UPTET 2022: (EVS for UPTET Exam) लंबे इंतजार और विवादों में घिरने के बाद आखिरकार, उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) अब रविवार, 23 जनवरी 2022 आयोजित होने जा रही है. UPBEB ने परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां कर ली हैं इस बार परीक्षा में 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे. यदि आप भी यूपी टीईटी परीक्षा देने जा रहे हैं तो यहां दिए गए महत्वपूर्ण सवाल आपको परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने में मदद कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- CTET/UPTET 2021: इंटेलिजेंस थ्योरी पर आधारित सवाल, जो TET परीक्षाओ मे हमेशा पूछे जाते है, अभी पढ़ें
इस आर्टिकल में हम 23 जनवरी को आयोजित होने जा रही यूपी टेट परीक्षा हेतु “पर्यावरण अध्ययन” के अंतर्गत पूछे जाने वाले नदियां, पर्वत एवं पठार से संबंधित प्रश्न उत्तर शेयर कर रहे हैं परीक्षा में इस टॉपिक से अक्सर सवाल पूछ लिए जाते है ऐसे में आपको परीक्षा हाल में जाने से पहले इन सवालों को एक नज़र जरूर पढ़ लेना चाहिए।
UPTET परीक्षा में पूछे जा सकते है ये सवाल- EVS Expected Questions for UPTET Exam 2022
Q1. निम्न में से कौन सी गंगा की सहायक नदी नहीं है?
(a) यमुना
(b) सतलज
(c) रामगंगा
(d) गंडक
Ans:- (b)
Q2.इनमें से किस नदी को दक्षिण भारत की गंगा कहा जाता है?
(a) गंगा
(b) कावेरी
(c) कृष्णा
(d) गोदावरी
Ans:- (d)
Q3.इसमें से कौन सी नदी बंगाल की खाड़ी में अपना जल गिराती है?
(a) ताप्ती
(b) नर्मदा
(c) महानदी
(d) लूनी
Ans:- (c)
Q4.भारत की सबसे ऊंची पर्वत चोटी कौन सी है?
(a) K – 2
(b) कंचनजंगा
(c) माउंट एवरेस्ट
(d) नंदा देवी
Ans:- (a)
Q5.भारत की सबसे पुरानी पर्वतमाला कौन सी है?
(a) सतपुड़ा
(b) हिमालय
(c) अरावली
(d) पश्चिमी घाट
Ans:- (c)
Q6.दक्षिण भारत की सबसे ऊंची चोटी कौन सी है?
(a) खासी
(b) डोडाबेटा
(c) गुरु शिखर
(d) अन्नाइमुडी
Ans:- (d)
Q7.विश्व की सबसे लंबी नदी कौन सी है?
(a) नील
(b) अमेजॉन
(c) यांग सी
(d) मर्रे डार्लिग
Ans:- (a)
Q8.निम्नलिखित में से किसे विश्व की छत कहा जाता है?
(a) किम्बर्ले
(b) पेंटागोनिया
(c) पामीर का पठार
(d) कोलोरेडो का पठार
Ans:- (c)
Q9.विश्व की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील कौन सी है?
(a) वान झील
(b) सुपीरियर सागर
(c) कैस्पियन सागर
(d) विक्टोरिया झील
Ans:- (b)
Q10.दक्षिणी पूर्वी यूरोप शीतोष्ण घास के मैदान को कहा जाता है?
(a) टुन्ड्रा
(b) स्टेपीज
(c) मीडोज
(d) टैगा
Ans:- (b)
Q11.ग्रेट डिवाइडिंग रेंज कहां स्थित है?
(a) अमेरिका
(b) एशिया उत्तरी
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) अंटार्टिका
Ans:- (c)
Q12. वह पठार जो ऑस्ट्रेलिया में स्थित है?
(a) कटांगा
(b) किम्बर्ले
(c) कोलोरेडो
(d) पेटागोनिया
Ans:- (b)
Q13.उत्तर प्रदेश का वह जिला जो बुंदेलखंड के पठार का भाग नहीं है?
(a) झांसी
(b) हमीरपुर
(c) ललितपुर
(d) मिर्जापुर
Ans:- (d)
Q14.वह जिला जहां गंगा नदी उत्तर प्रदेश के राज्य में प्रवेश करती है?
(a) मेरठ
(b) मथुरा
(c) बुलंदशहर
(d) बिजनौर
Ans:- (d)
Q15. मेट्टूर बांध का निर्माण किस नदी पर हुआ?
(a) कावेरी
(b) गंगा
(c) महानदी
(d) सतलज
Ans:- (a)
ये भी पढ़ें…
यहा हमने UPTET परीक्षा के लिए Hindi Language MCQ for UPTET का अभ्यास किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |