UPMSP 10th 12th Result 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा जल्द ही कक्षा 10वीं व 12वीं का रिज़ल्ट जारी किया जा सकता है। नवीनतम प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 जून तक परीक्षा परिणाम अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा, एक बार परीक्षा परिणाम लिंक ऐक्टिव होने के बाद अभ्यार्थी upmsp.edu.in, upresults.nic.in पर अपने रिज़ल्ट की जाँच कर सकेंगे.
कक्षा 10वी तथा 12वी के परीक्षार्थी SMS के मध्यम से भी रिज़ल्ट चेक कर सकेंगे इसके लिए अभ्यर्थी को अपना रोल नम्बर 56263 पर भेजना होगा.
बता दें, कि इंटरनेट पर यूपी बोर्ड रिज़ल्ट से जुड़ी कई झूठी अफवाहें भी फैलाई जा रही थीं। बोर्ड नें छात्रों और अभिभावकों को किसी भी प्रकार कि अफवाहों से सावधान रहने कि सलाह दी है।
लगभग 47 लाख छात्र कर रहे हैं रिज़ल्ट का इंतज़ार
इस वर्ष लगभग 51,92,689 छात्रों नें अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से करीब 47,75,749 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। बोर्ड द्वारा 24 मार्च से 13 अप्रैल 2022 के बीच कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षाएँ आयोजित कराई गई थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 10वीं व 12वीं के परीक्षार्थियों की करीब 2.25 करोड़ उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है। रिज़ल्ट जारी करने की तैयारी अब अपने अंतिम चरणों में है, अतः जल्द ही रिज़ल्ट जारी किए जाने की संभावना है।
ये भी पढ़ें-
RRB NTPC Result 2022: आरआरबी नें जारी किया एनटीपीसी सीबीटी 2 लेवल 6 का रिज़ल्ट जारी, ऐसे करें चेक