REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन का समय है बेहद नजदीक, शिक्षण विधियों के इन सवालों से करें परीक्षा की अंतिम तैयारी

Spread the love

Teaching Method Important Question: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा देश की बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में से एक मानी जाती है जिसके आयोजन का समय नजदीक आता जा रहा है प्रदेश के प्राइमरी और अपर प्राइमरी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे आपको बता दें कि 23 और 24 जुलाई को यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से ली जाएगी. यदि आप भी इस शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है यहां हम परीक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार शिक्षण विधियों से पूछे जाने वाले बेहद महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिनका अभ्यास आपको एक बार जरूर करना चाहिए.

शिक्षण विधियों से जुड़े इन सवालों से करे REET परीक्षा की, पक्की तैयारी—teaching method important question answer for REET exam 2022 level 1 and 2

प्रश्न – 1 विज्ञान किट है ?

(1) विज्ञान शिक्षकं की व्यक्तिगत कुंजी

(2) विज्ञान पढ़ाने के दौरान पहनने वाले वस्त्र

(3) विज्ञान के उपकरणों का बॉक्स 

(4) विज्ञान का चमत्कार

Ans- 3

प्रश्न – 2 एक छात्र बंदर को सजीव व पत्थर को निर्जीव बताता है, इससे कौनसा उद्देश्य प्राप्त होता है ?

(1) कोशल

(2) अवबोधन

(3) ज्ञान

(4) अभिरुचि

Ans- 2

प्रश्न – 3 प्रयोग प्रदर्शन विधि नही है ?

(1) मितव्ययी एवं सरल 

(2) प्रयोग पर आधारित

(3) छात्र केंद्रित 

(4) शिक्षक केंद्रित

Ans- 3

प्रश्न- 4 मूल्यांकन क्या है ?

(1) परख 

(2) जांचना 

(3) निर्णय लेना 

(4) मापना

Ans- 3

प्रश्न-5 गतिशील चित्रों अथवा दृश्यों को किसके द्वारा रिकॉर्ड किया जाता है ?

(1) प्रोजेक्टर द्वारा 

(2) टेपरिकॉर्डर द्वारा

(3) वी सी आर द्वारा 

(4) कंप्यूटर द्वारा

Ans- 3

प्रश्न – 6 NCERT के अनुसार सही क्रम है ? 

(1) अदा, प्रक्रिया, प्रदा 

(2) प्रदा, प्रक्रिया, अदा 

(3) प्रक्रिया, अदा, प्रदा 

(4) सभी

Ans- 1

प्रश्न- 7 निम्न में से कौन सा एक अभिप्रेरित शिक्षण का संकेत होता है ?

(1) कक्षा में अधिकतम उपस्थिति

(2) बच्चों द्वारा प्रश्न पूछना 

(3) कक्षा में एकदम खामोशी

(4) गृह कार्य पूर्ण करना

Ans- 2

प्रश्न -9 विश्लेषण विधि में ? 

(1) अंशो को जोड़कर पढ़ाया जाता है

(2) अंशो को अलग अलग भागो में बांटकर पढ़ाया जाता है

(3) कभी अंशो को जोड़ा जाता है तो कभी अलग किया जाता है

(4) कोई नही

Ans- 2

प्रश्न- 11 मूल्यांकन का मुख्य उद्देश्य है ? 

(1) अनुशासन बनाये रखना

(2) केवल परीक्षा करवाना

(3) केवल प्रश्न पत्र बनवाना

(4) अधिगमकर्ता की उपलब्धि जानना एवं सुधार लेना

Ans- 4

प्रश्न-12 वह विधि जो देखो सुनो और समझो, सिद्धान्त पर आधारित है ? 

(1) प्रदर्शन विधि 

(2) प्रयोगशाला विधि

(3) विश्लेषणात्मक विधि 

(4) संश्लेषणात्मक विधि

Ans- 1

प्रश्न-13 समस्या ग्रस्त बालक का पता लगाने की विधि निम्न में से कौन सी है ?

(1) सेमिनार 

(2) क्रियात्मक बोध

(3) केस स्टडी 

(4) इनमें से सभी

Ans- 3

प्रश्न-14 सतत और व्यापक मूल्यांकन क्यों आवश्यक है ? 

(1) शिक्षार्थियों ने कितना नहीं सीखा है जानने के लिए 

(2) शिक्षार्थी की प्रगति निरंतर न बनाए रखने के लिए

(3) निरंतर मूल्यांकन होते रहने से शिक्षार्थियों में परीक्षा का अनावश्यक भय नहीं होता है

(4) परीक्षा प्रणाली को महत्व देने हेतु

Ans- 3

प्रश्न-15 किसी क्रियाकलाप के लिए समूह बनाते हुए सामाजिक अध्ययन के शिक्षक को चाहिए कि वह

(1) सुनिश्चित करें कि लड़के लड़कियों के समूह अलग अलग हो

(2) उनके अंकों के अनुसार समूह बनाएं

(3) केवल दो समूह बनाए और प्रत्येक में बहुत से विद्यार्थी हूं 

(4) सभी प्रतियोगियों की सहभागिता और सहयोग सुनिश्चित करें ?

Ans- 4

Read more:

REET 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘शिक्षण विधियों’ से पूछे जाने वाले इन रोचक सवालों का अभ्यास जरूर करें

REET 2022: रीट परीक्षा में शिक्षण विधियों से पूछे जाने वाले इन सवालों का सही जवाब देकर, जाने! अपनी तैयारी का लेबल

इस आर्टिकल में हमने रीट 2022 परीक्षा हेतु ‘शिक्षण विधियों’ (Teaching Method Important Question) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट हुआ प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.


Spread the love

Leave a Comment