UPPSC APO Answer Key 2022: असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर परीक्षा की आन्सर-की जारी, 31 अगस्त तक अब्जेक्शन का मौक़ा

Spread the love

UPPSC APO Answer Key 2022: उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग यानि UPSSSC द्वारा असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर (APO) परीक्षा 21 अगस्त 2022 को आयोजित कराई गई थी। इस परीक्षा की आन्सर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपनी आन्सर की UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in

पर जाकर डाऊनलोड कर सकते हैं। 

बता दें, UPPSC द्वारा यह परीक्षा इस वर्ष 21 अगस्त 2022 को आयोजित कराई गई थी। इस परीक्षा के चारों सेट (A, B, C तथा D) की आन्सर की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई हैं। अभ्यर्थी 30 अगस्त 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट के जरिये अपनी आन्सर की डाऊनलोड कर सकते हैं। 

31 अगस्त तक दर्ज कराएं आपत्ति 

आन्सर की जारी करने के पश्चात अब आयोग द्वारा आन्सर के विरुद्ध आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया चलाई जा रही है। यदि अभ्यर्थियों को आन्सर की के किसी प्रश्न अथवा उत्तर से संबन्धित कोई आपत्ति है, तो अभ्यर्थी संबन्धित के विरुद्ध आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 (शाम 5:00 बजे तक) है। आपत्तियों के निवारण के पश्चात आयोग द्वारा फ़ाइनल आन्सर की तथा परीक्षा का रिज़ल्ट जारी किया जाएगा। 

How to Download

आन्सर की डाऊनलोड करने के लिए अभ्यर्थी इन स्टेप्स को फॉलो करें- 

1. सबसे पहले अभ्यर्थी UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएँ। 

2. होमपेज पर दिख रही ‘View Answer Key’ के टैब पर क्लिक करें। 

3. यहाँ ‘Assistant Prosecution Officer Examination-2022’ लिंक के सामने दिख रही संबन्धित सेट की लिंक पर क्लिक करें। 

4. आन्सर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी। 

5. इसे डाऊनलोड करें व प्रिंट निकलवा लें।

ये भी पढ़ें-

SSC CGL Tier II Answer Key: सीजीएल टियर 2 परीक्षा की आन्सर की जारी, जानें कैसे कर सकते हैं चेक 

UPSSSC Forest Guard Answer Key 2022: उत्तरप्रदेश वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक परीक्षा की आन्सर की जारी, 30 अगस्त तक दर्ज आपात्ति दर्ज करने का मौक़ा

NEET UG Answer Key Expected Today: लाखों अभ्यर्थियों का इंतज़ार होगा खत्म, आज जारी हो सकती हैं आन्सर की, जानें अनुमानित कटऑफ 


Spread the love

Leave a Comment