rajasthan jalvayu quiz Archives - ExamBaaz https://exambaaz.com/tag/rajasthan-jalvayu-quiz/ News, Govt. Jobs, Exam Notes, TET Guide & More Sun, 19 Dec 2021 16:55:52 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 https://exambaaz.com/wp-content/uploads/2020/08/cropped-exambaaz-fevi-150x150.jpg rajasthan jalvayu quiz Archives - ExamBaaz https://exambaaz.com/tag/rajasthan-jalvayu-quiz/ 32 32 Rajasthan Jalvayu Questions || राजस्थान की जलवायु के महत्वपूर्ण प्रश्न https://exambaaz.com/rajasthan-jalvayu-questions/ https://exambaaz.com/rajasthan-jalvayu-questions/#respond Wed, 11 Mar 2020 10:07:28 +0000 https://exambaaz.com/?p=7021 Rajasthan Jalvayu Questions इस पोस्ट में हम राजस्थान की जलवायु से संबंधित प्रश्न उत्तर (Rajasthan Jalvayu Questions) का अध्ययन करेंगे ...

Read moreRajasthan Jalvayu Questions || राजस्थान की जलवायु के महत्वपूर्ण प्रश्न

The post Rajasthan Jalvayu Questions || राजस्थान की जलवायु के महत्वपूर्ण प्रश्न appeared first on ExamBaaz.

]]>
Rajasthan Jalvayu Questions

इस पोस्ट में हम राजस्थान की जलवायु से संबंधित प्रश्न उत्तर (Rajasthan Jalvayu Questions) का अध्ययन करेंगे राजस्थान की जलवायु शुष्क से उप आद्र  मानसूनी जलवायु है। अरावली के पश्चिम में न्यून वर्षा, उच्च दैनिक एवं वार्षिक तापांतर निम्न आद्रता तथा तीव्र हवाओं से युक्त जलवायु है, तथा दूसरी ओर अरावली के पूर्व में अदृश्य और उपआद्र जलवायु है। 

राजस्थान की जलवायु के महत्वपूर्ण प्रश्न

1. राज्य के किस भाग में शीत ऋतु कम ठण्डी तथा ग्रीष्म ऋतु कम गर्म होती है तथा वायु में सदैव आर्द्रता की मात्रा बनी रहती है?

(a) पूर्वी-भाग

(b) पश्चिमी भाग

(c) उत्तरी-पश्चिमी भाग

(d) दक्षिणी भाग

Ans: (d)

2. राज्य का कौन-सा भाग अरब सागर से उठे मानसून से सर्वाधिक वर्षा प्राप्त करता है?

(a) उत्तरी-पश्चिमी

(b) उत्तरी-पूर्वी

(c) पूर्वी-पश्चिमी

(d) दक्षिणी-पश्चिमी

Ans: (d)

3. राजस्थान में वर्षा का औसत लगभग कितना सेन्टीमीटर है?

(a) 54-55 सेमी.

(b) 57-58 सेमी.

(c) 62 सेमी.

(d) 68-69 सेमी.

Ans: (b)

4. जून माह में राज्य के उत्तर-पश्चिमी भाग में न्यून वायुदाब रहता है?

(a) वायुदाब पेटियों के खिसकने के कारण

(b) राज्य से कर्क रेखा के गुजरने के कारण

(c) सूर्यातप की अधिक प्राप्ति एवं समुद्र तट से दूरी के कारण

(d) कम तापमान के कारण

Ans: (c)

5. राज्य के किस क्षेत्र में वर्षा में अधिक परिवर्तनशीलता दृष्टिगोचर होती है?

(a) आबू खण्ड प्रदेश

(b) मरूस्थलीय क्षेत्र

(c) शेखावटी प्रदेश

(d) चम्बल बेसिन

Ans: (b)

6. हाड़ौती पठार पर पाई जाने वाली मृदा है?

(a) कछारी

(b) लाल

(c) भूरी

(d) काली

Ans: (d)

7. राज्य में मृदा अपरदन के लिए सर्वाधिक उत्तरदायी कारक है?

(a) जल

(b) वनों का विनाश

(c) वायु

(d) अत्यधिक सिंचाई

Ans: (c)

8. राज्य में मरुस्थल के प्रसार को रोकने का उपाय है?

(a) मरुभूमि के अनुकूल वृक्षों का अधि काधिक रोपण

(b) सिंचाई के साधनों का विकास

(c) शुष्क कृषि को प्रोत्साहन एवं चराई पर नियंत्रण

(d) उपर्युक्त सभी

Ans: (d)

9. राजस्थान की जलवायु दशाओं की अतिशयता के लिए उत्तरदायी कारण है?

(a) वर्षा की अनिश्चितता एवं वनस्पति रहित आवरण

(b) आन्तरिक अवस्थिति एवं मिटि्‌टयों की प्रकृति

(c) समुद्र तल से दूरी, धरातल की प्रकृति एवं नग्न चट्‌टानें

(d) उपर्युक्त सभी

Ans: (c)

10. वह कौन-सी प्रक्रिया है जिससे पश्चिमी राजस्थान की मिटि्‌टयाँ अम्लीय तथा क्षारीय हो जाती हैं?

(a) ऊपरी सतह से नीचे की ओर कोशिकाओं द्वारा रिसाव

(b) जल प्रवाह

(c) नीचे से ऊपर की ओर कोशिकाओं द्वारा रिसाव

(d) अपक्षलन(घुलकर बहना)

Ans: (c)

11. राजस्थान में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे कम क्षेत्रफल वाला कृषि जलवायु खण्ड है?

(a) बाढ़ संभावित पूर्वी मैदानी भाग

(b) आर्द्र द. पूर्वी पठारी क्षेत्र

(c) आर्द्र दक्षिणी मैदानी खण्ड

(d) आर्द्र शुष्क पूर्वी मैदानी खण्ड

Ans: (c)

12. राज्य में 50-80 सेमी. वार्षिक वाला क्षेत्र है?

(a) दक्षिणी भाग

(b) दक्षिण-पश्चिमी भाग

(c) पूर्वी भाग

(d) उत्तरी भाग

Ans: (c)

13. राजस्थान का सर्वाधिक शुष्क स्थल है?

(a) फलौदी

(b) जोधपुर

(c) बीकानेर

(d) सरदार शहर

Ans: (a)

 15. शुष्क कृषि राज्य के कितनी सेमी. वार्षिक वर्षा वाले क्षेत्रों में की जाती है?

(a) 50-80 सेमी.

(b) 60-100 सेमी.

(c) 0-50 सेमी.

(d) 80-120 सेमी.

Ans: (c)

16. निम्न में से राज्य के किस भाग में दोमट मिट्‌टी का अभाव है?

(a) झालावाड़

(b) सवाई माधोपुर

(c) जयपुर

(d) गंगानगर

Ans: (d)

18. राजस्थान के पूर्वी मैदानी भाग में िमट्‌टी की उर्वरता बने रहने का कारण है?

(a) प्रति वर्ष नवीन जलोढ़ मृदा का जमाव

(b) नियमित सिंचाई

(c) ऊपर और रेह भूमि का आधार

(d) अच्छी वर्षा

Ans: (a)

19. राजस्थान में भूमि कटाव रोकने के लिए प्राथमिक भू-परिष्करण की कौन-सी क्रिया उपयुक्त है?

(a) निराई-गुड़ाई

(b) गहरी जुताई

(c) पंक्तिबद्ध बुवाई

(d) मेड़बन्दी

Ans: (d)

20. राजस्थान में प्रथम मिट्‌टी परीक्षण प्रयोगशाला, जोधपुर में भारत सरकार की सहायता से कब स्थापित की गई?

(a) 1958

(b) 1968

(c) 1978

(d) 1988

Ans: (a)

ये भी जाने: राजस्थान की वन सम्पदा

21. राजस्थान में सबसे अधिक क्षेत्र पर किस मिट्‌टी का विस्तार है?

(a) लाल दोमट

(b) काली दोमट

(c) भूरी रेतीली बलुई

(d) भूरी दोमट

Ans: (c)

22. राज्य की जलवायु की मुख्य विशेषता यह है कि

(a) आर्द्रता की बहुत कमी नहीं होती है

(b) तापक्रम में अधिक अन्तर दिखलाई देता है

(c) अधिक मात्रा में वर्षा होती है

(d) तापक्रम काफी ऊँचा रहता है

Ans: (b)

23. राजस्थान के दक्षिणी और दक्षिणी-पश्चिमी भाग में तापमान अपेक्षाकृत कम रहने का प्रमुख कारण है?

(a) सूर्यातप की कम मात्रा

(b) समुद्र तल से ऊँचाई

(c) वनस्पति की अधिकता

(d) कर्क रेखा से निकट

Ans: (b)

24. निम्नलिखित में से किस जिले में जलवायु की सर्वाधिक विषमता पाई जाती है?

(a) जोधपुर

(b) जैसलमेर

(c) बीकानेर

(d) उदयपुर

Ans: (b)

25. राजस्थान के किस जिले में वर्षा का वा£षक औसत 100 सेमी. से अधिक है?

(a) झालावाड़

(b) बाराँ

(c) सिरोही

(d) कोटा

Ans: (a)

26. प्रदेश का उपआर्द्र जलवायु क्षेत्र है?

(a) लूनी बेसिन

(b) पूर्वी मैदानी भाग

(c) अरावली पर्वतीय प्रदेश

(d) द. पूर्वी पठार

Ans: (c)

27. जल द्वारा मिट्‌टी अपरदन राज्य के किस क्षेत्र में सर्वाधिक होता है?

(a) उत्तरी-पश्चिमी

(b) उत्तरी-पूर्वी

(c) दक्षिणी-पश्चिमी

(d) दक्षिणी-पूर्वी

Ans: (d)

28. राज्य में काली मिट्‌टी के विस्तार वाले जिले हैं?

(a) झालावाड़, कोटा

(b) बूँदी, बाराँ

(c) सवाई माधोपुर का कुछ भाग

(d) उपर्युक्त सभी

Ans: (d)

29. नागौर एवं पाली जिलों (बांगड प्रदेश) में पाई जाने वाली प्रमुख मिट्‌टी है?

(a) रेतीली बालू मिट्‌टी

(b) लवणीय मिट्‌टी

(c) भूरी-पीली रेतीली(सिरोजम) मिट्‌टी

(d) कछारी मिट्‌टी

Ans: (c)

30. राजस्थान में भूरी मिट्‌टी का प्रसार क्षेत्र है?

(a) बनास नदी का प्रवाह क्षेत्र

(b) राजस्थान का दक्षिणी भाग

(c) हाड़ौती पठार

(d) अरावली के दोनों तरफ के भाग

Ans: (a)

31. राजस्थान के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का लगभग कितना भाग मिट्‌टी अपरदन से प्रभावित है?

(a) एक-तिहाई

(b) एक-चौथाई

(c) दो-तिहाई

(d) तीन-चौथाई

Ans: (a)

 Rajasthan gk online mock test: Click Here

32. चम्बल और माही बेसिन में पाई जाने वाली मिट्‌टी का प्रकार है?

(a) लाल दोमट

(b) भूरी बलुई

(c) काली मटियार दोमट

(d) भूरी मटियार दोमट

Ans: (c)

33. मिश्रित लाल पीली मिट्‌टी राज्य के किन जिलों में पाई जाती है?

(a) उदयपुर-डँूगरपुर-बाँसवाडा- चित्तौड़गढ़

(b) सवाई माधोपुर-भीलवाड़ा-अजमेर- सिरोही

(c) जोधपुर-नागौर-चुरू-झुंझुनूँ

(d) उदयपुर-भीलवाडा-चित्तौड़गढ- कोटा

Ans: (b)

34. राजस्थान के दक्षिणी जिलों में पाई जाने वाली प्रमुख मिट्‌टी कौन-सी है?

(a) लाल दोमट

(b) पीली-भूरी दोमट बलुई

(c) काली दोमट

(d) भूरी दोमट

Ans: (a)

35. राजस्थान में काली दोमट मिट्‌टी का प्रमुख क्षेत्र है?

(a) सवाई माधोपुर, भीलवाडा, उदयपुर, डूँगरपुर

(b) उदयपुर, चित्तौड़गढ़, डूँगरपुर, बाँसवाडा

(c) कोटा, बूँदी, सवाई माधोपुर, भरतपुर

(d) जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर

Ans: (b)

36. राज्य के सर्वाधिक क्षेत्र पर निम्न में से कौन-सी मिट्‌टी पाई जाती है?

(a) एरिडोसोल्स एवं अल्फीसोल्स

(b) इनसेप्टिसोल्स

(c) वर्टीसोल्स एवं अल्फीसोल्स

(d) एन्टिसोल्स एवं एरिडोसोल्स

Ans: (d)

37. सीरोजम मिटट्‌ी राज्य के किन-किन क्षेत्रों में प्रमुख रूप से पाई जाती है?

(a) प्रतापगढ़, बाँसवाड़ा, डँूगरपुर

(b) अजमेर, जयपुर, पाली, नागौर

(c) सीकर, झुंझुनूँ, चुरू

(d) बूँदी, झालावाड़, बाराँ, कोटा

Ans: (b)

38. राजस्थान में काली मिटट्‌ी मुख्यतया पाई जाती है?

(a) उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाडा, राजसमंद

(b) सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, सिरोही

(c) कोटा, बूँदी, बाराँ, झालावाड़

(d) भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर

Ans: (c)

39. किस जिले में वार्षिक वर्षा में विषमता का प्रतिशत सर्वाधिक है?

(a) बाँसवाड़ा

(b) जयपुर

(c) जैसलमेर

(d) बाड़मेर

Ans: (c)

40. पश्चिमी विक्षोभों, जिनसे शीतकाल में राजस्थान में मावठ होती है, का सम्बन्ध है?

(a) हिन्द महासागर

(b) अरब की खाड़ी

(c) अटलांटिक महासागर

(d) भूमध्य सागर

Ans: (d)

41. राजस्थान के उत्तरी-पश्चिमी क्षेत्र की जलवायु है?

(a) सम्पूर्ण क्षेत्र की उष्ण जलवायु

(b) सम्पूर्ण क्षेत्र की शुष्क एवं विषम जलवायु

(c) पूर्व में आर्द्र तथा पश्चिम में शुष्क

(d) पूर्व में शुष्क तथा पश्चिम में आर्द्र

Ans: (b)

42. अरावली क्षेत्र में वर्षा का औसत है?

(a) 80 सेमी.

(b) 115 सेमी.

(c) 120 सेमी.

(d) 100 सेमी.

Ans: (a)

44. राज्य की अधिकांश वर्षा किन पवनों से होती है?

(a) पश्चिमी विक्षोभ

(b) दक्षिण-पश्चिम मानसून

(c) पछुआ हवाएँ

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans: (b)

45. राजस्थान में मानसून के प्रत्यावर्तन का समय है?

(a) जून और जुलाई

(b) नवम्बर और दिसम्बर

(c) अक्टूबर से मध्य नवम्बर

(d) जून और जुलाई

Ans: (c)

For The Latest Activities And News Follow Our Social Media Handles:

ये भी पढे  

The post Rajasthan Jalvayu Questions || राजस्थान की जलवायु के महत्वपूर्ण प्रश्न appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/rajasthan-jalvayu-questions/feed/ 0