Site icon ExamBaaz

UPTET 2021 PAPER 1 Syllabus : यहाँ देखें पेपर 1 का नया परीक्षा पेटर्न

UPTET 2021 Syllabus in hindi english

Complete syllabus of UPTET Exam 2021 (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test)

UPTET 2021 PAPER 1 Syllabus: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (UPTET) का आयोजन 28 नवम्बर से किया जाएगा। इस परीक्षा मे आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारो के पास परीक्षा की तैयारी के लिए कम समय बचा है ऐसे मे परीक्षा मे सफलता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को सिर्फ UPTET के नए परीक्षा पेटर्न ( UPTET Syllabus) के आधार पर ही तैयारी करनी चाहिए, सिलैबस से बाहर के टोपिक्स पढ़ने मे अपना समय जाया नहीं करना चाहिए।

इस आर्टिकल मे हम UPTET Paper 1 syllabus विस्तार के साथ शेअर कर रहे है ताकि आपका कोई भी टॉपिक न छूटे। जैसा कि आप जानते है UPTET परीक्षा मे दो पेपर लिए जाएंगे। दोनों पेपर मे 150 प्रश्न पूछे होंगे जिन्हे उम्मीदवार प्रत्येक पेपर के लिए 2 घंटे 30 मिनट समय दिया जाएगा। परीक्षा मे कोई भी नकारात्मक अंकन नहीं होगा तो उम्मीदवार को सभी प्रश्नो को हल करने की सलाह दी जाती है।

आपको बता दें कि UPTET परीक्षा 28 नवंबर 2021 से दो शिफ़्टों मे आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट मे प्राइमरी लेवल की परीक्षाए सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित होगी जबकि दूसरी मे अपर प्राइमरी लेवल की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से 5 बजे तक होगी। रिजल्ट 28 दिसम्बर हो जारी किया जाएगा।

UPTET 2021 PAPER 1 Exam Pattern

यूपीटीईटी पेपर 1 मे पाँच विषय शामिल है प्रत्येक विषय से 30 प्रश्न 30 अंको के पूछे जाएंगे। नीचे टेबल मे paper 1 के परीक्षा पेटर्न दिया गया है।

Sections Number of Questions Total Marks Duration
Child Development and Methodology and Pedagogy 30 30 2 hour 30 minutes
Language 1 (Hindi) 30 30
2nd Language (Anyone from English, Urdu & Sanskrit) 30 30
Mathematics 30 30
Environmental Studies 30 30
Total 150 150

UPTET 2021 paper 1 Complete Syllabus 2021-यूपीटीईटी पेपर 1 विस्तृत सिलैबस

Child Development and Pedagogy – बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र

Language-I (Hindi) (compulsory)

Hindi Pedagogy:

Language-II (English/Urdu/Sanskrit)

Mathematics (गणित)

Maths Pedagogy:

Environmental Studies (पर्यावरण अध्ययन)

EVS Pedagogy:

ये भी पढ़ें: UPTET Notification 2021 यूपीटीईटी Official Notificaction इस यहा से करे डाउनलोड

आज के इस आर्टिकल मे, हमने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (UPTET) के पेपर-1 का विस्तृत सिलैबस शेअर किया है। UPTET समेत सभी शिक्षक भर्ती परीक्षाओ की नवीनतम अपडेट एंव नोट्स प्राप्त करने केलिए आप हमारी website को bookmark कर लें साथ ही आप हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने join link नीचे दी गई है-

Exit mobile version