है, भाषा में नहीं
उत्‍तर – (d)

Q14. भाषा का मुख्‍य कौशल है?

(a) लिखना , सुनना
(b) पढ़ना
(c)  बोलना
(d) उपर्युक्‍त सभी
उत्‍तर – d

Q15. भाषा के मुख्‍य तत्‍व होते है?

(a) ध्‍वनि
(b) संकेत
(c)  चिन्‍ह
(d) सभी
उत्‍तर – d

Q16. बालक को भाषा शिक्षण की शिक्षा देने का माध्‍यम होना चाहिए?

(a) राष्‍ट्रभाषा
(b) मातृभाषा
(c)  द्वितीय भाषा
(d) प्रादेशिक भाषा
उत्‍तर – b

Q17 मातृभाषा का अर्थ है?

(a) परिवार की भाषा
(b) माँ की भाषा
(c)  पिता की भाषा
(d) उपर्युक्‍त सभी
उत्‍तर – d

Q18 मातृभाषा का मुख्‍य उद्देश्‍य होता है?

(a) मानसिक विकास
(b) शारीरिक विकास
(c)  बौद्धिक विकास
(d) उपर्युक्‍त सभी
उत्‍तर – d

Q19. निम्नलिखित में से किस विधि में व्याकरण का सैद्धान्तिक ज्ञान न देकर व्यावहारिक पक्ष पर अधिक बल दिया जाता है ?

(a) आगमन विधि
(b) निगमन विधि
(c) आगमन-निगमन विधि
(d) भाषा-संसर्ग विधि
उत्‍तर – (d)

Q20. नाटक-शिक्षण की उपयुक्त विधि है?

(a) कक्षाभिनय प्रणाली
(b) रंगमंच प्रणाली
(c) श्रव्य साधन प्रणाली
(d) व्याख्या प्रणाली
उत्‍तर – (a)
Read More:
1. बाल विकास एवं शिक्षा मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण सिद्धांत Click  Here
2. शिक्षण विधियाँ एवं उनके प्रतिपादक/मनोविज्ञान की विधियां,सिद्धांत Click  Here
3. मनोविज्ञान की प्रमुख शाखाएं एवं संप्रदाय Click  Here
4. बुद्धि के सिद्धांत  Click  Here
5. Child Development: Important Definitions Click  Here
6. समावेशी शिक्षा Notes Click  Here
7. अधिगम  की परिभाषाएं एवं सिद्धांत Click  Here
8. बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र Click  Here
9. शिक्षण कौशल के नोट्स Click  Here
10. मूल्यांकन एवं मापन प्रश्न और परिभाषाएं Click  Here
11. आकलन तथा मूल्यांकन नोट्स Click Here
12. संप्रेषण की परिभाषाएं Click Here

To Get the latest updates Please “JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL” 

For Latest Update Please join Our Social media Handle
Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

The post REET Exam 2021: Hindi Pedagogy Important Question appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/hindi-pedagogy-important-question-for-reet/feed/ 0