Site icon ExamBaaz

UPTET 2021 EVS ‘Sources of Energy’ MCQ: पर्यावरण अध्ययन में पूछे जा सकते हैं ‘ऊर्जा के स्रोत’ से जुड़े यह महत्वपूर्ण सवाल, अभी पढ़े

UPTET 2021 Source of Energy Based MCQ: उत्तर प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनने के लिए UPTET परीक्षा पास करना अनिवार्य है, यूपीटीईटी 2021 का आयोजन अब 23 जनवरी 2022 को किया जाएगा, जिसे 28 नवंबर 2021 को पेपर लीक होने की वजह से स्थगित कर दिया गया थ इस परीक्षा में लगभग 21 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है, परीक्षा में अब कुछ ही दिन का समय शेष बचा है ऐसे में उम्मीदवारों के लिए आवश्यक है कि वे रिवीजन पर अधिक फोकस करें, बता दें कि यूपीटीईटी 2021 के एडमिट कार्ड जनवरी के दूसरे हफ्ते तक जारी किए जाने की संभावना है, सभी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

यूपीटीईटी परीक्षा के आयोजन का समय नजदीक आता जा रहा है, ऐसे में परीक्षार्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि वह नए टॉपिक्स को ना पढ़ते हुए पुराने टॉपिक का ही रिवीजन करें साथ ही प्रैक्टिस सेट का भी अभ्यास करें, जिससे की परीक्षा में अच्छे अंक हासिल किया जा सके, इस लेख में हम आपके लिए ‘पर्यावरण अध्ययन’ के अंतर्गत पूछे जाने वाले  ऊर्जा के प्रमुख स्रोत से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अतः परीक्षा में शामिल होने से पूर्व आपको एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए।

ये भी पढ़ें- UPTET 2021 EVS Score Booster Question: ‘वायुमंडल तथा पर्यावरण प्रदुषण’ पर आधारित EVS के 15 संभावित सवाल, अभी पढ़े

परीक्षा पैटर्न पर आधारित ‘पर्यावरण अध्ययन’ (ऊर्जा के स्रोत) के महत्वपूर्ण सवाल—EVS Source of Energy Based MCQ for Upcoming UPTET exam 2021

Q1. तप्त भूजल से किस प्रकार की ऊर्जा प्राप्त होती है?

(a) सौर ऊर्जा 

(b) जल विद्युत ऊर्जा

(c) नाभिकीय ऊर्जा

(d) भूतापीय ऊर्जा

Ans:- (d)

Q2. LPG के संदर्भ में क्या सत्य नही है?

(a) यह मीथेन उत्सर्जन करने वाला है

(b) यह नीली ज्वाला से जलने वाला है

(c) यह एक स्वच्छ ईंधन है

(d) यह उच्च उष्मीय मान का है

Ans:- (a)

Q3.निम्न में से कौन ऊर्जा का ‘अक्षय’ संसाधन नहीं है?

(a) पेट्रोलियम

(b) जल

(c) वायु

(d) सूर्य

Ans:- (a)

Q4. ‘भूतापीय ऊर्जा’ किस प्रकार का संसाधन है?

(a) अपारम्पारिक , अनवीनीकृत

(b) पारम्पारिक , नवीनीकृत

(c) अपारम्परिक , नवीनीकृत

(d) पारम्पारिक , अनवीनीकृत

Ans:- (c)

Q5. निम्नलिखित में से कौन सी नवीकरणीय ऊर्जा का स्त्रोत नही है?

(a) जल विधुत

(b) जीवाश्म ईंधन

(c) पवन ऊर्जा

(d) सौर ऊर्जा

Ans:- (b)

Q6. दुर्गा एक गांव में रहती है और लकड़ी या गोबर के उपले का ईंधन इस्तेमाल करते हुए चुल्हे पर खाना पकाती है पिछले 3 महीनों से उसे तेज खांसी आ रही है इसका कारण हो सकता है?

 (a) ईंधन के जलने से उत्पादित कार्बन मोनोऑक्साइड , जो उसकी श्वसन नली में जमा हो गई होगी

(b) जलते हुए ईंधन के धुएँ से उसे एलर्जी हो गई होगी।

(c) उसकी झोपड़ी के अंदर और बाहर प्रदूषण तथा वृद्धावस्था ।

(d) जलते हुए ईंधन से उत्पादित काला धुआँ , जो उसकी श्वसन नली में जमा हो गया होगा।

Ans:- (d)

Q7.नदी के बांधों से उत्पन्न जल विद्युत के लिए निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?

(a) बांध टिकाऊ विकास को प्रोत्साहित करते हैं

(b) यह पानी या हवा को प्रदूषित नहीं करता है ।

(c) जल विद्युत सुविधाओं से बड़े पर्यावरणीय प्रभाव हो सकते हैं ।

(d) बांध स्वदेशी लोगों को अपनी नदी की जीवन रेखाओ से अलग करते हैं।

Ans:- (d)

Q8. चेर्नोबिल दुर्घटना किससे सम्बन्धित है?

(a) भूकम्प

(b) अम्लीय वर्षा

(c) नाभिकीय दुर्घटना 

(d) भूस्खलन

Ans:- (c)

Q9. यूफॉर्बिएसी फैमिली की कौन सी फसल बायोडीजल उत्पन्न करने के लिए जानी जाती है?

(a) सर्पगंधा

(b) कैडलनट ट्री

(c) कॉपर लीफ

(d) जेट्रोफा

Ans:- (d)

Q10. CNG का ईधन के रूप में किसमे इस्तेमाल होता है?

(a) वाहनों में

(b) उद्योगों में

(c) खाना बनाने में

(d) वाहनों एंव उद्योगों में

Ans:- (a)

ये भी पढ़ें-

UPTET 2021 Child Psychology Last Minute Revision Questions: यूपीटीईटी परीक्षा के अंतिम समय में ‘बाल मनोविज्ञान’ के 15 संभावित सवालों से करें, पक्की तैयारी

UPTET 2021 Sanskrit Grammar MCQ: यूपीटीईटी परीक्षा में पूछे जाते हैं ‘संस्कृत व्याकरण’ के कुछ ऐसे सवाल, क्या आप जानते हैं इनके जवाब

यहा हमने UPTET परीक्षा के लिए UPTET Source of Energy Based MCQ का अभ्यास किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version