Site icon ExamBaaz

UPTET 2021 हिंदी व्याकरण Practice Set: परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न!

UPTET Exam 2021: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया जाएगा।  बोर्ड द्वारा परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं।  सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए यह परीक्षा बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है, क्योंकि इस परीक्षा में 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होने जा रहे हैं। यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं तो आपको इसमें अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करना होगा।

UPTET पेपर 1 तथा पेपर 2 में हिंदी भाषा एक ऐसा विषय है जहां से बहुत आसानी से अच्छे अंक हासिल किए जा सकते हैं।  इसीलिए यहां हमने एग्जाम पैटर्न पर आधारित “हिंदी व्याकरण” के संभावित प्रश्न शेयर किए है, जो आपको परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने में कारगर साबित होंगे।

Hindi Grammar Practice Set For UPTET Exam 2021- इन प्रश्नो के माध्यम से करे अपनी परीक्षा की तैयारी

Q1. ‘ग्यारह’ का तत्सम रूप है?

(a) एकम

(b) प्रतिपदा

(c) एकादश

(d) ग्यारह

Ans:- (c)

Q2. निम्नलिखित में से शुद्ध शब्द छाँटिए?

(a) अयुष्मान

(b) आयुशमान्

(c) आयुष्मान

(d) आयुश्मान

Ans:- (c)

Q3. ‘अंगारों पर लोटना’ का मुहावरा क्या होगा?

(a) खतरनाक कार्य करना

(b) दुख सहना

(c) दूसरों को दुखी करना

(d) ईर्ष्या करना

Ans:- (b)

Q4.’हमारे समाज में धन का वह महत्व नहीं है, जितना होना चाहिए ‘ ॥ यह वाक्य है?

(a) सरल वाक्य

(b) संयुक्त वाक्य

(c) मिश्र वाक्य

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)

Q5.भाषा की अभिव्यक्ति के कौन-कौन से रूप हैं?

(a) मौखिक

(b) लिखित

(c) मौखिक और लिखित

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)

Q6.अधोलिखित इस वाक्य में अकर्मक क्रिया है?

(a) चालक गाड़ी चलाता है

(b) मां स्वेटर बुनती है

(c) श्याम हंसता है

(d) रामू खाना खा रहा है

Ans:- (c)

Q7. जो क्रिया अभी हो रही है । उसे कहते हैं?

(a) अपूर्ण वर्तमान

(b) सामान्य वर्तमान

(c) संदिग्ध भूत

(d) संदिग्ध वर्तमान

Ans:- (a)

Q8.निम्नलिखित में से कौन सा शब्द सर्वनाम नहीं है?

(a) कौन

(b) उसने

(c) दसगुना

(d) कोई

Ans:- (c)

Q9.निम्नलिखित वाक्यों में से किसमें प्रेरणार्थक क्रिया का प्रयोग नहीं है ?

(a) पिता उसे पढ़ाते हैं

(b) राम नहीं पढता

(c) वे अध्यापक से पड़वाते हैं

(d) अध्यापक परिश्रम कराते हैं

Ans:- (b)

Q10. ‘युद्ध देखकर अशोक का कठोर हृदय मोम जैसा पिघल गया’ वाक्य में विशेष्य है?

(a) कठोर

(b) अशोक

(c) हद्रय

(d) मोम

Ans:- (c)

Q11.अपने मरे बिना स्वर्ग नहीं दिखता – का अर्थ होगा –

(a) स्वयं ही सब कार्य करना

(b) प्रयत्न किए बिना वास्तविकता सामने नहीं आती

(c) विपत्ति में पडे बिना अच्छा फल नहीं मिलता

(d) स्वयं प्रयत्न करने पर ही काम बनता है

Ans:- (d)

Q12. महाश्वेता किसका पर्यायवाची है?

(a) सीता

(b) सरस्वती

(c) पार्वती

(d) लक्ष्मी

Ans:- (b)

Q13. ‘दासत्व’ किस प्रकार की संज्ञा है?

(a) भाववाचक

(b) जातिवाचक

(c) व्यक्तिवाचक

(d) पदार्थवाचक

Ans:- (a)

Q14.”चरणकमल बंदौ हरिराई” में कौन सा अलंकार है?

(a) दृष्टांत

(b) उपमा

(c) श्लेष

(d) रुपक

Ans:- (d)

Q15.’हरिगीतिका’ छंद में कुल कितनी मात्राएं होती हैं?

(a) 26

(b) 24

(c) 32

(d) 28

Ans:- (d)

ये भी पढ़ें…

UPTET 2021 Hindi Final Revision Series set 1

UPTET Hindi final revision Practice Set 2

सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version