Geography Mountains And Hills Top MCQ: उत्तर प्रदेश की प्रारम्भिक आहर्ता परीक्षा (PET) का आयोजन इस वर्ष 15 व 16 अक्टूबर को किया जाएगा। जिसमे उत्तरप्रदेश मे सरकारी नोकरी का सपना देखने वाले अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा के आयोजन मे अभी लगभग 4 सप्ताह का समय शेष है, ऐसे मे अभ्यर्थी परीक्षा के लिए अपनी तैयारी मे व्यस्त है।
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी हासिल करने का सपना देख रहे लाखों अभ्यर्थी जल्द ही आयोजित होने वाली UPSSSC PET 2023 (उत्तर प्रदेश की प्रारम्भिक आहर्ता परीक्षा) की तैयारी में व्यस्त है। इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त से 30 अगस्त तक पूरी की जा चुकी है तथा अब जल्द ही परीक्षा के एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.upsssc.gov.in जारी कर दिया जाएगा। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले है तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिये बेहद महत्वपूर्ण है।
इस आर्टिकल में PET परीक्षा में पूछे जाने वाले भारत के ‘पर्वत और पठार’ से जुड़े कुछ चुनिंदा सवाल (Geography Mountains And Hills Top MCQ) साझा किए गए है, जिन्हे आप अपनी बेहतर तैयारी के लिए एक नजर अवश्य पढ़ ले।
पीईटी परीक्षा मे ऐसे ही सवाल हमेशा पूछे जाते है, जरूर पढे- Mountain and Hills Indian Geography Model MCQ For UPSSSC PET EXAM 2023
Q. 1) भारत में हिमालय की सर्वाच्च पर्वत चोटी है –
a) नन्दा देवी
b) नंगा पर्वत
c) कंचनजंगा
d) पौलागिरि
Ans- c
Q.2) किस हिमालय चोटी को सागरमाथा कहते है ?
a) नंगा पर्वत
b) धौलागिरि
c) माउण्ट एवरेस्ट
d) कंचनजंघा
Ans- c
Q.3) पूर्वी घाट एवं पश्चिमी घाट पर्वत श्रेणियों का सम्मिलन स्थल है-
a) पालनी पहाड़ी
b) नीलगिरि पहाड़ी
c) अन्नामलाई पहाड़ी
d) शेवराय पहाड़ी
Ans- b
Q.4) सूची-1 को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
सूची-1 (शिखर) सूची-I (पर्वतों के नाम)
A. अनाईमुडी 1. नीलगिरि
B. दोटोबेटा 2. सतपुड़ा
C. धूपगढ़ 3. अरावली
D. गुरु शिखर 4. अन्नामलाई
कूट : A B C D
(a) 3 2 1 4
(b) 3 1 2 4
(c) 4 1 2 3
(d) 4 2 1 3
Ans- c
Q. 5) सतलज एवं काली नदियों के बीच हिमालय का कौन-सा प्रादेशिक विभाग स्थित है?
a) पंजाब हिमालय
b) कुमायूं हिमालय
c) नेपाल हिमालय
d) असम हिमालय
Ans- b
Q. 6) कार्डमम पहाड़ी कहाँ अवस्थित है?
a) जम्मू कश्मीर
b) हिमाचल प्रदेश
c) केरल
d) महाराष्ट्र
Ans- c
Q. 7) भारत में सबसे ऊँची पर्वत चोटी कौन-सी है?
a) गॉडविन ऑस्टिन
b) कामेट
c) नंदाकोटा
d) नंदादेवी
Ans- a
Q. 8 ) एडमण्ड हिलेरी तथा तेनजिंग नोर्गे द्वारा विश्व की सर्वोच्च पर्वत चोटी माउण्ट एवरेस्ट पर सबसे पहले किस वर्ष विजय प्राप्त की गई?
a) 1898 ई. में
b) 1953 ई. मै
c) 1957 ई. मे
d) 1969 ई. में
Ans- b
Q. 9) गुरु शिखर निम्नलिखित पर्वत श्रृंखलाओं में से किसका सर्वोच्च शिखर है?
a) अरावली पर्वत श्रृंखला
b) विन्ध्य पर्वत श्रृंखला
c) दक्कन का पठार
d) सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला
Ans- a
Q.10) गारो, खासी और जयन्तिया पहाडियाँ किस राज्य में स्थित है?
a) मेघालय
b) मणिपुर
c) त्रिपुरा
d) असम
Ans- a
Q.11) जम्मू-कश्मीर में स्थित निम्नलिखित पर्वत श्रेणियों का पूर्व से पश्चिम की ओर क्रम होगा
1. जासकर श्रेणी
2. पीरपंजाल श्रेणी
3. काराकोरम श्रेणी
4. लद्दाख श्रेणी
कूट
a) 4,3,1,2
b) 2,1,3,4
c) 3.4.1.2
d) 1,2,3,4
Ans- c
Q.12) भारत की कौन-सी पर्वत श्रेणी नवीनतम है?
a) सहयादि
b) अरावली
c) हिमालय
d) सतपुड़ा
Ans- c
Q.13) प्रायद्वीपीय भारत में उच्चतम पर्वत चोटी है –
a) अनाइमुडी
b) डोडाबेट्टा
c) महेन्धगिरि
d) नीलगिरि
Ans- a
Q.14) निम्नलिखित में से कौन भारत का सर्वोच्च पर्वत शिखर है?
a) एवरेस्ट
b) नंगा पर्वत
c) नन्दा देवी
d) कंचनजंगा
Ans- d
Q.15) नंदा देवी चोटी किस राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश में स्थित है?
a) सिक्किम
b) जम्मू-कश्मीर
c) उत्तराखंड
d) असम
Ans- c
Read more:
इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में भूगोल से जुड़े कुछ (Geography Mountains And Hills Top MCQ) सम्भावित सवालों का अध्ययन किया है परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।