UP SUPER TET 2021: यूपी जूनियर हाई स्कूल के 1894 पदो पर भर्ती प्रक्रिया 3 मार्च से शुरू, ऐसे करे आवेदन

Spread the love

UP SUPER TET 2021: यूपी जूनियर हाई स्कूल मे शिक्षको की भर्ती (UP Junior High School Teacher Recruitment) के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है, UP Junior Teacher के पदो पर भर्ती के लिए विस्तृत नोटिफ़िकेशन 25 फरवरी 2021 को जारी किया जाएगा। कैंडिडेट्स इसके लिए अपने ऑनलाइन आवेदन 3 मार्च 2021 से अप्लाई कर सकेंगें.

UP Aided Junior High School Teacher Recruitment 2021 Important Dates

  • रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख- 3 मार्च
  • रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख- 17 मार्च
  • अप्लाई करने की अंतिम तारीख- 18 मार्च
  • एप्लीकेशन पूरी करने की अंतिम तारीख- 19 मार्च
  • प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड होने की तारीख- 9 अप्रैल
  • मुख्य परीक्षा की तारीख- 18 अप्रैल

आवेदन करने के लिए उत्तर प्रदेश के मूल निवासी होना जरूरी –

Examination regulatory authority के अनुसार यदि आप  यूपी जूनियर हाई स्कूल पदों पर नौकरी के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो जरूरी है कि आप कम से कम 5 साल से उत्तर प्रदेश में निवास कर रहे हों. यह परीक्षा OMR शीट पर ली जाएगी और मंडल मुख्यालय पर एग्जाम सेंटर बनाए जाएंगे.

UP Junior Teacher Vacancy Details- 

Events No. of Vacancies
Assistant Teacher 1504
Head Master 390
Grand Total 1894 Posts

How to Apply for UP Junior High School Teacher Recruitment 2021

  • First, all candidates visit the official website i.e. www.up.gov.in
  • Find the Advertisement/Notification section from the home page.
  • Open the notification for UP Aided Junior High School Teacher Recruitment
  • Read the notification and applying instructions carefully
  • Click on apply online and fill the Application form in the right manner
  • Upload necessary document and pay fee
  • Save and take a print out of the application for further use


Spread the love

Leave a Comment