CTET 2021 Bruner Theory of Cognitive Development: सीटेट परीक्षा में पूछे जा रहे हैं यहां से अधिक सवाल, अभी पढ़े

Spread the love

CTET 2021 (MCQ on Bruner Theory): सीबीएसई द्वारा सीटेट की परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर से शुरू हो चुका है, यह परीक्षाएं ऑनलाइन 2 शिफ्ट में 13 जनवरी 2022 तक चलेंगी, यदि आप इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

हाल ही में आयोजित की गई परीक्षा की शिफ़्टों में Theory पर Based सवाल पूछे जा रहे हैं, यदि आपकी परीक्षा भी आगामी शिफ़्टों में होनी है तो जेरोम ब्रूनर के संज्ञानात्मक विकास (MCQ on Bruner Theory) के सिद्धांत पर आधारित नीचे दिए गए इन सवालों को आप को एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए।

जेरोम ब्रूनर संज्ञानात्मक सिद्धांत पर आधारित संभावित प्रश्न — Bruner Theory Based MCQ for CTET 2021

Q.1 संज्ञानात्मक विकास का सिद्धांत किस विद्वान ने नहीं दिया है ?

a) जीन पियाजे

b) वाइगोत्सकी

c) ब्रूनर

d) पावलव

Ans- (d)

Q.2 जब कोई बच्चा अपनी समस्या का समाधान स्वयं करने लगता है तो उसमें कौन से गुण विकसित हो जाते हैं ?

a) समस्या समाधान का

b) वैज्ञानिक अन्वेषण का

c) व्यवहारवाद का

d) इनमें से कोई नहीं

Ans- (b)

Q.3 यह किन का कथन है” बच्चा एक नग्न बंदर की तरह अपितु संस्कृति युक्त मानव की तरह है

a) ब्रूनर

b) पियाजे

c) स्किनर

d) वाइगोत्सकी

Ans- (d)

Q.4 अमूर्त चिंतन ब्रूनर के अधिगम के किस अवस्था में पाए जाते हैं ?

a) क्रियात्मक अवस्था

b) प्रतिबिंबात्मक अवस्था

c) संकेतात्मक अवस्था

d) इनमें से कोई नहीं

Ans- (c)

Q.5 जेरोम ब्रूनर कहां के मनोवैज्ञानिक थे ?

a) इटली

b) अमेरिका

c) कनाडा

d) रूस

Ans- (b)

Q.6 निम्नलिखित में से कौन-सी संज्ञानात्मक प्रक्रिया है ?

a) खेलना

b) प्रतिवर्ती क्रियाएं

c) चिंतन

d) दौडना

Ans- (c)

Q.7 बच्चों में बौद्धिक विकास के तीन विशिष्ट अवस्थाओं की पहचान किसके द्वारा की गई है ?

a) पियाजे

b) कोहलवर्ग

c) स्किनर

d) ब्रूनर

Ans- (d)

Q.8 निर्मित वाद के संदर्भ में कौन सा कथन सही नहीं है?

a) नवीन ज्ञान का सृजन पूर्व ज्ञान के आधार पर होता है

b) अधिगमकर्ता ज्ञान का सृजन कर सकता है

c) ज्ञान का संचरण आवश्यक रूप से शिक्षक द्वारा किया जाता है

d) अधिगमकर्ता स्वयं के अधिगम के लिए सक्रिय एवं उत्तरदायी होता है

Ans- (c)

Q.9 निम्न में से अधिगम के संज्ञानात्मक अनुक्षेत्र से संबंधित क्रिया है

a) कल्पना करना

b) स्पर्श करना

c) अनुभूति करना

d) क्रोधित होना

Ans- (a)

Q.10 जेरोम ब्रूनर द्वारा दिए गए अधिगम के तीन अवस्थाओं में से प्रतिबिंब आत्मक अवस्था की समय अवधि कितनी बताई गई है ?

a) 0 से 3 वर्ष तक

b) 3 से 12 वर्ष तक

c) 12 से 18 वर्ष तक

d) 18 से ऊपर

Ans- ( b)

Q.11 जेरोम ब्रूनर की संरचनात्मक सिद्धांत के अन्य नाम क्या है ?

a)अन्वेषण सिद्धांत

b) क्षेत्रसिद्धांत

c) विश्लेषण सिद्धांत

d)इनमें से कोई नहीं

Ans- (a)

Q.12 स्कैफोल्डिंग का जनक किसे माना जाता है ?

a) पियाजे

b) ब्रूनर

c) वाईगोत्सकी

d) स्किनर

Ans- (b)

Q.13 अधिगम के संप्रत्य निर्माण एवं समस्या समाधान जैसे घटक प्रतिपादित किसके द्वारा किए गए हैं ?

a) व्यवहारवादी

b) संज्ञानात्मक वादी

c) फैकेल्टी मनोवैज्ञानिक

d) प्रतीक वादी

Ans- (b)

Q.14 संज्ञानात्मक विकास की निम्नलिखित अवस्था में से कौन सी अवस्था का वर्णन ब्रूनर द्वारा नहीं किया गया है ?

a) अधिनियम

b) प्रतिभा परकता

c) पराधीनता

d) सांकेतिकता

Ans- (c)

Q.15 संप्रत्यय लब्धि प्रतिमान किसने प्रतिपादित किया है ?

a) जेरोम ब्रूनर

b) हिल्डा रावत

c) प्याजे

d) कोहलर

Ans- (a)

ये भी पढ़ें…

CTET 2021: Teaching Learning Material Notes शिक्षण अधिगम सहायक (Teaching Aids) सामग्री नोट्स हिन्दी में

CTET 2021: NCERT Based EVS- परीक्षा में पूछे जाएँगे ‘पर्यावरण अध्ययन’ के ये सवाल, इन्हें जरूर पढ़ लें

यहा हमने CTET परीक्षा के लिए MCQ on Bruner Theory का अध्ययन किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

1 thought on “CTET 2021 Bruner Theory of Cognitive Development: सीटेट परीक्षा में पूछे जा रहे हैं यहां से अधिक सवाल, अभी पढ़े”

Leave a Comment