Site icon ExamBaaz

UPTET 2021 EVS Final Revision Series: पर्यावरण के इन प्रश्नों से करें परीक्षा की पक्की तैयारी!

UPTET Exam 2021 (EVS Practice Set): उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की नई तिथि जारी कर दी गई है। परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया जाएगा। पेपर लीक के कारण 28 नवंबर को यूपीटीईटी परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। सरकार के द्वारा 1 महीने के अंदर परीक्षा कराने की बात कही गई थी।  इसी को देखते हुए अब परीक्षा की नई तिथि जारी हो चुकी है, इस परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। जिसमें लगभग 21 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी हिस्सा लेने वाले हैं। यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल मे दिए गए प्रश्नों का अध्ययन आपको अवश्य करना चाहिए। हमारे द्वारा रोजाना यूपी टेट परीक्षा के लिए प्रैक्टिस टेस्ट उपलब्ध कराए जा रहे हैं, परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को इन सवालों को अवश्य पढ़ लेना चाहिए।

TET परीक्षाओ मे पूछे जा चुके है पर्यावरण के ये सवाल: UPTET Exam 2021 EVS Practice Set

Q1. गोरे क्या है?

(a) नदी

(b) पहाडी

(c) दो अक्षांश के बीच का स्थान

(d) दो देशांतर के बीच का स्थान

Ans:- (d)

Q2.निम्न में से कौन सा पर्वत वलित पर्वत का उदाहरण नहीं है?

(a) विंध्याचल पर्वत

(b) यूराल पर्वत

(c) हिमालय पर्वत

(d) एटलस पर्वत

Ans:- (a)

Q3.बन्नी घास स्थल किस क्षेत्र में पाया जाता है?

(a) पश्चिमी घाट

(b) उत्तराखण्ड

(c) जम्मू कश्मीर

(d) कच्छ का रण

Ans:- (d)

Q4.ओजोन परत संरक्षण के लिए विश्व का पहला सम्मेलन कौन सा है?

(a) वियना सम्मेलन

(b) पृथ्वी सम्मेलन

(c) स्टाक होम सम्मेलन

(d) मांट्रियल प्रोटोकॉल

Ans:- (a)

Q5. वायुमंडल का प्रमुख स्तर जो पृथ्वी तल के नजदीक है?

(a) समताप मंडल

(b) क्षोभ मण्डल

(c) मध्यमण्डल

(d) आयनमंडल

Ans:- (a)

Q6.सूर्य से निकटतम ग्रह कौन है ?

(a) बुध

(b) बृहस्पति

(c) शुक्र

(d) मंगल

Ans:- (a)

Q7.निम्न में से कौन सर्वाधिक उत्पादक पारिस्थितिक तंत्र है?

(a) टुण्ड्रा

(b) उष्णकटिबंधीय वर्षा वन

(c) सवाना

(d) मरूस्थल

Ans:- (b)

Q8.निम्नलिखित में से कौन सा वृक्ष जैविक कीटनाशक का उत्पादक है?

(a) नीम

(b) देवदार

(c) चीड़

(d) ओक

Ans:- (a)

Q9. निम्नलिखित में से कौन द्वितीय श्रेणी का उपभोक्ता है?

(a) हाथी

(b) शेर

(c) बकरी

(d) सॉप

Ans:- (b)

Q10. मानसूनी वन पाए जाते हैं जहां वर्षा होती है?

(a) 50 -150 सेमी

(b) 150-200 सेमी

(c) 70-200 सेमी

(d) 70 -100 सेमी

Ans:- (c)

ये भी पढ़…

CTET/UPTET 2021 CDP Last Minute Revision: परीक्षा में पूछे जा सकते हैं बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के यह सवाल,अभी पढ़ें

Bruner Theory of Cognitive Development: परीक्षा में पूछे जा रहे हैं यहां से अधिक सवाल, अभी पढ़े

यहा हमने UPTET परीक्षा के लिए UPTET EVS Practice Set का अभ्यास किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version