rajasthan ki kala sanskriti ke question Archives - ExamBaaz https://exambaaz.com/tag/rajasthan-ki-kala-sanskriti-ke-question/ News, Govt. Jobs, Exam Notes, TET Guide & More Fri, 28 Aug 2020 05:02:38 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 https://exambaaz.com/wp-content/uploads/2020/08/cropped-exambaaz-fevi-150x150.jpg rajasthan ki kala sanskriti ke question Archives - ExamBaaz https://exambaaz.com/tag/rajasthan-ki-kala-sanskriti-ke-question/ 32 32 Rajasthan Lok Kala Sanskriti GK Question (Rajasthan GK) https://exambaaz.com/rajasthan-lok-kala-sanskriti-gk-question/ https://exambaaz.com/rajasthan-lok-kala-sanskriti-gk-question/#respond Fri, 28 Feb 2020 08:28:33 +0000 https://exambaaz.com/?p=6796 Rajasthan Lok Kala Sanskriti GK Question इस पोस्ट में हम राजस्थान की प्रमुख लोक कलाओं (Rajasthan Lok Kala Sanskriti GK ...

Read moreRajasthan Lok Kala Sanskriti GK Question (Rajasthan GK)

The post Rajasthan Lok Kala Sanskriti GK Question (Rajasthan GK) appeared first on ExamBaaz.

]]>
Rajasthan Lok Kala Sanskriti GK Question

इस पोस्ट में हम राजस्थान की प्रमुख लोक कलाओं (Rajasthan Lok Kala Sanskriti GK Question) से संबंधित प्रश्न उत्तर का अध्ययन करेंगे।  जो कि राजस्थान में आयोजित होने वाली आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। 



1. देश का प्रथम पड़ चितेरी महिला हैं?

(a) पार्वती देवी

(b) रमा देवी

(c) श्यामा बाई

(d) गौतमी देवी

Ans: (a)

2. कठपुतली कला के विस्तार एवं विकास हेतु किस संस्थान ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है?

(a) पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर

(b) जवाहर कला केन्द्र, जयपुर

(c) भारतीय लोक कला मंडल, उदयपुर

(d) रूपायन संस्थान, जोधपुर

Ans: (c)

3. चावण्डा जी के पड़वाचक एवं वाद्य हैं?

(a) बागरी, बिना वाद्य

(b) भाट, जंतर

(c) बावरों, डमरू एवं थाली

(d) नायक, तरनामी

Ans: (c)

4. मोरड़ी, मांडना किस जाति की परम्परा का अंग है?

(a) भील

(b) मीणा

(c) गरासिया

(d) डामोर

Ans: (b)

5. पाबू जी के अनुयायी किस वाद्ययंत्र के साथ ‘पड़’ गाते हैं?

(a) मसक

(b) रावण हत्था

(c) नौबत

(d) खड़ताल

Ans: (b)

6. राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में घर की छोटी-मोटी चीजों को सुरक्षित रखने हेतु बनाई गई मिट्‌टी की महलनुमा चित्रित आकृति कहलाती है?

(a) बटेवड़े

(b) हीड़

(c) घोड़ा बावसी

(d) वील

Ans: (d)

7. राजस्थानी लोक जीवन में ‘भराड़ी’ है?

(a) मिट्‌टी के बने कलात्मक घोड़े, जिन्हे मनौती पूर्ण होने पर आदिवासियों द्वारा इष्ट देवता को अ£पत किया जाता है

(b) आदिवासी भीलों द्वारा लड़की के विवाह पर घर की दीवार पर बनाया जाने वाला लोकदेवी का चित्र

(c) राजस्थान के ग्रामीण अंचलों में अनाज संग्रह हेतु प्रयुक्त मिट्‌टी के कलात्मक पात्र

(d) मेड़ता क्षेत्र में बनाये जाने वाले मिट्‌टी के बड़े माटे (मटके)

Ans: (b)

ये भी पढे : राजस्थान के लोक देवी-देवताओं के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न




8. पट चित्रण (कपड़े पर चित्रांकन) को राजस्थानी में क्या कहते हैं?

(a) पथवारी

(b) कावड़

(c) फड़/पड़

(d) पाने

Ans: (c)

9. निम्नलिखित किस ऐतिहासिक ग्रन्थ में ‘पोमचा’ के बँधेज का उल्लेख किया गया है?

(a) बीसलदेव रासो (नरपति नाल्ह)

(b) खुमाण रासो (दलपत विजय)

(c) पद्‌मावत (मलिक मोहम्मद जायसी)

(d) पृथ्वीराज रासो (जयनक)

Ans: (c)

10. पड़ कला को विश्व में ख्याति दिलाने का श्रेय प्राप्त करने वाले एकमात्र कलाकार हैं?

(a) श्रीलाल जोशी

(b) कन्हैयालाल जोशी

(c) शांतिलाल जोशी

(d) कल्याण जोशी

Ans: (a)

11. चंदन काष्ठ कलाकृतियों के लिए प्रसिद्ध स्थान है?

(a) उदयपुर

(b) बस्सी

(c) जयपुर

(d) बीकानेर

Ans: (c)

12. वह वाद्य यंत्र, जिसका प्रयोग बगड़ावतों की कथा गाते समय गूजरों के भोपे गले में लटकाकर करते हैं?

(a) ढोल

(b) जंतर

(c) ताशा

(d) सारंगी

Ans: (b)

13. सबसे अधिक चित्रांकन एवं सबसे लम्बी गाथा किस पड़ में मिलती है?

(a) पाबू जी की पड़

(b) गोगा जी की पड़

(c) देवनारायण जी की पड़

(d) जसनाथ जी की पड़

Ans: (c)

14. असत्य कथन का चयन करें?

(a) कठपुतली कला की जन्मस्थली गुजरात है

(b) कठपुतली नाटक में पुतलियों के सूत्रधार को ‘स्थापक’ कहा जाता है

(c) कठपुतली का निर्माण मुख्यत: चित्तौड़गढ़, उदयपुर एवं जयपुर में होता है

(d) कठपुतलियाँ अरडू की लकड़ी से बनाई जाती हैं

Ans: (c)

15. वह पड़ जिसका वाचन नहीं किया जाता केवल पूजा की जाती है?

(a) पाबू जी की पड़

(b) हड़बू जी की पड़

(c) गोगा जी की पड़

(d) भैंसासुर जी की पड़

Ans: (d)

 16. सबसे लोकप्रिय पड़ है?

(a) पाबू जी की पड़

(b) तेजा जी की पड़

(c) डूँगजी-जवाहर जी की पड़

(d) भैंसासुर की पड़

Ans: (a)

17. सांझी की माता किसे माना जाता है?

(a) संतोषी माता

(b) सीता माता

(c) लक्ष्मी माता

(d) पार्वती माता

Ans: (d)

Rajasthan Government Schemes list:click here 




18. बेवाण है?

(a) लकड़ी के बने देव विमान

(b) पूजा के थाल

(c) छपाई में प्रयुक्त लकड़ी के छापे

(d) मांगलिक अवसरों पर कुमकुम, चावल आदि रखने हेतु प्रयुक्त लकड़ी का पात्र

Ans: (a)

19. सांझी पूजन किसमें लोकप्रिय है?

(a) भील

(b) गरासिये

(c) सुहागिन स्त्रियाँ

(d) कुंवारी कन्याएँ

Ans: (d)

20. पिछवाई कलाकृतियों में बने चित्र उद्‌धृत किये गये हैं?

(a) रामायण से

(b) महाभारत से

(c) भगवान कृष्ण के जीवन से

(d) राजपूत राजाओं के जीवन से

Ans: (c)

21. कामड़ जाति के भोपों द्वारा किस लोकदेवता की पड़ गायी जाती है?

(a) रामदेवजी

(b) पाबू जी

(c) देवनारायण जी

(d) रामदला

Ans: (a)

22. पड़ चित्रित करने वाले को क्या कहा जाता है?

(a) चेजारे

(b) चितेरा

(c) पड़ी

(d) पड़क

Ans: (b)

23. मांगलिक अवसरों पर स्त्रियों द्वारा घर-आँगन में बनाए जाने वाले ज्यामितीय अलंकरण को किस नाम से जाना जाता है?

(a) थापा

(b) मांडणे

(c) साँझी

(d) महावर

Ans: (b)

24. ‘भँवराथल’ नामक प्रसिद्ध स्थान है?

(a) सिवाणा दुर्ग

(b) जालौर दुर्ग

(c) अचलगढ़ दुर्ग

(d) सोंजत दुर्ग

Ans: (c)



For The Latest Activities And News Follow Our Social Media Handles:

ये भी पढे  



The post Rajasthan Lok Kala Sanskriti GK Question (Rajasthan GK) appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/rajasthan-lok-kala-sanskriti-gk-question/feed/ 0