Mock Test on GK for UPSSSC PET Exam: उत्तर प्रदेश में होने वाली पैड परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के पास अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में केवल 15 दिन का समय शेष है जिसका लाभ लेते हुए एक रणनीति के तहत अभ्यर्थियों को अपनी रिवीजन पर फोकस करना बेहद जरूरी है इसी संदर्भ में हम आज के आर्टिकल में सामान्य ज्ञान (GK) के ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो सेट परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है, जिनके पूछे जाने की संभावना अधिक है इसलिए एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व इन्हें एक बार जरूर पढ़ लेवे.
जीके के बेहद जरूरी सवाल जो प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाएंगे—mock test on GK for UPSSSC PET exam 2022
1. हण्टर आयोग का गठन किस लिए हुआ था?
(A) सांविधानिक सुधारों के लिए
(B) भारतीय प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए
(C) जालियाँवाला बाग हत्याकाण्ड की जाँच के लिए
(D) मोपला विद्रोह की जाँच करने के लिए
Ans- C
2. 1857 की क्रान्ति को किससे जोड़ा जाता है?
(A) कमल एवं चपाती
(B) कमल एवं गेंदा
(C) कमल एवं गुलाब
(D) चपाती एवं तलवार
Ans- A
3. वायसराय इर्विन द्वारा, गाँधी जी द्वारा प्रस्तुत, 11 सूत्री माँग-पत्र पर कोई विचार न करने की स्थिति में ‘नमक सत्याग्रह’ की शुरूआत हुई?
(A) 12 मार्च, 1930
(B) 6 अप्रैल, 1930
(C) 15 मार्च, 1930
(D) 10 अप्रैल, 1930
Ans- A
4. भारत के किस राज्य की सीमा नेपाल से मिलती है?
(A) अरुणाचल प्रदेश की
(B) पंजाब की
(C) मणिपुर की
(D) सिक्किम की
Ans- D
5. अरावली और विंध्याचल के बीच कौन पठार अवस्थित है?
(A) कर्नाटक
(B) छोटानागपुर
(C) मालवा
(D) बघेलखंड
Ans- C
6. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही है ?
वन्य जीव विहार राज्य
(A) बांदीपुर तमिलनाडु
(B) मानस उत्तर प्रदेश
(C) रणथंभौर राजस्थान
(D) सिमलीपाल बिहार
Ans- C
7. भारत के किस राज्य में शहरी जनसंख्या की प्रतिशतता सबसे अधिक है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) पश्चिम बंगाल
(D) महाराष्ट्र
Ans- D
8. दक्षिण-पश्चिम मानसून से किस क्षेत्र में वर्षा नहीं होती हैं?
(A) लद्दाख
(B) तमिलनाडु का पूर्वी तट
(C) लाहोल एवं स्पीति (हिमाचल प्रदेश)
(D) उत्तर भारत का मैदान
Ans- B
9. मिशन इन्द्रधनुष योजना संबंधित है –
(A) तिलहन उत्पादन से
(B) टीकाकरण से
(C) दलहन उत्पादन से
(D) कृत्रिम सिंचाई विकसित करने से
Ans- B
10. दूसरी पंचवर्षीय योजना की रूपरेखा किसने तैयार की थी?
(A) बी०एन० गाडगिल
(B) बी०के०आर०बी० राव
(C) पी०सी० महालनोबिस
(D) सी०एन०वकील
Ans- C
11. सांसद स्थानीय विकास निधि योजना आरंभ की गई।
(A) 1991 में
(B) 1993 में
(C) 1996 में
(D) 1998 में
Ans- B
12. राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान स्थापित है –
(A) करनाल में
(B) हिसार में
(C) आनंद में
(D) जयपुर में
Ans- A
13. मूल संविधान में किसका उल्लेख नहीं था?
(A) मंत्रिपरिषद्
(B) मंत्रिमंडल
(C) प्रधानमंत्री
(D) संसद भारत के
Ans- B
14. निम्न में से कौन संविधान का संघीय लक्षण नहीं है?
(A) केन्द्र एवं राज्यों के मध्य शक्ति का विभाजन
(B) राज्यपाल पद
(C) स्वतंत्र न्यायपालिका
(D) संघ एवं राज्य में अलग-अलग चुनी गयी सरकार
Ans- B
15. रिजर्व बैंक के गवर्नर के अनुसार, निम्नलिखित कारकों में से कौन रुपये के विनिमय मूल्य को निर्धारित करते हैं?
1. उच्च मुद्रास्फीति दर
2. उच्च राजकोषीय घाटा
3. ऊंची कच्चे तेल की कीमत
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए ।
(A) उपर्युक्त तीनों कारक
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 3
(D) केवल 1
Ans- A
Read more: