CTET/UPTET 2021 CDP Last Minute Revision: परीक्षा में पूछे जा सकते हैं बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के यह सवाल,अभी पढ़ें

Spread the love

CTET/UPTET 2021(Child Development and Pedagogy Questions): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित सीटेट की परीक्षा 16 दिसंबर से शुरू हो चुकी हैं, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं यह परीक्षा 13 जनवरी 2022 तक चलेंगी, जबकि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा तारीख भी जारी कर दी गई है यह परीक्षा 23 जनवरी को आयोजित की जाएगी 28 नवंबर को आयोजित होने वाली इस परीक्षा को पेपर लीक के चलते स्थगित कर दिया गया था, जिसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उम्मीदवारों को निष्पक्ष जांच के साथ 1 महीने के अंदर से परीक्षा आयोजित कराने की बात कही थी।

यदि आप भी इन परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे हैं इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है, हम CTET/UPTET परीक्षा के लिए रोजाना प्रैक्टिस क्वेश्चन और मॉक टेस्ट लाते रहते हैं, इसी श्रंखला में आज हम आपके लिए “बाल विकास शिक्षा शास्त्र” के कुछ महत्वपूर्ण (Child Development and Pedagogy Questions) सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आप को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए।

आपको बता दें कि: UPTET परीक्षा पहली शिफ्ट में सुबह 10:00 से 12:30 के बीच प्राथमिक स्तर के लिए तथा दूसरे सप्ताह में दोपहर 2:30 से 5:00 के बीच उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी ।

यह है बाल विकास शिक्षा शास्त्र के 15 महत्वपूर्ण सवाल—Child Development and Pedagogy Practice Questions for CTET and UPTET 2021 Paper 1 & 2

Q.1 मन का मानचित्रण संबंधित है –

a) बोध (समझ) बढाने की तकनीक से

b) साहसिक कार्यों की क्रिया योजना से

c) क्रियाशीलता पर अनुसंधान से

d) मन का चित्र बनाने से

Ans – (c)

Q.2 आपकी कक्षा के कुछ छात्र अति मेधावी भी हैं आप ने किस तरह पढ़ाएंगे ?

a) जब वे चाहे

b)कक्षा के साथ

c) समृद्धिकरण कार्यक्रमों के द्वारा

d) उच्च कक्षा के साथ

Ans – (c)

Q.3 एक बालक की संज्ञानात्मक शक्तियां जैसे कल्पना शक्ति , बुद्धि, निर्णय लेने की क्षमता आदि का संबंध बालक के

a) सर्वागीण विकास से

b) शारीरिक विकास से

c) सामाजिक विकास से

d) मानसिक विकास से

Ans – (d)

Q.4 निम्नलिखित में से कौन सी समस्या समाधान की वैज्ञानिक पद्धति का पहला चरण है ?

a) प्राक्कल्पना का निर्माण करना

b) समस्या के प्रति जागरूकता

c) प्रासंगिक जानकारी को एकत्र करना

d) प्राक्कल्पना का परीक्षण करना

Ans – (b)

Q.5 प्रतिभाशाली …… शिक्षार्थी है –

a) बर्हिमुखी

b) अपसारी चिन्तक

c) बहुत परिश्रमी

d) अभिसारी चिंतक

Ans – (b)

Q.6 प्रयास व त्रुटि में सबसे महत्वपूर्ण क्या है ?

a) वाद-विवाद

b) प्रेरणा

c) लक्ष्य

d) अभ्यास

Ans – (d)

Q.7 स्टेनले हॉलके अनुसार अधिक तनाव और तूफान की अवस्था है –

a) बाल्यावस्था

b) प्रौढावस्था

c) किशोरावस्था

d) शैशवकाल

Ans – (c)

Q.8 निम्नलिखित में से कौन सी एक बालक थी मनो गत्यात्मक गतिविधि नहीं होती है ?

a) खेलना

b) लिखना

c) गेंद फेकना

d) सोचना

Ans – (d)

Q.9 इस अवस्था को मिथ्या परिपक्वता का समय भी कहा जाता है –

a) शैशवावस्था

b) प्रौढ़ावस्था

c) बाल्यावस्था

d) किशोरावस्था

Ans – (c)

Q.10 चरित्र का विकास होता है ?

a)  नैतिकता द्वारा

b) बल एवं व्यवहार द्वारा

c) इच्छाशक्ति द्वारा

d) उपरोक्त सभी के द्वारा

Ans – (d)

Q.11 किशोर मनोविज्ञान का पिता किसे कहा जाता है ?

a) हरलोक

b) स्टेनले हॉल

c) जे.एस रॉस

d) थार्नडाइक

Ans – (b)

Q.12 प्रकृति पोषण विवाद निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?

a) वातावरण एवं पालन पोषण

b)  व्यवहार एवं वातावरण

c) वातावरण एवं जीव विज्ञान

d)  अनुवांशिकी एवं वातावरण

Ans – (d)

Q.13 कट्टरपंथी व्यवहारवादी के रूप में वर्णित किसे कहा जाता है?

a)  स्किनर

b)  बंडूरा

c) वाटसन

d)  वाइगोत्सकी

Ans – (a)

Q.14 विश्लेषणात्मक  मनोविज्ञान के साथ जुड़ा हुआ है?

a) युंग

b) अब्राहम मस्लो

c) एडलर

d) एरिक्सन

Ans – (a)

Q.15 कोहलबर्ग के नैतिक विकास के सिद्धांत में निम्नलिखित में से कौन-सा एक स्तर नहीं है?

a) पूर्व पारंपरिक

b) पारंपरिक

c) संवेदी गामक

d) पश्च-पारंपरिक

Ans – (c)

ये भी पढ़ें…

CTET 2021: Teaching Learning Material Notes शिक्षण अधिगम सहायक (Teaching Aids) सामग्री नोट्स हिन्दी में

CTET 2021: NCERT Based EVS- परीक्षा में पूछे जाएँगे ‘पर्यावरण अध्ययन’ के ये सवाल, इन्हें जरूर पढ़ लें

यहा हमने CTET परीक्षा के लिए Child Development and Pedagogy Questions का अध्ययन किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment