Site icon ExamBaaz

REET 2022: शिक्षण विधियों के इन सवालों का निकाले हल और जाने! अपनी तैयारी का लेबल

REET Teaching Method Most Repeated MCQ: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा 23 और 24 जुलाई को होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा जिसे हम रीट के नाम से जानते हैं कि आयोजन को लेकर लगभग सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी अपने शिक्षक बनने के सपने को पूरा करने के उद्देश्य से शामिल होंगे  level-1 और level-2 के शिक्षकों की नियुक्ति हेतु  यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी. यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.

आज के इस आर्टिकल में हम परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार ‘शिक्षण विधियों’ से पूछे जाने वाले कुछ चुनिंदा सवालों का संज्ञान लेकर आए हैं जिनका अध्ययन आपको परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व एक बार जरूर करना चाहिए.

शिक्षण विधियां से परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं यह सवाल, यहां पढ़िए संभावित प्रश्न—Teaching Method Repeated MCQ for REET Exam 2022 level 1 and 2

Q.किलपैट्रिक के अनुसार प्रायोजन के प्रकार है/The types of sponsorship according to Kilpatrick are

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 5

Ans.c

Q. ज्ञानात्मक उद्देश्य का वर्गीकरण शिकार्गो विश्वविद्यालय के प्रोफेसर बी.एस. ब्लूम ने 1956 में 6 भागों में किया से संबंधित पद नहीं है/The classification of cognitive objective by Professor BS Bloom of the University of Chicago in 1956 into 6 parts is not related to the post SH

(a) अवबोध/Understanding

(b) विश्लेषण/Analysis

(c) संश्लेषण/Synthesis

(d) संगठन/Organization

Ans.d

Q. शिक्षण विधि जिसमें दृष्टांत, प्रत्यक्ष अनुभव, आदि महत्वपूर्ण क्रियाओं का प्रयोग होता है/ Teaching method in which important activities like illustration, direct experience, observation etc. are used

(a) आगमन विधि/Induction method

(b) निगमन विधि/Deduction method

(c) विश्लेषण विधि/Analysis Method

(d) संश्लेषण विधि/Synthesis Method

Ans.a

Q. आगमन विधि (Inductive) के भेद हैThe difference between the inductive method is

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 5

Ans.a

Q. विज्ञान की प्रयोगशाला में कार्य करते समय किस विधि की प्रक्रिया के समान कार्य होता है ?/Which method is used while working in a science laboratory?

(a) निगमन/Deductive

(b) संश्लेषण/Synthesis

(c) अनुसंधान/Research

(d) आगमन/Inductive

Ans.d

Q. आगमन विधि के संदर्भ में यह कथन है- आधुनिक गणित में आगमन एक महत्वपूर्ण सीखने की प्रक्रिया है इस विधि में विशिष्ट उदाहरणों द्वारा सामान्य नियम या सिद्धांतों को प्रतिपादित किया जाता है/ With reference to the method of induction, it is said that induction is an important learning process in modern mathematics. In this method, general rules or principles are propounded by specific examples

(a) न्यूटन/Newton

(b) आइस्टीन/Einstein

(c) जे. एन. कपूर/J.N. Kapoor

(d) गिजू भाई/Giju Bhai

Ans.c

Q. ‘पाठ योजना शिक्षण की वह रूपरेखा है जिसमें पाठ के महत्वपूर्ण बिंदु उस क्रम में गठित किए जाते हैं जिसमें उन्हें प्रस्तुत करना होता है।” कथन है/”Lesson plan is the outline of teaching in which the important points of the lesson are organized in the order in which they are to be presented”. Statement is

(a) कार्टर. वी. गुड/Carter.V.Good

(b) मौरीसन/Morrison

(c) हरबर्ट स्पेंसर/Herbert Spencer

(d) जॉन डीवी /John Dv

Ans.a

Q. किस विधि को प्रारंभिक स्तर पर खोज की प्रमुख विधि माना जाता है/Which method is known discovery Method at starting levels

(a) निगमन/Deductive

(b) संश्लेषण/Synthesis

(c) अनुसंधान/Research

(d) आगमन/Inductive

Ans.d

Q. मूल्यांकन का उद्देश्य क्या है?/What is the purpose of evaluation?

(a) समस्यात्मक विद्यार्थियों की पहचान करना।/Identifying problem students.

(b) शिक्षण-अधिगम प्रक्रियाओं में सुधार लाना।/To improve teaching-learning processes.

(c) बच्चों को श्रेणियों में बांटना।/Divide the children into categories.

(d) प्रतियोगिता को प्रोत्साहित करना।/To encourage competition.

Ans.b

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी विधि विज्ञान की सभी शाखाओं के अध्ययन में सहायक है?/Which of the following method is helpful in the study of all branches of science?

(a) आगमन विधि/Inductive method

(b) निगमन विधि/Incorporation method

(c) अनुसंधान विधि/Research Method

(d) प्रयोगशाला विधि/Laboratory Method

Ans.d

Q. शिक्षण के चरों का कार्य नहीं है/is not a function of the variables of teaching

(a) उद्देश्यों की व्याख्या करना/Explaining the objectives

(b) निदान करना/to diagnose

(c) उपचार करना/to treat

(d) मूल्यांकन करना/to evaluate

Ans.a

Read more:

REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन का समय है बेहद नजदीक, शिक्षण विधियों के इन सवालों से करें परीक्षा की अंतिम तैयारी

REET 2022: रीट परीक्षा में शिक्षण विधियों से पूछे जाने वाले इन सवालों का सही जवाब देकर, जाने! अपनी तैयारी का लेबल

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘शिक्षण विधियों’ (REET Teaching Method Most Repeated MCQ) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Exit mobile version