UP PET Exam 2022 GK/GS Practice Question: प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित होने जा रही है इसका आयोजन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है प्रदेश के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु पेट परीक्षा क्वालीफाई होना बेहद आवश्यक है इस वर्ष परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है यदि बात की है पिछले वर्ष की तो यह संख्या लगभग 20 लाख के आस-पास थी जो कि इस वर्ष बढ़कर 37 लाख से अधिक हो चुकी है यहां प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ सवालों को आपके लिए लेकर आए हैं, जिन्हें आप को एक नजर जरूर पढ़ना चाहिए.
PET परीक्षा में अपने परिणाम को बेहतर बनाने के लिए इन सवालों का अभ्यास जरूर करें—UP PET exam 2022 GK/GS practice question And answer
1. निम्नलिखित में से किस देश से भूमध्य रेखा गुजरती है / Through which of the following countries does the equator pass ?
(A) युगांडा / Uganda
(B) इंडोनेशिया / Indonesia
(C) मोरक्को / Morocco
(D) भारत / India
(E) A और B दोनों / Both A and B
Ans- E
2. पद्म श्री पुरस्कार किस वर्ष दिए गए थे / In which year were the Padma Shri award given?
(A) 1954
(B)1969
(C) 1991
(D) 1961
Ans- 2
3. चोल शासकों की भाषा क्या थी / What was the language of the Chola rulers?
(A) तमिल / Tamil
(B) मलयालम / Malayalam
(C) कन्नड़ / Kannada
(D) तेलुगू / Telug
Ans- A
4. केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक भारत में कब तक 5जी सेवाएं लांच कर दी जाएगी / According to Union Communications Minister Ashwini Vaishnav, when will 5G services be launched in India?
(A) अप्रैल 2024 / April 2024
(B) मार्च 2025 / March 2025
(C) दिसंबर 2022 / December 2022
(D) मार्च 2023 / March 2023
Ans- D
5. Which continent does the Murray Darling River flow?
मरे डार्लिंग नदी किस महाद्वीप में बहती है?
(A) Australia ऑस्ट्रेलिया
(B) Africa अफ्रीका
(C) Asia एशिया
(D) South America दक्षिण अमेरिका
Ans- A
6. What is the currency of South Korea?
दक्षिण कोरिया की मुद्रा क्या है?
(A) Ringgit रिंगित
(B) Won वॉन
(C) Togrog टोग्रोग
(D) Kyat क्यात
Ans- B
7. Who was the first woman lieutenant general of the Indian Army?
भारतीय सेना की पहली महिला लेफ्टिनेंट जनरल कौन थी?
(A) Anandi Gopal Joshi आनंदी गोपाल जोशी
(B) Sarla Thakral सरला ठकराल
(C) Rani Rampal रानी रामपाल
(D) Punita Arora पुनीता अरोड़ा
Ans- D
8. Which is the largest national park in India?
भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है?
(A) Jim Corbett जिम कॉर्बेट
(B) Mahavir Harina Vanasthali महावीर हरिना वनस्थली
(C) Hemis हेमिस
(D) Mathikettan Shola मधिकेतन शोला
Ans- C
9. What is the capital of colombia?
कोलम्बिया की राजधानी क्या है?
(A) Kingston किंग्स्टन
(B) Baghdad बगदाद
(C) Bogota बोगोटा
(D) Minsk मिन्स्क
Ans- C
10. In which country is the headquarters of UNCTAD located?
अंकटाड का मुख्यालय किस देश में स्थित है?
(A) Switzerland /स्विट्जरलैंड
(B) France /फ्रांस
(C) Germany/ जर्मनी
(D) Kenya/ केन्या
Ans- A
11. Where is the Indian Veterinary Research Institute located / भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
(A) Rajahmundry / राजमुंदरी
(B) Dehradun / देहरादून
(C) Cuttack / कटक
(D) Izzatnagar / इज्जतनगर
Ans- D
12. Which of the following players is related to badminton?
निम्नलिखित में से कौन सा खिलाड़ी बैडमिंटन से संबंधित है?
(A) Parupalli Kashyap/ पारुपल्ली कश्यप
(B) Saurav Ghosal/ सौरव घोषाल
(C) Syed Kirmani /सैयद किरमानी
(D) Mihir Sen/ मिहिर सेन
Ans- A
13. When did the British government appoint the Sadler Commission to Improve education / शिक्षा में सुधार हेतु ब्रिटिश सरकार ने सैडलर आयोग कब नियुक्त किया?
(A) 1911
(B) 1917
(C) 1920
(D) 1922
Ans- B
14. Who is Pandit Bhim Sen Joshi / पण्डित भीम सेन जोशी हैं ?
(A) flute player / बांसुरी वादक
(B) Hindustani singer / हिंदुस्तानी गायक
(C) Sitar player / सितार वादक
(D) Odissi dancer / ओडिसी नर्तक
Ans- B
15. Who was the first railway minister of the independent india?
स्वतंत्र भारत के पहले रेल मंत्री कौन थे?
(A) John Mathai/ जॉन मथाई
(B) BR Ambedkar/ बीआर अंबेडकर ”
(C) Babu Jagjivan Ram/ बाबू जगजीवन राम
(D) Rajendra Prasad/ राजेंद्र प्रसाद
Ans- A
Read more:
UPSSSC PET GK/GS: PET परीक्षा देने जा रहे हैं तो GK/GS के इन सवालों से करें, परीक्षा की अंतिम तैयारी