Hindi Pedagogy Important Question For REET
Q1. निम्न में से क्या व्याकरण शिक्षण की प्रवृत्ति है ?
(a) साहित्यिक
(b) व्यावहारिक
(c) a एवं b दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. (c)
Q2. व्याकरण भाषा निम्न में से किसका साधन है ?
(a) त्रुटि का
(b) शुद्धता का
(c) बोलने का
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
Q3. व्याकरण का मुख्य उद्देश्य निम्न में से किसका विकास करना है ?
(a) पढ़ने के कौशल का
(b) बोलने का कौशल का
(c) लिखने के कौशल का
(d) उपरोक्त सभी कौशलों का
उत्तर – (d)
Q4. गद्य साहित्य का मुख्य प्रकार या स्वरूप है?
(a) सर्जनात्मक गद्य
(b) वर्णनात्मक गद्य
(c) भावात्मक गद्य
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (a)
Q5. गद्य शिक्षण की मुख्य विधि है।
(a) उद्बोधन विधि
(b) प्रवचन विधि
(c) स्पष्टीकरण विधि
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (d)
Q6. व्याकरण शिक्षण की मुख्य विधि है।
(a) आगमन विधि
(b) निगमन विधि
(c) आगमन निगमन विधि
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर – (c)
Q7. व्याकरण मुख्यतः कितने प्रकार का होता है ?
(a) एक
(b) तीन
(c) चार
(d) दस
उत्तर – (b)
Q8. देवनागरी लिपि अन्य लिपियों की अपेक्षा कहीं अधिक
(a) वैज्ञानिक है
(b) धवन्यात्मक है
(c) कलात्मक है
(d) इनमें सभी
उत्तर – (d)
Q9. माध्यमिक स्तर पर गद्य शिक्षण की विधि प्रयोग में ली जाती है?
(a) अर्थबोध विधि
(b) प्रवचन विधि
(c) स्पष्टीकरण विधि
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (d)
Q10. हिन्दी वर्णमाला के दो शब्दों अथवा दो वाक्यों अथवा दो उपवाक्यों के मध्य थोड़ा रूकने की प्रक्रिया का नाम है ?
(a) विवृत्ति
(b) बलाघात
(c) अनुमान
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर – (a)
Q11. भाषा की प्रथम सार्थक इकाई होती है।
(a) अक्षर
(b) शब्द
(c) वाक्य
(d) कोई नही
उत्तर – (b)
Q12. माध्यमिक स्तर पर व्याकरण शिक्षण की सर्वोपयुक्त प्रणाली है?
(a) पाठ्य पुस्तक प्रणाली
(b)समवाय प्रणाली
(c) भाषा संसर्ग प्रणाली
(d) आगमन-निगमन प्रणाली
उत्तर – (d)
Q13. भाषा एवं बोली में निम्नलिखित में से कौन-सा एक विकल्प अन्तर प्रकट नहीं करता है?
(a) भाषा का क्षेत्र विस्तृत होता है, परन्तु बोली का क्षेत्र सीमित होता है
(b) एक भाषा में अनेक बोलियाँ सम्मिलित होती हैं
(c) भाषा में व्याकरण के सिद्धान्तों को प्रयोग होता है, परन्तु बोलियों में नहीं
(d) बोलियों में मानकता होती है, भाषा में नहीं
उत्तर – (d)
Q14. भाषा का मुख्य कौशल है?
(a) लिखना , सुनना
(b) पढ़ना
(c) बोलना
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – d
Q15. भाषा के मुख्य तत्व होते है?
(a) ध्वनि
(b) संकेत
(c) चिन्ह
(d) सभी
उत्तर – d
Q16. बालक को भाषा शिक्षण की शिक्षा देने का माध्यम होना चाहिए?
(a) राष्ट्रभाषा
(b) मातृभाषा
(c) द्वितीय भाषा
(d) प्रादेशिक भाषा
उत्तर – b
Q17 मातृभाषा का अर्थ है?
(a) परिवार की भाषा
(b) माँ की भाषा
(c) पिता की भाषा
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – d
Q18 मातृभाषा का मुख्य उद्देश्य होता है?
(a) मानसिक विकास
(b) शारीरिक विकास
(c) बौद्धिक विकास
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – d
Q19. निम्नलिखित में से किस विधि में व्याकरण का सैद्धान्तिक ज्ञान न देकर व्यावहारिक पक्ष पर अधिक बल दिया जाता है ?
(a) आगमन विधि
(b) निगमन विधि
(c) आगमन-निगमन विधि
(d) भाषा-संसर्ग विधि
उत्तर – (d)
Q20. नाटक-शिक्षण की उपयुक्त विधि है?
(a) कक्षाभिनय प्रणाली
(b) रंगमंच प्रणाली
(c) श्रव्य साधन प्रणाली
(d) व्याख्या प्रणाली
उत्तर – (a)
Read More:
- बुद्धि के महत्वपूर्ण प्रश्न
- शिक्षा मनोविज्ञान से संबंधित प्रश्न उत्तर
- Rajasthan Geography Question REET Exam
- Free Online Test 2021 (REET)
1. | बाल विकास एवं शिक्षा मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण सिद्धांत | Click Here |
2. | शिक्षण विधियाँ एवं उनके प्रतिपादक/मनोविज्ञान की विधियां,सिद्धांत | Click Here |
3. | मनोविज्ञान की प्रमुख शाखाएं एवं संप्रदाय | Click Here |
4. | बुद्धि के सिद्धांत | Click Here |
5. | Child Development: Important Definitions | Click Here |
6. | समावेशी शिक्षा Notes | Click Here |
7. | अधिगम की परिभाषाएं एवं सिद्धांत | Click Here |
8. | बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र | Click Here |
9. | शिक्षण कौशल के नोट्स | Click Here |
10. | मूल्यांकन एवं मापन प्रश्न और परिभाषाएं | Click Here |
11. | आकलन तथा मूल्यांकन नोट्स | Click Here |
12. | संप्रेषण की परिभाषाएं | Click Here |
To Get the latest updates Please “JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL”
For Latest Update Please join Our Social media HandleFollow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |