UPSC NDA Admit Card 2022: संघ लोक सेवा आयोग यानि यूपीएससी द्वारा नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) तथा नेवल एकेडमी ll (NA ll) की परीक्षा 4 सितंबर 2022 को आयोजित कराई जानी है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी बेसब्री से परीक्षा के एड्मिट कार्ड जारी होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। जल्द ही आयोग द्वारा इस परीक्षा के एड्मिट कार्ड जारी किए जाएंगे। एड्मिट कार्ड जारी होते ही अभ्यर्थी अपने एड्मिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के जरिये डाऊनलोड कर सकेंगे।
कब जारी हो सकते हैं एड्मिट कार्ड
आपको बता दें, यूपीएससी एनडीए की परीक्षा 4 सितंबर 2022 को कराया जाना निश्चित किया गया है। संभावनाएं हैं, कि इस परीक्षा के एड्मिट कार्ड भी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो ये एड्मिट कार्ड 12 या 13 अगस्त 2022 को जारी किए जा सकते हैं। हालांकि इस संबंध में अब तक आयोग द्वारा कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
कैसे डाऊनलोड करें एड्मिट कार्ड
एड्मिट कार्ड डाऊनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-
1. सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएँ।
2. होमपेज पर दिख रहे ‘Admit Card’ टैब पर क्लिक करें।
3. यहाँ दिख रही “E-Admit Cards for various Examinations of UPSC” की लिंक पर क्लिक करें।
4. यहाँ दो ऑप्शन नजर आएंगे, संबन्धित के सामने लिखे डाऊनलोड पर क्लिक करें।
5. पूछी गई जानकारी दर्ज कर लॉगिन करें।
6. एड्मिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाऊनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ।
यूपीएससी द्वारा एनडीए तथा एनएस ii की परीक्षा 4 सितंबर 2022 को आयोजित कराई जाएगी। ये परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी। पहले शिफ्ट की परीक्षा प्रातः 10 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक तथा दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा से संबन्धित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।