UPSSSC PET Exam 2022: बदल गए है परीक्षा केंद्र, पीईटी परीक्षा के लिए डाउनलोड करना होगा नया एडमिट कार्ड, पढ़ें पूरी जानकारी

Spread the love

UPSSSC PET Exam 2022: उत्तरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानि UPSSSC द्वारा हाल ही में आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस में आयोग नें प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) के कुछ परीक्षा केन्द्रों में किए गए परिवर्तन की जानकारी दी है। आयोग द्वारा लखनऊ जनपद के 1 परीक्षा केंद्र के बाद किन्हीं अपरिहार्य कारणों से अब श्रावस्ती एवं बलरामपुर जनपद के 3 परीक्षा केन्द्रों में भी परिवर्तन किया गया है। नए परीक्षा केंद्र के बारे में जानने के लिए अभ्यर्थी इस लेख को अवश्य अंत तक पढ़ें।

आपको बता दें, UPSSSC द्वारा इस वर्ष पीईटी परीक्षा 15 अक्टूबर व 16 अक्टूबर 2022 को प्रत्येक दिन 2-2 शिफ्टों में आयोजित कराई जाएगी। पहले शिफ्ट की परीक्षा प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित कराई जाएगी। इस परीक्षा के एड्मिट कार्ड भी जारी किए जा चुके हैं। अभ्यर्थी ये एड्मिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाऊनलोड कर सकते हैं। 

किन परीक्षा केन्द्रों में किया गया है परिवर्तन? यहाँ जानें (UP PET Exam Centre Changed)

आयोग द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) के कुछ परीक्षा केन्द्रों में बदलाव किया गया है। आयोग नें श्रावस्ती जनपद के 2 परीक्षा केन्द्रों को तथा बलरामपुर जनपद के 1 परीक्षा केंद्र को किन्हीं अज्ञात कारणों से परिवर्तित कर दिया है। प्रभावित अभ्यर्थियों को इन परीक्षा केन्द्रों के स्थान पर नए परीक्षा केंद्र अलोट किए गए हैं। पुराने परीक्षा केंद्र एवं संशोधित किए गए परीक्षा केंद्र की जानकारी नीचे तालिका में दी गई है- 


जनपद

परीक्षा केंद्र कोड

पूर्व परीक्षा केंद्र

संशोधित परीक्षा केंद्र

नाम

पता

नाम

पता


श्रावस्ती


65012

Baldeo 

Prasad Nagrik Inter 

College


Amwa Bhinga

Gauri Shankar Tandan Nehru Smarak Inter College


Gilaula, Shravasti


श्रावस्ती


65005

Chaudhary Ram Bihari Buddha Inter College

Vill and Post Katra, NH-730 Bauddh Paripath

Raja 

Birendra Kant Singh Mahavidyalaya


Bhinga, Shrawasti


बलरामपुर


10036

Government Ashram Paddhati Balika Vidyalaya

Vill – Pilibheet Near Kendriya Vidyalaya

M.L.K. P.G College, Science Faculty Block-A

Tulshipur Road, Balrampur

बता दें, ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें यह परिवर्तित किए गए परीक्षा केंद्र अलोट किए गए थे, उनके लिए नए एड्मिट कार्ड भी जारी कर दिये गए हैं। इन एड्मिट कार्ड में अभ्यर्थी को अलोट हुए नवनिर्मित परीक्षा केंद्र की जानकारी दी गई है। अभ्यर्थी ये एड्मिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाऊनलोड कर सकते हैं।

यहाँ पढ़ें अधिकारिक नोटिस- UP PET Exam Centre Changed Check Official Notice

UPSSSC PET Exam Center Change Official Notice (shravasti, balrampur district)

ये भी पढ़ें-

UPSSSC PET Exam Center Changed: पीईटी परीक्षा केंद्र में हुआ है परिवर्तन, जानें नए परीक्षा केंद्र से संबन्धित जानकारी

UPSSSC PET 2022: अंतिम क्षणों के महत्वपूर्ण सवाल, जो परीक्षा में दिला सकते है अच्छे अंक, पढ़ें करेंट अफेयर्स के 15 ज़रूरी प्रश्न


Spread the love

Leave a Comment