Site icon ExamBaaz

REET EXAM 2022: रीट परीक्षा में पूछे जाने वाले शिक्षण विधियों के बेहद रोचक सवाल, क्या आपको पता है इनके जवाब?

Teaching Method Question Answer for REET: जुलाई माह में होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन का समय नजदीक आ गया है ऐसे में परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा परीक्षा के एडमिट कार्ड जुलाई के प्रथम सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है जिन्हें अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं यदि आप REET परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है क्योंकि हम रीट परीक्षा के लिए उपयोगी प्रैक्टिस सेट और विगत वर्षों में पूछे गए सवाल आपके लिए रोजाना लाते रहते हैं आज के इस आर्टिकल में भी ‘शिक्षण विधियों’ से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिन्हें आपको एक बार जरूर पढ़ना चाहिए.

रीट परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए ‘शिक्षण विधियों’ के इन सवालों का निकाले हल, जाने! अपना स्कोर—Teaching Method Important Question Answer for REET level 1 and 2 Exam 2022

1. पाठ्यपुस्तक विधि को माना जाता है

(a) परंपरागत

(b) शिक्षक प्रधान

(c) बालक प्रधान

(d) शिक्षक एवं बालक प्रधान

Ans.a

2. प्रयोगशाला का गुण नहीं है

(a) करके सीखना

(b) खर्चीला होना

(c) वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित होना 

(d) तर्क, चिंतन की कुशलता विकसित होना

Ans.b

3.  नीचे दिए गए कथनों में से कौन सा अभिक्रमित अनुदेशन के संबंध में असत्य कथन है

(a) व्यक्तिनिष्ठ होती है

(b) सामग्री श्रृंखलाबद्ध होती है

(c) पृष्ठपोषण तत्काल होता है 

(d) त्रुटियों की दर अधिक होती है

Ans.d

4. ज्ञान की समग्रता का संबंध किस सिद्धांत से है

(a) सह-संबंध का सिद्धांत

(b) आयोजन का सिद्धांत

(c) अभ्यास का सिद्धांत

(d) आवृत्ति का सिद्धांत

Ans.a

5. लक्ष्य व उद्देश्यों में अंतर है

(a) लक्ष्य आदर्श होते हैं उद्देश्य वास्तविक 

(b) लक्ष्य सैद्धांतिक होते हैं उद्देश्य व्यावहारिक 

(c) लक्ष्य व्यापक होते हैं उद्देश्य संकुचित 

(d) उपर्युक्त सभी

Ans.d

6. पाठ्यपुस्तक विधि है

(a) विषय वस्तु को रटने के लिए

(b) शिक्षण की सरलता के लिए

(c) अध्यापक की सहायता के लिए

(d) विषय वस्तु की सूचनाओं के संप्रेषण के लिए

Ans.d

7. निम्न में से किस विधि में अध्यापक सक्रिय व बालक निष्क्रिय रहता है

(a) अवलोकन

(b) कहानी कथन

(c) प्रश्नोत्तर

(d) नाटकीकरण

Ans.b

8. क्रमिक मापनी को अन्य किस नाम से जाना जाता है

(a) नामात्मक

(b) कोटिकरण

(c) समान इकाई

(d) शाब्दिक

Ans.b

9. किसी वस्तु के वास्तविक स्वरूप को आप दिखाना चाहते है तो किसका प्रयोग करेंगे

(a) चार्ट

(b) मॉडल

(c) रेखाचित्र

(d) कार्टून

Ans.b

10. पाठ पढ़ाने के बाद किया जाने वाला मूल्यांकन कहलाता है

(a) पाठोपरांत

(b) पाठांतर्गत

(c) पाठ्य सहगामी

(d) उपर्युक्त सभी

Ans.a

11. विदयार्थियों को जैन धर्म व बौद्ध धर्म की शिक्षाओं में अंतर करना आ गया है। किस उद्देश्य से संबंधित है?

(a) ज्ञान

(b) अवबोध

(c) ज्ञानोपयोग

(d) कौशल

Ans.b

12. स्व अनुदेशन उपागम के संबंध में असत्य कथन है

(a) व्यक्तिगत निर्देशन की विधि है 

(b) पाठ्यवस्तु नियोजित होती है 

(c) शिक्षक प्रत्यक्ष सहायता करता है 

(d) छात्र स्वतंत्र रूप से ज्ञान प्राप्त करता है

Ans.c

13. दल शिक्षण से संबंधित असत्य कथन है

(a) दो या दो से अधिक शिक्षकों को दायित्व सौंपा जाता l

(b) शिक्षक एक ही कक्षा को एक साथ पढ़ाते है 

(c) विद्यालय की सुविधाओं का उपयोग नहीं करते है 

(d) दल शिक्षण, शिक्षण व्यवस्था का एक प्रकार है

Ans.c

14. बालकों का शारीरिक एवं मानसिक विकास किस विधि के देवारा संभव है?

(a) अभिक्रमित अनुदेशन

(b) पर्यवेक्षित अध्ययन

(c) खेल विधि

(d) व्याख्यान

Ans.c

15. पर्यटन का अर्थ विद्यालय के बाहर कक्षा से है’ यह कथन है

(a) सतगुरु शरण

(b) डी.पी. शर्मा

(c) a और b दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans.c

Read more:

REET 2022: जुलाई में होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में शिक्षण विधियों से पूछे जाएंगे, इस लेबल के सवाल अभी देखें

REET 2022: रीट परीक्षा में शिक्षण विधियों से पूछे जाने वाले इन सवालों का सही जवाब देकर, जाने! अपनी तैयारी का लेबल

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘शिक्षण विधियों’ (Teaching Method Question Answer for REET) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Exit mobile version