UPSSSC PET 2022: उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में इस वर्ष हुए हैं बंपर आवेदन, जनरल अवेयरनेस के इन सवालों से शुरू करें परीक्षा की तैयारी

General Awareness Top MCQ for UPSSSC PET 2022: इस वर्ष उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के बंपर आवेदन प्राप्त हुए हैं दरअसल प्रदेश में सरकारी विभाग में रिक्त ग्रुप की लेवल के पदों पर नियुक्ति हेतु उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा जिसे हम PET के नाम से जानते हैं, का आयोजन किया जाना है जिसमें अभ्यर्थियों के लगभग 37 लाख से भी ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं ऐसे में परीक्षा में कड़ी प्रतिस्पर्धा होना लाजमी है  ऐसे में परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को एक रणनीति बनाकर अपनी पढ़ाई पर फोकस शुरू कर देना चाहिए ताकि बेहतर परिणाम हासिल किया जा सके आज के इस आर्टिकल में हम जनरल नॉलेज के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए इन सवालों का अभ्यास जरूर करें.

जनरल अवेयरनेस के ऐसे सवाल, जो आने वाले दिनों में होने वाली उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में पूछे जाएंगे—UPSSSC PET Exam General Awareness Model MCQ

Q. इंडियन रिमोट सेंसिंग इंस्टीट्यूट कहाँ स्थित है -/Where is the Indian Remote Sensing Institute located?

(a) बेंगलुरु

(b) देहरादून

(c) गुडगांव

(d) पुणे

Ans– b 

Q. हाल ही में भारत के किस शहर को टाइम पत्रिका की 2022 के विश्व के महानतम स्थानों की सूची में शामिल किया गया है ?/Recently which city of India has been included in Time magazine’s list of World’s Greatest laces of 2022?

(a) अहमदाबाद 

(b) वाराणसी

(c) हरिद्वार

(d) कुरुक्षेत्र

Ans- a 

Q. कौन सा राज्य केंद्र की नई शिक्षा नीति को प्री प्राइमरी स्तर पर लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है ?/Which state has become the first state in the country to implement the new education policy of the Center at the pre-primary level? 

(a) हरियाणा

(b) उत्तराखंड

(c) उत्तरप्रदेश

(d) झारखंड

Ans- b 

Q. सूरज की भूमि” कहा जाता है?/Which of the following Indian state is known as “Land of the Rising Sun “?

(a) केरल

(b) असम

(c) अरुणाचल प्रदेश

(d) लद्दाख

Ans- c 

Q. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कौन सा मंत्रालय हर घर तिरंगा राष्ट्रीय अभियान शुरू करेगा?/Which ministry will launch the ‘Har Ghar Tiranga National Campaign’ under the Amrit Mahotsav of Azadi?

(a) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय

(b) कानून एवं न्याय मंत्रालय

(c) पर्यटन मंत्रालय 

(d) संस्कृति मंत्रालय

Ans- d 

Q. हाल ही में इंटरपोल की अंतर्राष्ट्रीय बाल यौन शोषण (ICSE) पहल में किस भारतीय एजेंसी को शामिल किया गया है?/Which Indian agency has been included in Interpol’s International Child Sexual Exploitation (ICSE) initiative recently?

(a) इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) 

(b) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) 

(c) नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) 

(d) केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई)

Ans- d 

Q. इंटरपोल का मुखालय कहाँ स्थित है ?/Where is the headquarters of Interpol located ?

(a) ल्योन, फ्रांस 

(b) लंदन, यूके

(c) वाशिंगटन डी.सी, अमेरिका

(d) लुसाने, स्विट्जरलैण्ड

Ans- a 

Q.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस नवनिर्मित ईमारत की छत पर राष्ट्रीय प्रतीक चिह्न अशोक स्तंभ का अनावरण किया ?/Prime Minister Narendra Modi unveiled the National Emblem Ashoka Pillar on the roof of which newly constructed building? 

(a) नए सर्वोच्च न्यायलय भवन 

(b) नए संसद भवन (सेंट्रल विस्टा)

(c) राष्ट्रीय रेल संग्रहालय

(d) तीन मूर्ति भवन (प्रधानमंत्री संग्रहालय)

Ans- b 

Q. हाल ही में परमेश्वरन अय्यर ने किस संस्था के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया ? /Recently Parameswaran lyer took over as the new Chief Executive Officer of which organization?

(a) राष्ट्रीय विकास परिषद 

(b) भारतीय स्टेट बैंक 

(c) नीति आयोग

(d) नाबार्ड

Ans- c 

Q. हाल ही में विंबलडन टेनिस प्रतियोगिता 2022 का पुरुष एकल खिताब किसने जीता ? 

(a) रोजर फेडरर

(b) राफेल नडाल

(c) डेनियल मेदवेदेव 

(d) नोवाक जोकोविच

Ans- d 

Q.कौन सा राज्य 27 सितंबर से 10 अक्टूबर 2022 के बीच 36वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा ?/ Which state will host the 36th National Games from 27th September to 10th October 2022? 

(a) पंजाब

(b) गुजरात

(c) हरियाणा

(d) केरल

Ans- b 

Q. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की पूर्व मुख्य अर्थशास्त्रियों की दीवार पर अंकित होने वाली पहली महिला और दूसरी भारतीय कौन बन गई ?/Who has become the first woman and second Indian to be inscribed on the ‘Wall of Former Chief Economists of International Monetary Fund (IMF)’?

(a) किरण मजूमदार शॉ 

(b) हेमलता अन्नामलाई

(c) गीता गोपीनाथ 

(d) फाल्गुनी नायर

Ans- c 

Q. पेरियार वन्यजीव अभ्यारण्य किस राज्य में स्थित है?/In which state is the Periyar Wildlife Sanctuary located?

(a) असम

(b) केरल

(c) तमिलनाडु

(d) तेलंगाना

Ans- b 

Q. निम्न में से किस संस्थान के शोधकर्ताओं ने हाल ही में “आर्यभट – 1” नामक एनालॉग चिपसेट का प्रोटोटाइप विकसित किया है ?/ Researchers from which of the following institutes have recently developed a prototype of an analog chipset named “Aryabhatta-1”? 

(a) आईआईएससी, बेंगलुरु 

(b) आईआईटी दिल्ली 

(c) दिल्ली यूनिवर्सिटी 

(d) आईआईटी मद्रास 

Ans- a 

Q.बटेश्वर मेले का आयोजन उत्तरप्रदेश के किस जिले में किया जाता है ?/In which district of Uttar Pradesh is the Bateshwar fair organized?

(a) आगरा

(b) मेरठ

(c) महोबा

(d) सहारनपुर

Ans- a 

Read more:

UPSSSC PET 2022 GK/GS: अगले माह होने वाली उत्तर प्रदेश का आरंभिक अहर्ता परीक्षा में बेहतर Score करना चाहते हैं तो, GK/GS के इन सवालों को एक बार जरुर पढ़ें

UPSSSC PET EXAM 2022: उत्तर प्रदेश PET परीक्षा के आयोजन का समय नजदीक, परीक्षा में पूछे जाएंगे जनरल  अवेयरनेस से 5 अंकों के सवाल, अभी पढ़े

इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में GA से जुड़े कुछ (General Awareness Top MCQ for UPSSSC PET 2022) सम्भावित सवालों का अध्ययन किया है परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Leave a Comment