REET 2022: जुलाई में होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में शिक्षण विधियों से पूछे जाएंगे, इस लेबल के सवाल अभी देखें

Spread the love

REET Teaching Method Multiple Choice Question: देश के ऐसे युवा जो लंबे समय से शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी में कर रहे हैं उनके लिए राजस्थान में शिक्षक बनने का यह एक सुनहरा अवसर है क्योंकि आगामी जुलाई माह में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) के द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति हेतु राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET-2022) का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शिक्षक बनने के इच्छुक लाखों युवा शामिल होंगे आपको बता दें कि यह परीक्षा 23 और 24 जुलाई को ऑफलाइन माध्यम से दो पालीयों में आयोजित होगी यह एक शिक्षक पात्रता परीक्षा मात्र है, जिसमें क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी आने वाली शिक्षकों की नियुक्ति के लिए  होने वाली भर्ती परीक्षा में आवेदन के पात्र होंगे.

यदि आप भी इस शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने जा रही है तो आज के इस आर्टिकल में हम शिक्षण विधियों पर आधारित ऐसे प्रश्न लेकर आए हैं जो आपसे परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए इन सवालों का अध्ययन परीक्षा हॉल में जाने से पहले एक बार जरूर करें.

शिक्षण विधियों पर आधारित बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न जो परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं—REET EXAM 2022 Teaching Method Multiple Choice Question for level 1 and 2

1.विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान तथा विज्ञान एवं गणित के मध्य का सहसंबंध है-

a) शीर्षात्मक सहसंबंध

b) क्षैतिज सहसंबंध

c) पाश्र्वय सहसंबंध

d) अनुलंब सहसंबंध

Ans- b

2.छात्र के उच्च स्तर के ज्ञान को जाँचने की उपयुक्त तकनीक है – 

a) निबंधात्मक परीक्षा

b) वस्तुनिष्ठ परीक्षा

c) लघु उत्तरात्मक परीक्षा

d) पहचान प्रश्न

Ans- a 

3.’हृयूरिस्टिक’ शब्द की उत्पत्ति किस भाषा से मानी जाती है – 

a) ग्रीक

b) लेटिन

c) अंग्रेजी

d) फारसी

Ans- a

4.पूर्व नियोजित व निश्चित समय में सम्पन्न होने वाले शिक्षण को कहा जाता –

a) अनौपचारिक शिक्षण

b) औपचारिक शिक्षण

c) a व b

d) दोनों नहीं

Ans- b

5.सामाजिक विज्ञान की उत्पत्ति के समय निम्न में से कौनसे विषय सम्मिलित थे – 

a) इतिहास, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र

b) इतिहास, राजनीतिशास्त्र, अर्थशास्त्र

c) इतिहास, दर्शनशास्त्र, समाजशास्त्र

d) समाजशास्त्र, इतिहास, राजनीतिशास्त्र

Ans- b 

6.एक शिक्षक, बच्चे द्वारा की गई छोटी-छोटी गलतियों पर क्रोध प्रकट करता है, यह इंगित करता है कि – 

a) वह बच्चे का शुभचिन्तक है ।

b) उसमें ज्ञान की कमी है ।

c) वह अधिक क्रियाशील है ।

d) वह संवेदनात्मक रूप से सन्तुलित नहीं है ।

Ans- d

7.वह अनुसंधान जो सामाजिक समस्या से संबंधित होता है तथा विद्यालय की जनशक्ति के द्वारा विद्यालय में क्रियाकलापों के सुधार हेतु संचालित किया जाता है, ………कहलाता है –

a) मौलिक अनुसंधान

b) क्रियात्मक अनुसंधान

c) सामाजिक अनुसंधान

d) शैक्षिक अनुसंधान

Ans- b

8.आर.टी.ई. एक्ट, 2009 के अनुसार, शिक्षक हेतु प्रति सप्ताह कार्य घण्टे हैं – 

a) 40

b) 42

c) 45

d) 48

Ans- c

9.जब बच्चे एक अवधारणा को सीखते हैं और उसका प्रयोग करते हैं तो अभ्यास उनके द्वारा की जाने वाली त्रुटियों को कम करने में मदद करता है। यह विचार  …….. के द्वारा दिया गया –

(a) ई. एल. थॉर्नडाइक

b) जीन पियाजे

c) जे. बी. वॉटसन

d) लेव वाइगोत्स्की

Ans- a

10.आपके अनुसार, शिक्षण है – 

a) एक प्रक्रिया

b) एक कला

c) एक कौशल

d) विकल्प (b) व (C)

Ans- d

11.’समूह शिक्षण’ है –

a) संसाधनों, रूचि व विशेषता तथा इष्टतम उपयोग करने हेतु शिक्षकों के समूहों द्वारा शिक्षण है ।

b) शिक्षकों की अनुपलब्धता से निबटने का एक उपाय है । 

c) स्कूल में शिक्षकों के समूहों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करता है ।

d) विद्यार्थियों को उनकी योग्यता के अनुसार छोटे समूहों में बांटकर शिक्षण है ।

Ans- a

12.एक शिक्षक की सबसे महत्त्वपूर्ण चुनौती है-

a) विद्यार्थियों से उनका गृहकार्य करवाना ।

b) शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को आनन्दप्रद बनाना |

c) कक्षा में अनुशासन बनाए रखना ।

d) प्रश्न-पत्र तैयार करना ।

Ans- b

13.’ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड’ परिणाम था –

a) कोठारी आयोग, 1964-1966

b) राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रचना, 2005

c) राष्ट्रीय शैक्षिक योजना, 1986

d) राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रचना, 2000

Ans- c

14.14 वर्षीय देविका अपने आप से पृथक स्वनियंत्रित व्यक्ति की भावना को विकसित करने का प्रयास कर रही है। वह विकसित कर रही है. –

a) नियमों के प्रति घृणा

b) स्वायत्तता

c) किशोरावस्थात्मक अक्खड़पन

d) परिपक्वता

Ans- b

15.शिक्षण में उत्तम प्रणाली वह है जिसमें –

a) प्रश्नोत्तर की आवश्यकता न हो ।

b) अध्यापक छात्रों से प्रश्न पूछे ।

c) छात्र शिक्षक से शंका समाधान करें

d) अध्यापक और छात्र दोनों प्रश्न पूछें ।

Ans- d

Rea more:

REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा अच्छे अंकों के साथ क्वालीफाई करने के लिए ‘शिक्षण विधियों’ से जुड़े यह सवाल एक बार, जरूर पढ़ें

REET 2022: रीट परीक्षा में शिक्षण विधियों से पूछे जाने वाले इन सवालों का सही जवाब देकर, जाने! अपनी तैयारी का लेबल

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘शिक्षण विधियों’ (REET Teaching Method Multiple Choice Question) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.


Spread the love

Leave a Comment