UPTET exam 2022 Archives - ExamBaaz https://exambaaz.com/tag/uptet-exam-2022/ News, Govt. Jobs, Exam Notes, TET Guide & More Tue, 31 Jan 2023 04:04:53 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 https://exambaaz.com/wp-content/uploads/2020/08/cropped-exambaaz-fevi-150x150.jpg UPTET exam 2022 Archives - ExamBaaz https://exambaaz.com/tag/uptet-exam-2022/ 32 32 UPTET Exam Notification: कब जारी होगा यूपीटीईटी परीक्षा का नोटिफ़िकेशन? जानें नई अपडेट https://exambaaz.com/uptet-exam-2023-notification-update-when-will-be-released-know-new-updates/ https://exambaaz.com/uptet-exam-2023-notification-update-when-will-be-released-know-new-updates/#respond Tue, 31 Jan 2023 04:00:00 +0000 https://exambaaz.com/?p=36273 UPTET Exam 2023 Notification Update: उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनाने की चाह रखने वाले लाखों कैंडिडेट्स UPTET याने उत्तर प्रदेश ...

Read moreUPTET Exam Notification: कब जारी होगा यूपीटीईटी परीक्षा का नोटिफ़िकेशन? जानें नई अपडेट

The post UPTET Exam Notification: कब जारी होगा यूपीटीईटी परीक्षा का नोटिफ़िकेशन? जानें नई अपडेट appeared first on ExamBaaz.

]]>
UPTET Exam 2023 Notification Update: उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनाने की चाह रखने वाले लाखों कैंडिडेट्स UPTET याने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का इंतज़ार कर रहे है। परंतु साल 2022 बीतने के साथ ही अभी तक परीक्षा को लेकर कोई भी नॉफ़िटिकेशन जारी नहीं किया गया है।

हाल ही में परीक्षा के संबद्ध में कुछ नई जानकारी निकल कर सामने आई है जिसके अनुसार परीक्षा नियामक प्राधिकारी (UPBEB) यूपीटेट परीक्षा का आयोजन कर सकता है क्योकि नया आयोग के गठन होने में अभी समय लग सकता है, ऐसें में बताया जा रहा है कि साल 2023 की यूपीटेट परीक्षा परीक्षा आयोजित कराने का जिम्मा दोबारा नियामक प्राधिकारी को दिया जा सकता है।

लगातार 4 वर्षों से हो रही परीक्षा मे देरी

बता दें वर्ष 2019 से परीक्षा समय पर आयोजित नहीं की जा रही है। वर्ष 2019 में एनआरसी के विरोध के चलते परीक्षा जनवरी 2020 में आयोजित की गई थी, वही वर्ष 2020 की यूपी टेट परीक्षा कोरोना महामारी के चलते हो ही नहीं सकी। इसके अलावा 2021 की उत्तर शिक्षक पात्रता परीक्षा बार-बार टलते हुए 23 जनवरी 2022 को आयोजित कराई गई थी।

25 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को नोटिफिकेशन का इंतज़ार

इस साल उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती के लिए SUPER TET परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमे आवेदन करने के लिए उम्मदवारो को UPTET परीक्षा पास होना ज़रूरी होगा, लिहाज़ा लगभग 25 लाख से अधिक अभ्यर्थी इस बार UPTET परीक्षा में शामिल होने के आसार है। बता दें कि साल 2019 में UPTET परीक्षा में 16 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे, जबकि पिछले साल आयोजित हुई इस परीक्षा में 21 लाख रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए थे।

Zee Media की रिपोर्ट के मुताबिक़ परीक्षा नियामक (आयोग) द्वारा फ़रवरी माह में परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है तथा परीक्षा मार्च- अप्रैल 2023 में होने की संभावना है। परीक्षा का नोटिफिकेशन www.updeled.gov.in जारी किया जाएगा।

कौन कर सकता है आवेदन

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को B.ed, D.El.Ed, BTC (Teaching Training Course) पास होना चाहिए। बात करें आयुसीमा कि तो उम्मीदवार जिनकी आयु 18 से 35 साल है UPTET परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है। हालाकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट का प्रावधान है।

Read More:

UPTET 2022 Exam Notification: यूपीटीईटी परीक्षा को लेकर क्या है नई अपडेट कब तक जारी होगा नोटिफिकेशन जाने यहां

CTET Exam: हर साल लाखों उम्मीदवारो में CTET पास होते है सिर्फ़ इतने अभ्यर्थी, जानें इस बार के पार्सिंग मार्क 

The post UPTET Exam Notification: कब जारी होगा यूपीटीईटी परीक्षा का नोटिफ़िकेशन? जानें नई अपडेट appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/uptet-exam-2023-notification-update-when-will-be-released-know-new-updates/feed/ 0
UP TET 2022 Notification: कब जारी होगा यूपी टेट परीक्षा का नोटिफ़िकेशन, क्या है नोटिफ़िकेशन में देरी का कारण? यहाँ जानें  https://exambaaz.com/uptet-notification-new-update-2022-what-is-the-reason-for-the-delay-in-uptet-notification-know-here/ https://exambaaz.com/uptet-notification-new-update-2022-what-is-the-reason-for-the-delay-in-uptet-notification-know-here/#respond Thu, 29 Sep 2022 10:46:36 +0000 https://exambaaz.com/?p=33519 UPTET Notification New Update 2022: उत्तरप्रदेश राज्य में प्रतिवर्ष उत्तरप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि यूपी टेट परीक्षा आयोजित कराई जाती ...

Read moreUP TET 2022 Notification: कब जारी होगा यूपी टेट परीक्षा का नोटिफ़िकेशन, क्या है नोटिफ़िकेशन में देरी का कारण? यहाँ जानें 

The post UP TET 2022 Notification: कब जारी होगा यूपी टेट परीक्षा का नोटिफ़िकेशन, क्या है नोटिफ़िकेशन में देरी का कारण? यहाँ जानें  appeared first on ExamBaaz.

]]>
UPTET Notification New Update 2022: उत्तरप्रदेश राज्य में प्रतिवर्ष उत्तरप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि यूपी टेट परीक्षा आयोजित कराई जाती है। वर्तमान में बीएड तथा बीटीसी के मध्य चल रहे विवाद के कारण इस सत्र की परीक्षा का नोटिफ़िकेशन अब तक जारी नहीं किया गया है। इस विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का अंतिम निर्णय आते ही परीक्षा का नोटिफ़िकेशन जारी कर दिया जाएगा। नोटिफ़िकेशन जारी होते ही अभ्यर्थी ये नोटिफ़िकेशन आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से देख सकेंगे। 

आपको बता दें, प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति में बीएड को दी गई मान्यता को लेकर बीएड तथा बीटीसी यानि डिप्लोमा अभ्यर्थियों के मध्य विवाद चल रहा है। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट द्वारा 12 अक्टूबर 2022 को सुनवाई कराई जानी है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से अंतिम निर्णय आते ही परीक्षा का नोटिफ़िकेशन जारी कर दिया जाएगा। आइए जानते हैं, आखिर क्या है पूरा मामला। 

यहाँ, जानें! पूरा मामला 

बीएड डिग्री को प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति में मान्यता मिलने के बाद से ही बीएड तथा बीटीसी (डिप्लोमा) अभ्यर्थियों के मध्य विवाद चल रहा है। एक ओर बी.एड. अभ्यर्थियों की माँग है, कि उन्हें लेवल 1 (कक्षा पहली से 5वीं तक) शिक्षक नियुक्ति परीक्षाओं में शामिल होने की अनुमति दी जाए। वहीं दूसरी ओर बी.टी.सी.(डिप्लोमा) अभ्यर्थी चाहते हैं, कि लेवल 1 नियुक्ति में बी.एड.(डिग्री) के अभ्यर्थियों को शामिल न किया जाए, लेवल 1 शिक्षक नियुक्ति केवल डिप्लोमा प्राप्त अभ्यर्थियों के लिए आयोजित हो।

आपको बता दें, विवाद के संबंध में कई राज्यों के हाई कोर्ट द्वारा निर्णय सुनाया जा चुका है, लेकिन उत्तरप्रदेश राज्य में अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। यदि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा ये सुनवाई सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद की जाएगी। विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 12 अक्टूबर 2022 को सुनवाई कराई जानी है। निर्धारित तिथि पर जानकारी मिलेगी, कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय बीएड अभ्यर्थियों के पक्ष में होगा या बीटीसी अभ्यर्थियों के पक्ष में। 

जानें! कब जारी होगा, नोटिफ़िकेशन 

बता दें, उत्तरप्रदेश राज्य में शिक्षक नियुक्तियों के नोटिफ़िकेशन के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की प्रतीक्षा की जा रही है। यदि 12 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई में कोई निर्णय लिया जाता है, तो यूपी टेट परीक्षा का नोटिफ़िकेशन अक्टूबर माह के तीसरे या चौथे सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा। लेकिन यदि सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस विवाद की सुनवाई के लिए फिर से कोई अन्य तिथि दी जाती है, तो अभ्यर्थियों को यूपी टेट परीक्षा के नोटिफ़िकेशन के लिए और प्रतीक्षा करनी होगी। 

परीक्षा से संबन्धित अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अभ्यर्थी यूपी टेट की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं। यदि परीक्षा से संबन्धित कोई भी नयी अपडेट प्राप्त होती है, तो हम वह अपडेट लेख के माध्यम से आपके साथ साझा करेंगे।

Read more:

UPTET 2022 Notification: कब जारी होगा यूपी टेट परीक्षा का नोटिफ़िकेशन? फटाफट चेक करें सभी जरूरी जानकारी

CTET Notification 2022: कब तक जारी हो सकता है सीटेट परीक्षा का नोटिफ़िकेशन, क्या सिलेबस में हो सकते है बदलाव?

The post UP TET 2022 Notification: कब जारी होगा यूपी टेट परीक्षा का नोटिफ़िकेशन, क्या है नोटिफ़िकेशन में देरी का कारण? यहाँ जानें  appeared first on ExamBaaz.

]]>
https://exambaaz.com/uptet-notification-new-update-2022-what-is-the-reason-for-the-delay-in-uptet-notification-know-here/feed/ 0