Site icon ExamBaaz

UPSSSC Lekhpal Exam Day Guidelines: कल होनी है परीक्षा, जानें परीक्षा केंद्र में किन बातों का रखना होगा ध्यान, गाइडलाइन जारी 

UPSSSC Lekhpal Exam Day Guidelines: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानि UPSSSC द्वारा उत्तर प्रदेश लेखपाल मेंस की परीक्षा कल याने 31 जुलाई 2022 को आयोजित कराई जाएगी। इस परीक्षा की समयावधि प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। इस परीक्षा के लिए एड्मिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिये गए हैं। जो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना एड्मिट कार्ड डाऊनलोड कर सकते है।

ये भी पढ़ें- UPSSSC PET 2022 Top Scoring Topics: इतिहास के इन टॉपिक से ही पूछे जाते है अधिक सवाल, इन्हें जरूर पढ़ लें

उत्तर प्रदेश लेखपाल मेंस की परीक्षा 31 जुलाई 2022 को प्रातः 10 बजे से आयोजित होगी। आयोग द्वारा परीक्षा के लिए आवश्यक गाइडलाइन जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में किन बातों का ध्यान रखना होगा, किन दिशा निर्देशों का पालन करना होगा, इन सभी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें। 

जानें क्या हैं परीक्षा का परीक्षा पैटर्न 

उत्तरप्रदेश लेखपाल परीक्षा में अभ्यर्थियों को 100 अंकों का एक प्रश्न पत्र हल करना होगा। परीक्षा में हिन्दी, गणित, सामान्य ज्ञान तथा ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण समाज विषय से कुल 100 प्रश्न (25 प्रश्न प्रति विषय) पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। प्रत्येक प्रश्न पर 1 अंक निर्धारित होगा। परीक्षा की समयावधि 120 मिनट होगी। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। प्रत्येक गलत उत्तर पर ¼ अंक कटे जाएंगे। 

इन दिशा-निर्देशों का करना होगा पालन (UPSSSC Lekhpal Exam Day Guidelines)

ये भी पढ़ें-

Exit mobile version