UP Current Affairs 2019 In Hindi (उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स फरवरी-मार्च 2019)

UP Current Affairs2019(उत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स) 

आज के इस आर्टिकल मेंउत्तर प्रदेश करेंट अफेयर्स 2019 (UP Current Affairs 2019) के कुछ महत्वपूर्ण वन लाइनर आप सभी के साथ शेयर कर रहे हैं  उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्यतः उस राज्य के करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं   अगर आप भी उत्तर प्रदेश में होने वाली किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो यह आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है, कि आप उत्तर प्रदेश करंट अफेयर (Uttar Pradesh Current Affairs 2019) को अच्छे से याद कर ले ताकि परीक्षा मैं करंट अफेयर्स से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न में कोई भी परेशानी ना हो


Uttar Pradesh Current Affairs Important Questions

  • उत्तर प्रदेश की फिल्में विकास परिषद के नए अध्यक्ष किसे बनाया गया है। –  राजू श्रीवास्तव
  • उत्तर प्रदेश में गौ सेवा आयोग के नए अध्यक्ष बने हैं ।–  प्रोफेसर श्याम नंदन
  • गौ सेवा आयोग के नए उपाध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ।-  जसवंत सिंह (अतुल सिंह)
  • उत्तर प्रदेश में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष हैं।  जे.पी.एस. राठौर
  • द्वारिका गो अभ्यारण का शुभारंभ कहां पर किया गया। –  कान्हा उपवन लखनऊ
  • वित्तीय वर्ष 2019-20  के लिए 1 अप्रैल 2019 से गेहूं खरीदी हेतु न्यूनतम समर्थन मूल्य  कितना रखा गया है। – 1860  रुपए प्रति हेक्टेयरउत्तर
  • उत्तर प्रदेश स्टेट फिल्म फेस्टिवल एंड सेमिनार का उद्घाटन कब एवं कहां पर किया गया। –  9 मार्च 2019 को लखनऊ शहर में

You Can read Also : UP CURRENT AFFAIRS 2018 IN HINDI (Download Pdf)



    • उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।  कैप्टन विकास गुप्ता
    • प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का विशेष आयोजन प्रत्येक माह की 9 तारीख को प्रदीप की सभी जनपद में महिला एवं बाल विकास चिकित्सालय में इसका शुभारंभ कब हुआ। –  9 मार्च 2019
    • लखनऊ मेट्रो का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा कब किया गया। –  8 मार्च 2019
    • लखनऊ मेट्रो का लोगो किसके द्वारा डिजाइन किया गया। –  पूजा यादव
    • इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय का नया नाम  रखा गया है।–  प्रोफेसर सिंह( रज्जू भैया) विश्वविद्यालय प्रयागराज
    • उत्तर प्रदेश में कौन से 6 नए केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी। –  वाराणसी, फतेहपुर, हमीरपुर, बहराइच, लखीमपुरखीरी, आगरा
    • स्वच्छ सर्वेक्षण 2019  के अंतर्गत पुरस्कृत 42 नगरों में उत्तर प्रदेश के कितने नगर शामिल है। –  13 नगर
    •  3 से 10 लाख की जनसंख्या श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ नगर है। –  झांसी
    • 3 से 10 लाख की जनसंख्या श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर सबसे तेज  आगे बढ़ने वाला नगर है। –  मथुरा, वृंदावन
    •  उत्तर प्रदेश  मैं कब से सभी नगर निगमों में संपत्तियों का नामांतरण ऑनलाइन किया जाना अनिवार्य हो गया है। –  1 अप्रैल 2019
    • उत्तर प्रदेश द्वारा मीजल्स रूबेला टीकाकरण में 99.1% की उपलब्धि प्राप्त करने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के टीकाकरण की सराहना की है इसमें कुल कितने बच्चों को यह टीका लगाया गया है।  –  7.57  करोड़ बच्चे/7.64  करोड़ बच्चे
    • कुंभ मेला 2019 में कितने श्रद्धालु  का आगमन हुआ था । –  25 करोड़ से भी अधिक
    • कुंभ मेले में श्रद्धालुओं के लिए पहली बार खोला गया था । –  अक्षय बट सरस्वती कूप
    • उत्तर प्रदेश में विगत 23 माह में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत कितने बच्चों का नामांकन किया गया है । –  1 करोड़ 58 लाख से अधिक
    • प्रयागराज में नए विकास खंड के सृजन की कैबिनेट द्वारा मंजूरी । –   विकासखंड भगतपुर
    • प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्रता जानने के लिए हेल्पलाइन नंबर रखा गया है । – 14555  या 11800111565
    • प्रधानमंत्री  किसान सम्मान निधि का देशव्यापी शुभारंभ कब एवं कहां से किया गया ।  24 फरवरी 2019 को  प्रधानमंत्री द्वारा गोरखपुर से
    • पीएम किसान योजना के अंतर्गत लघु एवं सीमांत परिवारों को कितने रुपए की कितनी किस्त सीधे बैंक खातों में भेजी जाएगी । –  2000 रूपय की तीन समान किससे



दोस्तों इस आर्टिकल में हमने उत्तर प्रदेश करंट अफेयर 2019( UP Current Affairs 2019 In Hindi ) की कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को जाना और आगे भी आपके लिए और नए करंट अफेयर्स लेकर अवश्य आएंगे दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने फेसबुक पर जरूर शेयर कीजिए और हमारी फेसबुक पेज को भी आप लाइक कर सकते हैं सरकारी नौकरी से जुड़ी सभी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट exambaaz.com को आप विजिट करते रहिएगा क्योंकि हम इस वेबसाइट में आपके लिए नई नई महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आते रहते हैं इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!!

Related Posts:

UP CURRENT AFFAIRS 2018 (हिन्दी मे )

(Hindi) Uttar Pradesh Current Affairs 2018-19

UPPCL Recruitment 2019 Syllabus In Hindi (Complete Information)


Leave a Comment